डिवाइन स्कूल में नगर गौरव दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभागी हुए सम्मानित
✓डिवाइन स्कूल में नगर गौरव दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम,प्रतिभागी हुए सम्मानित
परिधि न्यूज बैतूल बाजार
बैतूल बाजार नगर के डिवाइन इंग्लिश स्कूल में नगर गौरव दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवार ने इस अवसर पर गौरव दिवस मनाने कारण और उसमें महत्व पर प्रकाश डाला व बच्चों को लक्ष्य बनाकर भ विषय निर्माण करने की सलाह दी।। शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक अजय पवार ने बैतूल बाजार के गौरवशाली इतिहास की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद उपाध्यक्ष सुरेश गायकवाड़ ने की । बच्चों द्वारा राम कथा नृत्य नाटिका का मंचन किया गया। जिसे नगर परिषद द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान दिया गया था। इस अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चो को खेलकूद, ड्राइंग, निबंध, फैंसी ड्रेस आदि विधाओं के लिये डिवाइन स्कूल प्रबंधन, नगर परिषद, लायन्स क्लब आदि के द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गए।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश सदस्य अशोक नागले, मंडल अध्यक्ष सुनील पवार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कमलेश राठौर, सांसद प्रतिनिधि अनूप वर्मा, पार्षद विजय पानकर, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र विजयकर, स्कूल संचालिका प्रीति पवार, लता पानकर डांस अकेडमी के धीरज दाते चार्ली, गौरव राजपूत, रज्जन बालापुरे आदि ने शिरकत की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम पवार, मुकेश विश्वकर्मा, प्राजक्ता सोनी, रोमिया अली, गणिका पवार, रेखा पद्माकर, रोशन विश्वकर्मा, पूजा देशमुख, मोहित मगरे समेत समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया। मंच संचालन नीतू ठेपे ने किया व आभार प्रदर्शन वाइस प्रिंसिपल शेफाली सिंह ने किया।