Betul and MP Latest News

शातिर नकबजन पुलिस की गिरफ्त में एक लाख रूपये का मशरूका बरामद

आमला न्यायालय में किया पेश उपजेल मुलताई भेजा

 

शातिर नकबजन पुलिस की गिरफ्त में एक लाख रूपये का मशरूका बरामद
बैतूल। सूने आवास का ताला तोड़कर करीब 1 लाख के जेवर पार करने वाले आरोपी को आमला पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
24 मई को फरियादी बसंत पिता रामा विजयकर नि. गुरूनानक वार्ड बोड़खी ने रिपोर्ट किया कि वह अपने घर मे ताला लगाकर अपनी रिश्तेदारी में जांजगीर चापा छत्तीसगढ़ गया हुआ था कि रात मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर कमरे मे रखी दो आलमारियों का ताला तोड़कर सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आमला मे धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद द्वारा अज्ञात आरोपी की शीघ्र पतासाजी कर माल – मशरूका बरामदगी के निर्देश दिये गये। एसडीओपी मुलताई नम्रता सोंधिया के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अज्ञात आरोपीयान की पतासाजी हेतु पुलिस थाना आमला की टीम गठित कर पतासाजी में लगाया गया। विवेचना के दौरान तकनीकि साक्ष्य एवं मुखबिर की विश्वसनीय सूचना के आधार पर 21 जून को संदेही विजय उर्फ विज्जू पिता मांडू टेकाम उम्र 20 साल नि. ग्राम भीलावाड़ी को अभिरक्षा मे लेकर गवाहों के समक्ष नियमानुसार पूछताछ की गई। उक्त संदेही विजय उर्फ विज्जू टेकाम काफी चुस्त चालाक एवं शातिर प्रवृत्ति का होकर कभी कुछ कभी कुछ बताकर गुमराह करता रहा, किन्तु जब हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उसने गुरूनानक वार्ड बोड़खी में बसंत विजयकर के मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अपने साथीगण संजू उर्फ संजय उर्फ सौरभ परते एवं मांडू टेकाम के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किया गया मशरूका अपने घर में लोहे की पेटी मे छिपाकर रखना बताया।
उक्त सूचना के आधार पर गवाहों के समक्ष आरोपी विजय उर्फ विज्जू टेकाम का घर भीलावाड़ी से 01 सोने की चेन, 01 सोने का मंगलसूत्र मय 32 सोने की मोती के, 02 नग चांदी के सिक्के कुल कीमती करीबन एक लाख रूपये का मशरूका बरामद करने मे पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी विजय उर्फ विज्जू टेकाम ने पूछताछ पर मुलताई कस्बे मे भी अपने साथी आरोपीयान के साथ मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी विजय उर्फ विज्जू टेकाम के खिलाफ साक्य्घ होने से गिरफ्तार कर आमला न्यायालय मे पेश किया गया। जेल वारण्ट जारी होने पर उप जेल मुलताई भेज दिया जिस। आरोपी संजू उर्फ संजय उर्फ सौरभ परते पूर्व से नकबजनी के मामले मे मुलताई उपजेल में निरूद्ध है तथा आरोपी मांडू टेकाम फरार है जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
उपरोक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में एसडीओपी मुलताई सुश्री नम्रता सोंधिया के नेतृत्व में निरी. संतोष पन्दरे थाना प्रभारी आमला, उनि. पुरूषोत्तम गौर, सउनि. पंचम सिंह, प्रआर. मनोज डेहरिया, प्रआर. अनंत यादव, आर. रोहित कुशवाह, आर. विनय की भूमिका रही।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.