स्टेशन पर मिनी आईसीयू और आपातकालीन चिकित्सा कक्ष की ओपनिग
24 घण्टे चिकित्सा सेवा और दवाएं ट्रेन के यात्रियों के लिए 'डॉक्टर ऑन कॉल' सेवा भी
नागपुर। मध्य रेल के नागपुर रेलवे स्टेशन पर शहर स्थित न्यू ईरा हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा 24X 7 आपातकालीन चिकित्सा सेवा को औपचारिक रूप से श्रीमती ऋचा खरे , मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सेवा के लिए समर्पित किया गया । विजय दर्डा, अध्यक्ष लोकमत मीडिया समूह, अमितेश कुमार, पुलिस आयुक्त, नागपुर, राधाकृष्णन बी, नगर आयुक्त नागपूर महानगरपालिका , जय सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक (T), पी.एस.खैरकर अपर मंडल रेल प्रबंधक(Admin), डॉ. चंपक विश्वास, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, कृष्णनाथ पाटील वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, नागपुर और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, संघ के सदस्य और मीडियाकर्मी उपस्थित थे।
मध्य भारत का सबसे बड़ा चिकित्सा केंद्र नागपुर
भारत के केंद्र में स्थित नागपुर रेलवे स्टेशन बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग के साथ-साथ गुजरने वाली ट्रेनों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करता है। यह शहर मध्य भारत का सबसे बड़ा चिकित्सा केंद्र भी है, जहां आंतरिक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से कई मरीज आते हैं। नागपुर रेलवे स्टेशन पर निर्मित मिनी आईसीयू और फार्मेसी के साथ इमरजेंसी मेडिकल रूम की उपलब्धता मानव जीवन को सुनहरे समय में बचाएगी। इसके अलावा, नागपुर रेलवे स्टेशन इस मंडल से गुजरने वाली ट्रेन यात्रा के दौरान बीमार पड़ने वाले यात्रियों के शेकडो ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ अनुरोधों को भी संभालता है। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उपलब्ध होने वाली सुविधा के तहत प्लेटफॉर्म और बाहरी रोगियों का इलाज होगा , जिससे आस-पास के इलाके को इस सुविधा का लाभ मिल सके। यह सुविधा ट्रेन के यात्रियों के लिए ‘डॉक्टर ऑन कॉल’ सेवा भी प्रदान करेगी, जिसके लिए मामूली शुल्क रु 100 /- लिया जाएगा ।
इसके अलावा, यह आपातकालीन स्थिति में रेल यात्रियों को मुफ्त प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करेगा। यह सुविधा पेशेवर डॉक्टर और पैरा-मेडिकल स्टाफ द्वारा चौबीसों घंटे उपलब्ध कराई जाएगी। न्यू ईरा अस्पताल द्वारा एम्बुलेंस सेवा भी प्रदान की जाएगी। बीमार यात्री को आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदान की जाएगी और आस-पास के अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। सेवा और सुविधा की गुणवत्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मंडल रेल अस्पताल, नागपुर और उनकी टीम द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।