बैतूल की दो बेटियों का कबड्डी फ्री नेशनल कैंप के लिए चयन
✓बैतूल की दो बेटियों का कबड्डी फ्री नेशनल कैंप के लिए चयन
✓पहली बार सीनियर कबड्डी के नेशनल कैंप में शामिल होगी सितारा और शिवानी
परिधि न्यूज बैतूल
जबलपुर में 22 से 25 नवंबर 2024 तक मध्यप्रदेश राज्य अंतर जिला सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला कबड्डी संघ बैतूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।जिला कबड्डी संघ के सचिव नितेश राजपूत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जिला कबड्डी संघ बैतूल टीम की खिलाड़ी सितारा कुमरे और शिवानी उईके का चयन फ्री नेशनल कबड्डी कैंप में हुआ है।
यह कैंप दो दिन भोपाल में आयोजित किया जाएगा इसके पश्चात मध्य प्रदेश सीनियर महिला कबड्डी का चयन किया जाएगा, जो मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए हरियाणा के लिए रवाना होगी।इस उपलब्धि पर कबड्डी संघ के मार्गदर्श हेमंत चंद्र दुबे ,रमेश भाटिया ,राधेलाल बनखेड़े, राम नारायण शुक्ला, नीलिमा पीटर , धर्मेंद्र पवार, श्री राम यादव ,सारिक खानऔर तपेश साहू ने बधाइयां प्रेषित की और आगामी प्रतियोगिता की अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की। यह बैतूल के इतिहास में प्रथम अवसर है कि बैतूल की बेटियां सीनियर कबड्डी के नेशनल कैंप में शामिल होगी।