ट्रेन में बजाए जाते हैं 11 प्रकार के हाॅर्न, क्या आप जानते हैं इनका मतलब?
ट्रेन में बजाए जाते हैं 11 प्रकार के हाॅर्न, क्या आप जानते हैं इनका मतलब?
ट्रेन का हॉर्न सबसे शक्तिशाली होता है। यह इतना तेज होता है कि कई किलोमीटर दूर से भी सुना जा सकता है। दरअसल, ट्रेन के हॉर्न को तेज इसलिए रखा जाता है क्योंकि प्लेटफॉर्म पर आ रहे ट्रेन के बारे में स्टेशन गार्ड और यात्रियों को दूर से ही पता चल जाए। हालांकि, लोको पायलट हॉर्न का इस्तेमाल कई तरह के सिग्नल देने के लिए भी करते हैं।
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि लोको पायलट ट्रेन के हॉर्न को 11 अलग-अलग तरह से बजाकर सिग्नल देता है। इसमें ट्रेन के खुलने से, लेन चेंज करने और ब्रेक फेल होने तक सभी तरह के सिग्नल शामिल होते हैं। आइये जानते हैं ट्रेन के हॉर्न से 11 तरह के कौन से सिग्नल दिए जाते हैं।
एक बार छोटा हॉर्न
अगर ट्रेन एक छोटा हॉर्न बजाए तो समझ जाएं कि वह ट्रेन अपने यार्ड में साफ-सफाई या मेंटेनेंस के लिए जा रही है। यार्ड में ले जाने के बाद ट्रेन को दूसरी यात्रा के लिए तैयार करता है।
दो बार छोटा हॉर्न
यदि ड्राइवर दो बार छोटे हॉर्न बजता है, तो इसका मतलब यह है कि ट्रेन प्लेटफॉर्म से निकलने के लिए तैयार है। इस समय ड्राइवर गार्ड को हरा सिग्नल दिखाकर ट्रेन को शुरू करने का निर्देश देता है।
तीन बार छोटा हॉर्न
अगर आप ट्रेन में सफर करने के आदि हैं, तो तीन छोटे हॉर्न शायद ही आपने कभी सुनें होंगे। इस तरह के हॉर्न आपात स्थिति में बजाए जाते हैं। छोटे अंतराल में तीन बार हॉर्न बजाने का मतलब है कि ड्राइवर ट्रेन से अपना नियंत्रण खो चुका है और ऐसे में गार्ड को ट्रेन का वैक्यूम ब्रेक लगाना चाहिए।
चार बार छोटे छोटे हॉर्न
यदि यात्रा के दौरान ट्रेन में कोई तकनीकी खराबी आ जाती है तो ड्राइवर चार बार छोटे-छोटे हॉर्न बजाता है। इसका मतलब होता है कि ट्रेन आगे चलने के लिए तैयार नहीं है और इसे मरम्मत की जरूरत है।
लगातार लंबा हॉर्न
अगर ट्रेन लंबा हॉर्न बजाते हुए आ रही है तो समझ जाएं कि ट्रेन स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इस तरह हॉर्न बजाकर ड्राइवर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को सावधान करता है।
एक लंबा और एक छोटा हॉर्न
इस हॉर्न का उपयोग ड्राइवर द्वारा इंजन शुरू करने से पहले ब्रेक पाइप सिस्टम को सेट करने के लिए गार्ड को सचेत करने के लिए किया जाता है।
दो लंबे और दो छोटे हॉर्न
अगर ड्राइवर दो लंबे और दो छोटे हॉर्न बजाता है तो इसका मतलब चालक गार्ड को इंजन पर नियंत्रण करने का संकेत दे रहा है।
दो ठहराव के साथ दो हॉर्न
जब कोई ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने वाली होती है, तो इस सिग्नल का उपयोग यात्रियों को चेतावनी देने के लिए किया जाता है।
दो लंबे और दो छोटे हॉर्न
अगर ड्राइवर दो लंबे और दो छोटे हॉर्न बजाता है तो इसका मतलब चालक गार्ड को इंजन पर नियंत्रण करने का संकेत दे रहा है।
दो ठहराव के साथ दो हॉर्न
जब कोई ट्रेन रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने वाली होती है, तो इस सिग्नल का उपयोग यात्रियों को चेतावनी देने के लिए किया जाता है।
छह बार छोटा हॉर्न
यह एक तरह का डिस्ट्रेस सिग्नल है जिसका मतलब होता है कि ट्रेन किसी मुश्किल में फंस गई है। इस हॉर्न के जरिये ट्रेन मदद की अपील करती है।