Vande Bhart ex.news फ़िर बैतूल से छलावा: इंदौर से नागपुर तो जायेगी पर बैतूल नही रुकेगी वंदे मातरम एक्सप्रेस
कल बैतूल में बिना रुके नागपुर रवाना होगी इंदौर _भोपाल वंदे भारत ट्रेन
बैतूल। इंदौर _भोपाल वंदे भारत ट्रेन को 9 अक्टूबर 2023 से नागपुर तक बढ़ा दिया गया है, इंदौर से नागपुर के लिए ट्रेन क्रमांक 20911 इंदौर से सुबह 6:10 पर निकलेगी एवं नागपुर 14:30 पर पहुंचेगी
ट्रेन क्रमांक 20912 नागपुर से 15:20 पर निकलेगी एवं इंदौर 23:45 मिनट पर पहुंचेगी
यह ट्रेन रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन उपलब्ध रहेगी।इस ट्रेन का स्टॉपेज उज्जैन भोपाल एवं इटारसी रहेगा।बैतूल स्टेशन पर इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं रहेगा।