Betul and MP Latest News

नाबालिक की चाकू घोंपकर हत्या, माचना नगर में रात 1 बजे स्कूटी से पहुंचे तीन हमलावर, एक हिरासत में

मृतक लक्ष्य

परिधि न्यूज बैतूल

गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माचना नगर भग्गुढाना में माता मंदिर के चाकूबाजी की घटना में नाबालिग की मौत होंगे। देर रात करीब 1 बजे  17 वर्षीय लक्ष्य उर्फ लक्की पिता गप्पु ओझा, निवासी माचना नगर माता मंदिर के पास खड़ा था, इसी दौरान स्कूटी से तीन युवक पहुंचे और लक्ष्य पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश पर आरोपितों ने नाबालिग के साथ चाकूबाजी की है। वार्डवासियों ने एक आरोपित को पकड़कर जमकर  धुना और पुलिस के हवाले कर दिया।इधर जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया था।

घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी फरार है। वार्डवासियों की पिटाई से अपचारी भी गंभीर घायल हो गया गंज थाना पुलिस ने अपचारी को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया। गंज थाना प्रभारी रविकांत डहरिया भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

मृतक के शव को रात में मर्चुरी में रखा गया पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।गंज थाना पुलिस ने पुरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद वार्ड में दहशत का माहौल है।रात में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर भी पड़ताल की।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.