आखिर कौन है ऋचा श्रीवास्तव जिसने करुणा के बाद सोशल मीडिया पर तरुण, अरुण आराधना को फिर किया बेनकाब ?
संस्था के बारे में जो लिखा पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान !
एपिसोड-5
आखिर कौन है ऋचा श्रीवास्तव जिसने करुणा के बाद सोशल मीडिया पर तरुण, अरुण आराधना को फिर किया बेनकाब
संस्था के बारे में जो लिखा पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान.
बैतूल। भागलपुर में 16 लाख की ठगी के आरोपियों को लेकर एक के बाद एक नए आरोप सामने आ रहे है। गत दिनों जिले के मीडिया द्वारा करुणा राय केस में आरोपी आराधना उर्फ स्वीटी और अरुण की अग्रिम जमानत निरस्त होने के समाचार प्रकाशित किये गए थे।
अखबारों में छपे समाचार की कटिंग के साथ ऋचा श्रीवास्तव ने एक पोस्ट अपलोड की है जिसमे तीनो भाई बहन पर संगीन आरोप लगाए है। मामला जो भी हो लेकिन यह आरोप आपको भी दंग कर देंगे।
नोट: परिधिन्यूज़ द्वारा स्क्रीन शॉट ऋचा श्रीवास्तव की फेसबुक आईडी से लिया गया है।