बैडमिंटन में वन्या ने मारी बाजी, खेलो यूथ गेम्स जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार
✓बैडमिंटन में वन्या ने मारी बाजी, खेलो यूथ गेम्स जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जीता प्रथम पुरस्कार
परिधि न्यूज बैतूल

मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा “खेलों एमपी यूथ गेम्स वर्ष 2025-26 के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता 19 जनवरी को पुलिस ग्राउंड बैतूल में आयोजित की गई। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में आरडी कोचिंग की कक्षा 9वी की छात्रा एवं अटलानी रेडीमेड की संचालक रितेश अटलानी की सुपुत्री वन्या अटलानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में वन्या अटलानी को पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, श्री आनंद गिरी, सुश्री नीलिमा पीटर क्रीड़ा अधिकारी, श्री अर्जुन सिंह ठाकुर द्वारा पुरस्कृत किया गया। वन्या की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर मम्मी,पापा, चाचा,चाची, परिजनों एवं शाला परिवार ने बधाई दी है।