प्रधानमंत्री आवास की मांगी जानकारी तो मिला थप्पड़
तानाशाही
बैतूल। सोशल मीडिया पर एक सहायक सचिव का ग्रामीण युवक को थप्पड़ जड़ने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास क्यों नही बन रहा यह सवाल करने पर ग्रामीण को सहायक सचिव ने थप्पड़ रसीद कर दिया।
विकासखंड प्रभात पट्टन के ग्राम सिरडी पंचायत के सहायक सचिव अशोक सराटकर ने ग्रामीण मारोती मगर्दे पर जमकर थप्पड़ जड़ दिया है। ग्रामीण का कहना है कि उसका प्रधानमंत्री आवास नही बन रहा है। आवास बनाने को लेकर वह पंचायत गया था। जब आवास स्वीकृत करने के बाद की तो सहायक सचिव ने गुस्से में आकर थप्पड़ जड़ दिया है। इधर सचिव का कहना है कि मारुति नाम का युवक कि में आया था और वह बदतमीजी से बात करते हुए गाली गलौज कर रहा था इसलिए आवेश में आकर थप्पड़ मार दिया।