Betul and MP Latest News

मुलताई में ताप्ती महोत्सव के बाद अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर: कलेक्टर सूर्यवंशी

मुलताई पहुंचे कलेक्टर अतिक्रमण पर हुए नाराज

✓मुलताई में ताप्ती महोत्सव के बाद अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर: कलेक्टर सूर्यवंशी 
✓मुलताई पहुंचे कलेक्टर अतिक्रमण पर हुए नाराज
परिधि न्यूज बैतूल
मुलताई में बढ़ते बेतरतीब अतिक्रमण पर कलेक्टर  नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने भारी नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ से कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध आज ही मुनादी कराएं कि दुकानदार अपना सामान व दुकान से बाहर किए अतिक्रमण को स्वयं हटा ले अन्यथा अतिक्रमण के विरुद्ध शासकीय बुलडोजर अपनी कार्रवाई करेगा। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी गुरूवार को ताप्ती महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुलताई प्रवास पर थे।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि सडक़ के किनारे जो व्यावसायिक अथवा सरकारी साइन बोर्ड लगे हैं तुरंत निकालें। दुकानारों द्वारा सडक़ पर जो सामग्री रखी हैं जप्त कर उसका चालान बनाएं। दुकानों के बाहर बने प्लेटफार्म तोड़े जाएं। जिन दुकानदारों ने लोहे की टीन शेड बाहर बना रखे हैं तुरंत काटकर हटाए जाएं।
पवित्र नगरी की पवित्रताएं बनाए रखें
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि शहर के मटन मार्केट को शहर के बाहर करें। मुलताई एक पवित्र शहर है और इसकी पवित्रता को हमें बनाए रखना है। शहर में साफ-सफाई और इसकी सुंदरता बनाए रखें। उन्होंने सीएमओ से कहा कि प्रतिदिन साफ-सफाई की व्यवस्था करें। जगह-जगह डस्टबिन रखवाएं। सार्वजनिक शौचालयों की नियमित एवं निरंतर साफ-सफाई सुनिश्चित करें। धार्मिक नगरी होने से बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन यात्रियों का आवागमन रहता है। सुरक्षा और आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शीतकाल में अलाव आदि की व्यवस्था करें। बस स्टैंड पर कोई भी यात्री खुले में नहीं सोए। ऐसे लोगों के लिए यात्री विश्राम गृह अथवा रैन बसेेरे में व्यवस्था कराएं।
सब्जी मंडी के लिए हो स्थान चिन्हित
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुलताई में सब्जी विक्रेताओं के बैठने के लिए पर्याप्त सुविधात्मक स्थान नहीं है। जिसके कारण वह हर कही सडक़ों के किनारे बैठकर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है। सडक़ पर आवागमन भी मुश्किल होता है। कलेक्टर ने साप्ताहिक सब्जी मंडी के लिए स्थान प्रस्तावित किए हैं। उन्होंने मेला ग्राउंड, राम मंदिर, कामथ एवं कोटवार की भूमि में से कोई स्थल सब्जी मंडी के लिए सुनिश्चित किया जाएगा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.