बैतूल में 67वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज
सांसद विधायक ने देश के खिलाड़ियों से कहा राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी बैतूल का सौभाग्य
✓बैतूल में 67वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज
✓सांसद विधायक ने देश के खिलाड़ियों से कहा राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी बैतूल का सौभाग्य
परिधि न्यूज बैतूल
जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में आज देश के 36 राज्यों से आए खिलाडिय़ों का महाकुंभ लगा है। 31 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 तक जिले में 67वीं राष्ट्रीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता सांसद डीडी उइके, विधायक हेमंत खंडेलवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षा एव खेल विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
बैतूल की यादें साथ लेकर जाए खिलाड़ी: हेमंत खंडेलवाल
दीप प्रज्वलन के बाद अपने उद्बोधन में विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के प्रयास से बैतूल को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए चुना गया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य मंत्री मोहन यादव के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि आज हम बैतूल में केरल, तमिलनाडु, पंजाब सहित 36 प्रदेशों के बच्चो से एक साथ मिल रहे है। बैतूल के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
श्री खंडेलवाल ने विभिन्न राज्यों से आए कोच और खिलाड़ियों का अभिनंदन करते हुए कहा आप सब हमारे मेहमान है।बैतूल की हरी भरी वादियों यहां के मौसम और आयोजन की यादों को अपने साथ लेकर जाए और खिदमत में कोई कमी रह जाए तो माफ करें।उन्होंने बैतूल वासियों से भी आयोजन को सार्थक और सफल बनाने में सहयोग की अपील की।
खेलों से राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को मिलता है बढ़ावा: सांसद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डीडी उइके ने कहा खेल सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देते है। बैतूल का यह सौभाग्य है जो जिले को भव्य आयोजन के लिए खेल मंत्रालय ने चुना। इस दौरान सभी कोच का सम्मान भी मंच पर किया गया।
विभिन्न स्कूल के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के आयोजन संबंधी प्रतिवेदन शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाह ने प्रस्तुत किया और कार्यक्रम का संचालन हिरेंद्र शुक्ला व महेश गुंजेले ने किया। आगामी 5 जनवरी तक जिले में राष्ट्रीय प्रतियोगिता की धूम रहेगी।