Betul and MP Latest News

1️⃣➡️पीपीपी मोड पर बैतूल को मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात,2️⃣➡️मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बैतूल में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए विधायकगण ने माना आभार3️⃣➡️पीपीपी मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं भूमिपूजन 23 दिसंबर को

रंग लाए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रयास

1️⃣➡️पीपीपी मोड पर बैतूल को मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात

✓रंग लाए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रयास

✓उत्कृष्ट उपचार के साथ मिलेगी मेडिकल एजुकेशन की सुविधा
परिधि न्यूज बैतूल
जिले के लिए यह खबर किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे बैतूलवासियों का सपना अब साकार होने जा रहा है। बैतूल जिले में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की जाएगी। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रयासों का ही परिणाम है कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं और मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग का आगाज होगा। पीपीपी मॉडल के तहत सरकार और निजी क्षेत्र की साझेदारी से मेडिकल कॉलेज का संचालन किया जाएगा। इससे आधुनिक तकनीक, बेहतर प्रबंधन और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित होंगी। 
– इलाज के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर
बैतूल जिले के कोसमी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। सुपर स्पेशलिटी विभागों की शुरुआत होगी, जिससे गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को भोपाल, नागपुर या इंदौर जैसे बड़े शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता से हृदय रोग, हड्डी रोग, स्त्री एवं शिशु रोग, सर्जरी सहित अन्य विभागों में बेहतर उपचार संभव हो सकेगा। 
ग्रामीण अंचल को मिलेगा सबसे अधिक लाभ
बैतूल जिला जनजातीय और ग्रामीण बहुल क्षेत्र है। यहां के लोगों को अक्सर संसाधनों की कमी के कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाता। मेडिकल कॉलेज खुलने से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा जिले में ही मिलेगी। इससे मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आने और स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार की उम्मीद है। पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना से जिले के विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एमबीबीएस के साथ-साथ भविष्य में पीजी और पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत होने की संभावना है। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और मेडिकल क्षेत्र में प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार होगा।
रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
मेडिकल कॉलेज के साथ अस्पताल, हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर और अन्य सहायक सुविधाओं का विकास होगा। इससे डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट सहित सैकड़ों लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। साथ ही होटल, मेडिकल स्टोर, परिवहन और अन्य सेवाओं से जुड़ी गतिविधियों को भी गति मिलेगी, जिससे जिले की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

2️⃣➡️मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बैतूल में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए विधायकगण ने माना आभार
✓मुख्यमंत्री डॉ. यादव से विधायक तथा प्रदेशअध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल के नेतृत्व में जिले के विधायकों ने की भेंट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बैतूल विधायक तथा भाजपा अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में बैतूल जिले के विधायक गण ने भेंट कर बैतूल को मेडिकल कॉलेज तथा अन्य सौगातें देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार माना। मुख्यमंत्री निवास पर हुई भेंट में विधायक सर्वश्री महेंद्र सिंह चौहान, डॉ. योगेश पंडाग्रे, चंद्रशेखर देशमुख तथा श्रीमती गंगा बाई उईके मौजूद रहीं। विधायकगण ने कहा कि जनजातीय और ग्रामीण बहुल बैतूल जिले में मेडिकल कॉलेज खुलने से ग्रामीण और दूरस्त क्षेत्र के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा जिले में ही मिल सकेगी। इससे स्वास्थ्य संकेतकों में सुधार हो सकेगा। पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना से क्षेत्र के विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई में भी सुविधा होगी।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय स्वास्य्द मंत्री श्री जे. पी. नड्डा बैतूल जिले के कोसमी क्षेत्र में पीपीपी मोड पर आरंभ हो रहे मेडिकल कॉलेज का 23 दिसम्बर को भूमि पूजन करेंगे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव का विधायकगण ने सारनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह में लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की लागत की 660 मेगावाट यूनिट इकाई की स्थापना की वर्षों पुरानी मांग स्वीकृत करने, भीमपुर में 100 बिस्तरीय अस्पताल और चिचोली में 50 बिस्तरीय अस्पताल की स्वीकृति देने के लिए भी आभार माना। घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई उईके ने चोपना क्षेत्र के परिवारों के पट्टों के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में भी मुख्यमंत्री से अनुरोध किया।

3️⃣➡️पीपीपी मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं भूमिपूजन 23 दिसंबर को
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में होगा कार्यक्रम

बैतूल/जिले के लिए यह खबर किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे बैतूलवासियों का सपना अब साकार होने जा रहा है। बैतूल जिले में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की जाएगी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की अध्यक्षता में बैतूल मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में 23 दिसंबर को पीपीपी मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विधायकगण सहित अन्य सम्मानीय जनप्रतिनिधि गण भी उपस्थित रहेंगें। इस अवसर पर बैतूल जिले में विकास कार्यों को नई गति देते हुए विभिन्न विभागों के अंतर्गत विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा।
—स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन—
पीपीपी मोड पर स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं भूमि पूजन के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में हितग्राहियों के आने की संभावना है। उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सिविल सर्जन सह अधीक्षक, जिला चिकित्सालय बैतूल मो.न. 9425636311 डॉ. जगदीश घोरे को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी एवं प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रांजल उपाध्याय मो.न. 8235853496 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.