Betul and MP Latest News

पुलिस हिरासत से फरार आरोपी को आरपीएफ ने बैतूल रेलवे स्टेशन पर पकड़ा

✓पुलिस हिरासत से फरार आरोपी को आरपीएफ ने बैतूल रेलवे स्टेशन पर पकड़ा
परिधि न्यूज बैतूल

पुलिस स्टेशन अजनी नागपुर के लॉकअप से बुधवार 6 नवंबर को सुबह पांच बजे एक गंभीर अपराध के आरोपी के फरार होने की सूचना मिली थी। मध्य रेलवे नागपुर के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त कुमार कुरूप के मार्गदर्शन में रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) थाना बैतूल के निरीक्षक राजेश बनकर के निर्देश पर आरपीएफ जवानों ने फरार आरोपी को बागमती एक्सप्रेस के एक आरक्षित बोगी से गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी इरफान पुत्र शमशाद अंसारी उम्र (20) निवासी आंबे नगर लाल हाईस्कूल के पास पारडी नागपुर के सुबह पांच बजे रेलवे पुलिस लॉकअप से फरार होने की सूचना आरपीएफ की सीआईबी से मिली थी। आरोपी पर सक्करदरा पुलिस स्टेशन नागपुर में धारा 376 (2) (एन ) पास्को की धारा 4,6,12 के तहत मामले दर्ज होने पर न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल नागपुर में था। आरोपी को अजनी पुलिस स्टेशन में चोरी के मामले प्रोटेक्शन वारंट पर धारा 303 (2),3 (5) भारतीय न्याय संहिता के अपराध में लाया गया था। आरोपी के फरार होने की सूचना पर आरपीएफ की सीआईबी के साथ मिलकर टीम गठित की। ट्रेन नंबर 12577 बागमती एक्सप्रेस के आरक्षित स्लीपर कोच एस 5 में आरोपी के छुपकर यात्रा करने की गुप्त सूचना मिलने पर ट्रेन के आगमन
पर उन्होंने स्टाफ के साथ घेराबंदी की। सादे ड्रेस में प्रधान आरक्षक संतोष पटेल और कुलवंत ने ट्रेन के स्लीपर कोच एस 5 में छुपकर यात्रा कर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह भाग नहीं सका। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बनकर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अजनी लॉकअप से फरार होने का अपराध कबूल किया। आरोपी को आरपीएफ थाना लाकर पुलिस स्टेशन अजनी नागपुर के थाना प्रभारी नितिन राजकुमार से संपर्क कर आरोपी के पकड़ा जाने की सूचना देने पर बताया कि आरोपी को लेने के लिए टीम को भेज रहे है। टीम के आने पर आरोपी को अजनी पुलिस स्टेशन के सुपुर्द किया जाएगा। आरोपी के लॉकअप से फरार होने पर
अपराध क्रमांक 603/2024 यू/एस 262 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला पंजीकृत किया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.