Betul and MP Latest News

विधानसभा चुनाव 2023 के मैदान में हेमंत को बैतूल से ग्रीन सिग्रल

भाजपा ने जारी की 92 नामों की पांचवी सूची

क्या बैतूल दोहराएगा अपना इतिहास ?
विधानसभा चुनाव 2023 के मैदान में हेमंत को बैतूल से ग्रीन सिग्रल
भाजपा ने जारी की 92 नामों की पांचवी सूची
बैतूल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की पांचवी सूची 21 अक्टूबर को जारी कर दी है। इसी के साथ जिले में बैतूल विधानसभा में प्रत्याशियों के नामों को लेकर चल रही अटकलों पर भी विराम लग गया है। भाजपा बैतूल विधानसभा सीट से पूर्व सांसद-पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल पर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनावी समर में उतरने ग्रीन सिग्रल दे दिया है।ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह से भाजपा की पांचवी सूची का बेसब्री से इंतजार हो रहा था। गौरतलब है कि भाजपा ने पहली बार दो विधान सभा मुलताई और भैंसदेही में प्रत्याशी की घोषणा की और मुलताई से पूर्व विधायक चन्द्रशेखर देशमुख और भैंसदेही से पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह चौहान पर भरोसा करते हुए प्रत्याशी बनाया। भाजपा की दूसरी सूची में घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सज्जन सिंह उईके की पत्नी एवं राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य गंगा उईके का नाम सामने आया। इसके बाद चौथी सूची में आमला की अटकलों पर विराम लगा और दोबारा संगठन एवं पार्टी ने डॉ योगेश पंडाग्रे के नाम पर मुहर लगाई।

अब भाजपा की पांचवी सूची में बैतूल से पूर्व विधायक हेमंत खण्डेलवाल का नाम सामने आते ही भाजपा में आधा दर्जन चेहरों को लेकर चल रही सुर्खियां भी शांत हो गई। श्री खण्डेलवाल के नाम पर मुहर लगते ही चौक चौराहों पर पटाखे फोडक़र कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया। भाजपा के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला सहित पदाधिकारी व सदस्यो ने बधाई दी।

चुनाव को लेकर जिले में दो रोचक पहलू है
विधानसभा चुनाव को लेकर बैतूल विधानसभा से जुड़े दो रोचक पहलू हमेशा चर्चा में रहते है, पहला जो बैतूल विधानसभा सीट को जीतता है चाहे वह भाजपा का प्रत्याशी हो या कांग्रेस का, प्रदेश में सरकार उसी की पार्टी की बनती है। इसके अलावा दूसरा रोचक पहलू यह भी रहा है कि जिसे लगातार दो बार पार्टी ने टिकट दी है,उसे जनता ने नकार दिया है, जबकि एक चुनाव हारने वाले प्रत्याशी के सिर दूसरी बार चुनाव लड़ने पर जीत का सेहरा बंधा है।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.