Betul and MP Latest News

जाएं कौन दिशा? बताया श्री विनायकम स्कूल ने

श्री विनायकम् स्कूल में संचालित किया गया कॅरिअर काउंसिलिंग सेशन

✓जाएं कौन दिशा? बताया श्री विनायकम स्कूल ने

✓श्री विनायकम् स्कूल में संचालित किया गया कॅरिअर काउंसिलिंग सेशन

परिधि न्यूज बैतूल

जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान श्री विनायकम स्कूल में ग्रेड 10 और 11 के छात्र छात्राओं के समुचित मार्गदर्शन के लिए कॅरिअर काउंसलिंग कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
इस कार्यक्रम में कॅरिअर परामर्शदाता के रूप में विख्यात कॅरिअर कॉउंसलर व मेंटॉर श्री दिनेश झारिया एवं श्री जितेंद्र मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से कॅरिअर संबंधित परिचर्चाएं की गई। इस परिचर्चा में कॅरिअर गुरु द्वारा विद्यार्थियों को ग्रेड 10  के बाद ग्रेड 11 के लिए समुचित संकाय चयन प्रक्रिया एवं इससे संबंधित 200 से अधिक विभिन्न कॅरिअर ऑपशन्स के बारे में अवगत कराया गया।

इस ज्ञानोपयोगी सेशन में उपस्थित अभिभावकों व विद्यार्थियों ने अपनी रुचि व संकायानुसार कॅरिअर विकल्पों को समझा व इसके अनुसार आने वाली संभावित शंकाओं का समाधान भी पाया। अंत में श्री विनायकम् स्कूल के डायरेक्टर श्री संजय राठौर द्वारा उपस्थित पालकों व अभिभावकों को स्कूल की प्रभावी व उपयोगी कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया एवं समस्त विद्यार्थियों को समुचित मार्गदर्शन हेतु आश्वस्त कर सभी अभिभावकों व अथितियों का आभार व्यक्त किया गया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.