PARIDHI PRSHASHNIK DAIRY BETUL 1️⃣➡️जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में कोताही न बरते अधिकारी: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी2️⃣➡️ मुलताई में तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव 14 जनवरी से3️⃣➡️ शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगा जनअभियान : केन्द्रीय मंत्री श्री उइके4️⃣➡️निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 22 जनवरी तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित5️⃣➡️कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की
परिधि प्रशासनिक डायरी
13 जनवरी 2026
1️⃣➡️जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में कोताही न बरते अधिकारी: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
✓जनसुनवाई में कलेक्टर ने आमजन की सुनीं समस्याएं

बैतूल / कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुनीं। जनसुनवाई के दौरान राजस्व, पेंशन, आवास, बिजली, पानी, भूमि विवाद सहित अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतें सामने आईं। इस दौरान कलेक्टर ने कई प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर मौके पर ही निराकरण कराया, वहीं शेष मामलों में समय-सीमा तय करते हुए अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।जनसुनवाई में घोड़ाडोंगरी के ग्राम माथनी निवासी चंद्रवती धुर्वे ने संबल योजना की राशि नहीं मिलने की समस्या बताई जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने श्रम अधिकारी बैतूल एवं जनपद सीईओ घोड़ाडोंगरी को सख्त निर्देशित किया आवेदक कि समस्या का त्वरित समाधान कराएं और ऐसे सभी हितग्राही जिसे किसी खाता संबंधी या अन्य तकनीकी कारण से राशि खाते में अंतरित नहीं हो पा रही हैं। ऐसे सभी प्रकरणों को समीक्षा में लेकर निराकरण कराएं। जनसुनवाई में 116 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
––भूमि से अवैध कब्जे को हटाने के दिए निर्देश—

जनसुनवाई में मुलताई निवासी संदीप मधुकर ने आवेदन के माध्यम से अतिक्रमण संबंधी समस्या बताई। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार मुलताई को अतिक्रमण की जांच एवं सीमांकन कर हटवाने के निर्देश दिए। आमला के ग्राम रमली निवासी लक्ष्मण पिता संपत ने जनसुनवाई में बताया कि उनकी ग्राम रमली स्थित कृषि भूमि पर अनावेदक द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार मुलताई से आवेदन के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही की जानकारी ली और आवेदक के साथ मौके कर जाकर समस्या का स्थाई समाधान कराने के लिए निर्देशित किया। ग्राम बादलपुर निवासी वर्षा कहार ने जमीन का कब्जा दिलाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर ने घोड़ाडोंगरी तहसीलदार को प्रकरण का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में मुलताई के योगीराज काकोरिया ने बताया कि अपनी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत होने के बावजूद मकान बनाने में बाधा आ रही हैं, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार मुलताई को आवेदन की जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए। घोड़ाडोंगरी निवासी रुपेश सूर्यवंशी ने निजी भूमि पर बोर नहीं करने दिए जाने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने घोड़ाडोंगरी तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
––फसल मुआवजा दिलाए जाने की मांग—
जनसुनवाई में ग्राम जीन निवासी सत्यम राठौर ने फसल मुआवजा दिलाए जाने के लिए आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। बैतूल के चंद्रशेखर वार्ड निवासी रघुनाथ श्याम राव श्री ने आवेदन के माध्यम से स्मार्ट मीटर के एवरेज बिल के स्थान पर रीडिंग बिल देने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने एमपीईबी के संबंधित अधिकारियों को जांच कर बिल में सुधार करने के निर्देश दिए। ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ निवासी राजू ने गरीबी रेखा सर्वे सूची में नाम दर्ज किए जाने के लिए आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
2️⃣➡️ मुलताई में तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव 14 जनवरी से
✓प्रदेश एवं देश के सुविख्यात कलाकार सूर्यपुत्री मां ताप्ती के प्रति विविध कलाओं के माध्यवम से करेंगे धन्यीता प्रकट
बैतूल/मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के तत्वावधान में 14 से 16 जनवरी तक हाई स्कूल मैदान मुलताई में तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन बैतूल, नगर पालिका परिषद मुलताई एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृजतिक केन्द्रा के सहयोग से किया जा रहा है। महोत्सव के सभी कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 6:30 बजे से प्रारंभ होंगे।ताप्ती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विशिष्टद अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व बैतूल विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वाैस्य्री एवं चिकित्साम विभाग श्री नरेन्द्रस शिवाजी पटेल करेंगे। इस अवसर पर मुलताई विधायक श्री चन्द्रपशेखर देशमुख,भैंसदेही विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पंवार, मप्र जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, नगर पालिका परिषद मुलताई अध्यक्ष श्रीमती वर्षा गढ़ेकर अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी।
संचालक संस्कृाति श्री एनपी नामदेव ने बताया कि ताप्ती महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष संस्कृकति विभाग द्वारा किया जाता है। इस महोत्सव के पहले दिन 14 जनवरी को शुभारंभ अवसर पर मां ताप्ती पर केन्द्रित समवेत प्रस्तुति ‘’अमृतधारा -ताप्तीव’’ का प्रदर्शन किया जाएगा। यह समवेत प्रस्तुति विशेष रूप से विभाग द्वारा तैयार कराई गई है। इसमें ताप्ती की कथा, लोक में ताप्ती का महत्व, उपयोगिता, जीवनदायिनी ताप्ती, मां स्वरूपा ताप्ती एवं नदियों का जनजीवन पर प्रभाव इत्याादि को अभिनय, नृत्य, संगीत एवं संवाद के माध्यम से दर्शाया जाएगा। इस समवेत प्रस्तुति की परिकल्पना एवं लेखन सुश्री वीनस तरकसवार, निर्देशन एवं संगीत संयोजन श्री उमेश तरकसवार एवं नृत्यम निर्देशन सुश्री श्वेता देवेन्द्र, भोपाल का है। समवेत प्रस्तुति का विशेष आकर्षण सुविख्यात अभिनेत्री सुश्री हिमानी शिवपुरी, मुम्ब ई होंगी, जो इसमें सूत्रधार की भूमिका में है। इसके बाद श्री अनिल भीमराव कोलेकर एवं साथी, सांगली द्वारा धनगरी गाजा नृत्य होगा। अंतिम प्रस्तुति सुविख्यात भजन गायिका सुश्री सुरभि चतुर्वेदी, जयपुर की भक्ति गायन की होगी।
महोत्सव के दूसरे दिन 15 जनवरी को सर्वप्रथम श्री अनिल भीमराव कोलेकर एवं साथी, सांगली द्वारा धनगरी गाजा नृत्य, इसके बाद श्री सुखदेव दास दास बंजारा एवं साथी, दुर्गद्वारा पंथी नृत्यी होगा। अगले क्रम में सुगम संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी, जिसे श्री संजय के. श्रीवास्तव एवं ग्रुप, भोपाल द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। इसके बाद अखिल भारतीय कवि सम्मेेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सुप्रसिद्ध कवि श्री जानी बैरागी, सुश्री भुवन मोहिनी, श्री अमन अक्षर,श्री दीपक शुक्ला ‘दनादन’, सुश्री श्रृद्धा शौर्य एवं श्री पंकज दीक्षित अपनी कविताओं का पाठ करेंगे।
महोत्सव के अंतिम दिन 16 जनवरी को सर्वप्रथम श्री सुखदेव दास बंजारा एवं साथी, दुर्ग द्वारा पंथी नृत्य होगा। इसके बाद मालवी गायन होगा, जिसे श्री देवकरण पोरवाल एवं साथी, देवास द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। वहीं, अंतिम प्रस्तुति सुविख्यात गायिका सुश्री अरुणिता कांजीलाल, मुंबई की सुगम संगीत की होगी। तीनों दिवस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क होगा।
3️⃣➡️ शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगा जनअभियान : केन्द्रीय मंत्री श्री उइके
✓ग्रामोदय से ही अभ्युदय मध्यप्रदेश का संकल्प होगा साकार : श्री मोहन नागर
✓“ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश” अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ

बैतूल/स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बैतूल जिले में “ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश” अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ भव्य समारोह के साथ किया गया। यह कार्यक्रम जयवंती हाक्सर महाविद्यालय के अटल सभागृह में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विकास समिति सदस्य एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुधाकर पंवार, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जेएच कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष श्री घनश्याम मदान, मप्र जन अभियान परिषद नर्मदापुरम संभाग से श्री कौशलेश तिवारी, महिला एवं बाल विकास समिति सदस्य श्रीमती हेमलता कुंभारे, स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक श्री नीलेश गोस्वामी, श्री धर्मेंद्र परिहार, समाजसेवी श्रीमती ममता मालवी, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अंकिता सीते एवं जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उइके ने कहा कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर के नेतृत्व में जिस प्रकार गांव-गांव में शासकीय योजनाओं को प्रसारित कर रहा है वह प्रशंसनीय है। देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। हर क्षेत्र में विकास दिखाई दे रहा है। सरकार की योजनाएं गांव-गांव तक पहुंच रही हैं। गांव और ग्रामीण ही देश की आत्मा हैं तथा विकसित गांव से ही विकसित भारत का निर्माण संभव है।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने कहा कि “जन अभियान परिषद शासन और समाज के बीच सेतु की भूमिका निभा रही है। ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के माध्यम से शासन की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा। श्री नागर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्थाएं, सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी एवं परामर्शदाता, परिषद से जुड़ी स्वैच्छिक संस्थाएं, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक संगठन सक्रिय सहभागिता करेंगे। ग्राम विकास पखवाड़े के दौरान जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामोत्सव आयोजित होंगे, जिनके माध्यम से 11 हजार कार्यक्रमों में लगभग 13 लाख लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने बताया कि यह अभियान विवेकानंद जयंती से 12 से 26 जनवरी तक पखवाड़े के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ग्रामोत्सव, रैली, चौपाल, सामूहिक श्रमदान जैसे विविध कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जोड़ा जाएगा तथा पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
कार्यक्रम में नवांकुर संस्था जय गुरुदेव उत्थान समिति द्वारा स्वच्छता विषय पर प्रभावी नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। स्वास्थ्य विभाग से ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर अंकिता सिते के माध्यम से उपस्थित इच्छुक प्रतिभागियों का ब्लड ग्रुप टेस्ट करवाया गया एवं रक्त समूह पहचान पत्र भी जिला चिकित्सालय से प्रदान करवाया गया। इसके साथ ही स्वदेशी जागरण मंच के सहयोग से युवा संकल्प रैली का आयोजन हुआ, जिसमें माननीय अतिथियों ने भी सहभागिता की।

कार्यक्रम में जिले के समस्त विकासखंडों से ब्लॉक समन्वयक, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि, परामर्शदाता,मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं, प्रबुद्ध नागरिकगण सहित लगभग 612 लोगों ने सहभागिता की।
4️⃣➡️निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 22 जनवरी तक दावे-आपत्तियां आमंत्रित
बैतूल /निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 की प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 23.12.2025 को किया गया है, जो सामान्य नागरिकों के अवलोकन के लिए जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण के कार्यालय तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक उपलब्ध है। आम नागरिक, मतदाता मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए दावे प्ररूप 6, मतदाता सूची की किसी प्रवृष्टि में संशोधन एवं स्थानांतरण के लिए प्ररूप 8 में घोषणा पत्र (अनुलग्नक-4) के साथ अथवा विलोपन हेतु आपत्तियां प्ररूप-7 में 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक प्रस्तुत कर सकते है। ऑनलाईन दावे, आपत्तियों को voters.eci.gov.in के माध्यम से तथा ऑफलाईन दावे, आपत्तियां बीएलओ को प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
आयोग के निर्देशानुसार उपरोक्त कार्यक्रम अवधि में सभी दावे आपत्तियों का निराकरण 14 फरवरी 2026 तक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा, निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर पात्र युवा मतदाताओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, मतदाता सूची में पहले से दर्ज नाम में संशोधन तथा स्थानांतरित करने, तथा मतदाता सूची में दर्ज प्रवृष्टि को हटाने के लिये प्ररूप 6, प्ररूप 7 एवं प्ररूप 8 में दावा प्रस्तुत करने की अपील की है।
5️⃣➡️कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की
सीएमएचओ और उप संचालक पशुपालन के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश
बैतूल/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सीवियर एनीमिया, मॉडरेट एनीमिया तथा पीआईएच (प्रेग्नेंसी इंड्यूस्ड हाइपरटेंशन) मैनेजमेंट में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुरमाड़े के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्धन कार्यक्रम, गर्भवती माताओं के पंजीयन तथा मैदानी स्वास्थ्य संस्थानों के संचालन को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश भी दिए।
पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में स्वीकृत 14 गौशालाओं में से 10 का निर्माण पूर्ण होकर संचालन में हैं, जबकि शेष 4 गौशालाओं में बिजली, पानी जैसी आवश्यक यूटिलिटी सुविधाओं का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। इस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने असंतोष व्यक्त करते हुए पूर्व निर्देशों के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं करने पर उप संचालक पशुपालन श्री सुरजीत सिंह के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंचे, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा कर आंगनवाड़ी केंद्रों का प्रभावी संचालन और पोषण आहार का सुचारू रूप से वितरण किए जाने के निर्देश दिए।