मैच के पहले मिली थी भाई की मौत की खबर फिर भी खेलती रही प्रार्थना
The news of brother's death was received before the match, yet prayer continued to play
आज देश के लिए मैच खेलने दिल्ली से भरी ओमान के लिए उड़ान
बैतूल। डेढ महीने पहले ही इंदौर के अग्रिकांड में भाई के जिंदा जलने की सूचना मिलने के बाद भी बैतूल की बेटी अपनी हिम्मत को साधकर बास्केटबाल का थ्री ऑन थ्री मैच खेलती रही।
6 मई को दिल्ली में आयोजित मैच में भाग लेने के बाद 8 मई को इंदौर में बास्केटबाल फेडरेशन का मैच होना था, इसलिए भाई देवेन्द्र साल्वे अपने बचपन के दोस्त गौरव के फ्लेट में रुक गया और बहन प्रार्थना साल्वे को बास्केटबाल अकेडमी छोड़ दिया था। उसी रात एक सिरफिरे प्रेमी ने एक युवती के स्कूटर में आग लगाई आग भभकी और पूरी बिल्डिंग में फैल गई जिससे सात लोगों की जलने से मौत हो गई। इन सात लोगों में देवेन्द्र भी शामिल था।
देवेन्द्र की मौत की सूचना प्रार्थना को कोच ने इंदौर में थ्री ऑन थ्री मैच के पहले ही दे दी थी, लेकिन यह बिटिया अपनी सांसो को थामकर बास्केटबाल मैच खेलती रही। आज बैतूल की इस साहसी बेटी ने ओमान के लिए उड़ान भरी है। प्रार्थना एशिया कप के लिए भारत की ओर से ओमान में मेच खेलेगी। भीमपुर में पदस्थ शिक्षक भूता सिंह साल्वे की होनहार बेटी प्रार्थना रुस में भी थ्र्री ऑन थ्री टूर्नामेंट खेल चुकी है। बैतूल की यह खिलाड़ी आज की स्थिति में देश की नंबर वन खिलाड़ी में शामिल हो चुकी है।