Betul and MP Latest News

नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ एसपी का अल्टीमेटम: शराब पीकर गाड़ी चलाने और उत्पात मचाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे..

✓नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ एसपी का अल्टीमेटम: शराब पीकर गाड़ी चलाने और उत्पात मचाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे..

परिधि न्यूज बैतूल

नववर्ष 2026 के आगमन से पहले एसपी वीरेंद्र जैन ने कुछ हिदायत दी है।जिलेवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित करने के साथ ही उन्होंने अपने संदेश में साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया से लेकर धार्मिक स्थलों,सार्वजनिक आयोजनों और चौक चौराहे पर पुलिस की नजर रहेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने, हुड़दंग करने वाले और उत्पात मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।अपने विस्तृत संदेश में एसपी ने तमाम हिदायते दी है।

जिला बैतूल पुलिस समस्त नागरिकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करती है तथा अपील करती है कि नववर्ष का स्वागत संयम, जिम्मेदारी एवं सामाजिक मर्यादा के साथ करें।
सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। उत्सव मनाते समय कानून-व्यवस्था, अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।

सड़क सुरक्षा एवं यातायात

➡️नशे की अवस्था में किसी भी प्रकार का वाहन न चलाएँ — यह दंडनीय अपराध है एवं सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है।

➡️ दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें.

➡️ ओवरस्पीडिंग, स्टंट ड्राइविंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग एवं अनावश्यक हॉर्न से बचें — उल्लंघन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

➡️नाबालिगों को किसी भी स्थिति में वाहन न चलाने दें— उल्लंघन की दशा में अभिभावकों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सार्वजनिक स्थानों पर आचरण
➡️ पार्क, चौक-चौराहों, धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक आयोजनों में शालीन एवं मर्यादित व्यवहार बनाए रखें।

➡️ किसी भी प्रकार की बदसलूकी, छींटाकशी, मारपीट या झगड़े की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें।

➡️ निर्धारित समय के पश्चात तेज आवाज में डीजे / साउंड सिस्टम न बजाएँ — ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

➡️ पटाखों का प्रयोग सीमित एवं सुरक्षित रूप से करें; अस्पतालों, धार्मिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के आसपास पटाखे न फोड़ें।

महिला, बालक एवं कमजोर वर्गों की सुरक्षा

➡️महिलाओं एवं बच्चों के प्रति किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, अशोभनीय टिप्पणी अथवा फोटो/वीडियो बनाकर वायरल करने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

➡️महिलाएँ एवं अभिभावक आपात स्थिति में डायल 112, महिला हेल्पलाइन अथवा नजदीकी थाने से तुरंत संपर्क करें।

➡️भीड़भाड़ वाले आयोजनों में छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान रखें एवं उन्हें अकेला न छोड़ें।

साइबर ठगी, फर्जी लिंक एवं शुभकामना संदेश

➡️नववर्ष के नाम पर आने वाले अज्ञात लिंक, शुभकामना संदेश, गिफ्ट वाउचर, लॉटरी, कैशबैक अथवा किसी भी APK फाइल पर बिना जाँच क्लिक न करें।

➡️किसी भी व्यक्ति को OTP, ATM/UPI PIN, CVV, आधार या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें — कोई भी बैंक या पुलिस ऐसी जानकारी फोन/मैसेज पर नहीं मांगती।

➡️साइबर धोखाधड़ी की आशंका होने पर तुरंत अपने बैंक, राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल www.cybercrime.gov.in, साइबर हेल्पलाइन 1930 अथवा नजदीकी थाने को सूचित करें।

अफवाह एवं सोशल मीडिया

➡️सोशल मीडिया पर किसी भी सूचना को साझा करने से पूर्व उसकी सत्यता की पुष्टि करें — अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध है।

➡️साम्प्रदायिक सौहार्द, शांति एवं कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली कोई भी पोस्ट, वीडियो या संदेश साझा न करें।

➡️ ऐसी किसी सामग्री की जानकारी स्क्रीनशॉट सहित पुलिस को दें।

जनता से अपील

जिला बैतूल पुलिस आप सभी नागरिकों से अपील करती है कि नववर्ष का स्वागत खुशियों के साथ करें, परंतु जोखिम उठाए बिना।किसी भी आपात स्थिति, संदेहास्पद गतिविधि अथवा अपराध की सूचना तुरंत नजदीकी थाना अथवा आपातकालीन नंबर 112 पर दें।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.