चार स्टेशन, 35 ट्रेन, 5902 मामले, एक दिन में 40.01 लाख की आय
बैतूल, वर्धा, नागपुर, बल्लारशाह में 4 फोट्रेस जांच
मध्य रेल नागपुर मंडल ने बड़े पैमाने पर टिकट जांच अभियान से रु. 40.01 लाख कमाये ।
मध्य रेल नागपुर मंडल ने रेल यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ बिना टिकट और अनियमित यात्रा टिकट रहित ट्रेन यात्रा पर अंकुश लगाने के प्रयास में नियमित रूप से अभियान चलाया जाता है ।
श्रीमती ऋचा खरे, मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में एवं कृष्णनाथ पाटिल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में दिनांक 30.06.2022 को पूरे नागपुर मंडल में एक व्यापक मेगा टिकट जांच अभियान चलाया गया ।
चार स्टेशनो पर सघन जांच
इस सफल मेगा चेक में कुल 5902 मामलों से रु. 40.01 लाख आय प्राप्त की जो की अब तक मंडल की एक दिवसीय सबसे अधिक आय है । इस मेगा चेक में नागपुर, वर्धा, बैतूल और बल्लारशाह में 4 फोर्ट्रेस जांच शामिल थी, जिसमें 35 ट्रेनों की सघन जांच की गई ।
इस मेगा चेक टीमों में 170 टिकट जांच कर्मचारी, 14 वाणिज्यिक निरीक्षक, 21 आरपीएफ कार्मिक शामिल थे, जिन्हें वी.सी. थूल मंडल वाणिज्य प्रबंधक और श्री एच के बेहरा सहायक वाणिज्य प्रबंधक (टिकट जांच) द्वारा निर्देशित किया गया था।
रेल प्रशासन जनता से अपील करता है कि वह वैध और उचित यात्रा टिकट के साथ ही यात्रा करें और एक आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करें।