Betul and MP Latest News

9.84 करोड़ साइबर ठगी के बड़े खिलाड़ी गिरफ्तार, बैतूल पुलिस ने अवैध ऑनलाइन बेटिंग व कैश नेटवर्क ध्वस्त किया

✓9.84 करोड़ साइबर ठगी के बड़े खिलाड़ी गिरफ्तार, बैतूल पुलिस ने अवैध ऑनलाइन बेटिंग व कैश नेटवर्क ध्वस्त किया

परिधि न्यूज बैतूल

पुलिस ने 9.84 करोड़ की संगठित साइबर ठगी और अवैध ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क का बड़ा खुलासा करते हुए अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई SP  वीरेंद्र जैन एवं ASP श्रीमती कमला जोशी के निर्देशन में गठित साइबर सेल एवं विशेष SIT द्वारा की गई। इस प्रकरण में 20 नवंबर को पहली बड़ी कार्रवाई  में 3 आरोपी राजा उर्फ आयुष चौहान,अंकित राजपूत, नरेंद्र सिंह राजपूत तथा 7 दिसंबर को अमित अग्रवाल को इंदौर से गिरफ्तार किया गया।
जांच में सामने आया कि अवैध ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क में होने वाले कैश ट्रांज़ैक्शन का प्रमुख माध्यम अंकित राजपूत था।अमित अग्रवाल ने अंकित की मुलाकात ब्रजेश महाजन से करवाई, जिसके बाद साइबर ठगी और बेटिंग नेटवर्क आपस में जुड़े।अमित ने अंकित को अपने घर में किराए पर रखा और अवैध लेन-देन का पूरा तंत्र चलवाता था।अवैध कमाई का उपयोग कर अमित अग्रवाल ने BMW कार और एक आलीशान बंगला भी खरीदा था।

पुलिस द्वारा 11 दिसंबर को दो प्रमुख आरोपियों राजेन्द्र राजपूत ,ब्रजेश महाजन को इंदौर से गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि  ATM Withdrawals  म्युचल खातों से नकदी निकालने में राजेन्द्र राजपूत की तथा Cash Collection & Delivery में अंकित राजपूत की भूमिका महत्वपूर्ण थी।कैश नेटवर्क का मुख्य संचालक सभी कार्य अंकित के माध्यम से नियंत्रित करता था।

आरोपी राजेंद्र राजपूत से जप्त सामग्री 


पुलिस ने आरोपी राजेंद्र राजपूत के पास से 20 ATM कार्ड, 8 पासबुक 4 मोबाइल फोन, 1 बैग, रजिस्टर एवं डायरी (लेन-देन का हिसाब) जब्त किया है।

ब्रजेश महाजन  अवैध बेटिंग नेटवर्क का मास्टरमाइंड
मास्टर माइंड ब्रजेश महाजन बुलियन (Raw Gold & Silver) व्यापारी दुबई से संचालित अवैध ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइटों की Master IDs खरीदकर भारत में बेचता था। IDs ₹25,000 से ₹2,00,000 तक में बेचता था कैश Settlement अंकित व राजेन्द्र के माध्यम से करवाता था।इस नेटवर्क के तहत cretaexch.com, diamondexch99.now, hulk44.com, winjoy365.com, cretaexch99.com, allpanel247.com, creta777.com, radhrexch.com सक्रिय थी।ब्रजेश महाजन से 2 मोबाइल फोन, Hyundai Alcazar कार — अवैध धन से अर्जित संपत्ति जब्त की गई।

अवेयरनेस हेतु महत्वपूर्ण जानकारी
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इन अवैध ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइटों से होने वाली कमाई का उपयोग अपराधी महंगे बंगले, लग्ज़री गाड़ियाँ और आलीशान जीवनशैली बनाने में करते हैं। अमित अग्रवाल ने अवैध धन से BMW कार और बंगला खरीदा। ब्रजेश महाजन से Alcazar कार जप्त हुई।ऐसी वेबसाइटें न केवल आर्थिक अपराध को बढ़ाती हैं बल्कि युवाओं को गलत दिशा में ले जाती हैं। इस प्रकरण में अब तक कुल गिरफ्तारियाँ  6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है।जिनमें 20 नवम्बर को राजा, अंकित, नरेंद्र , 7 दिसम्बर को अमित अग्रवाल तथा 11 दिसम्बर को राजेन्द्र , ब्रजेश महाजन को गिरफ्तार किया।पुलिस द्वारा डिजिटल सामग्री का फॉरेंसिक विश्लेषण, अवैध ऑनलाइन बेटिंग एवं साइबर ठगी नेटवर्क की मनी ट्रेल,अन्य सहयोगियों की तलाश की जा रही है।SP  वीरेंद्र जैन ने मामले में उत्कृष्ट समन्वय, त्वरित कार्रवाई और निरंतर निगरानी के लिए संपूर्ण टीम की प्रशंसा की।

इनकी वजह से मिली सफलता
DSP दुर्गेश आर्मो, DSP मयंक तिवारी, नीरज पाल, SI रवि शाक्य, SI उत्तम मस्तकार, SI राकेश सारेयाम, SI छत्रपाल धुर्वे, ASI अरुण यादव, HC दीपक कटियार, HC तरुण पटेल, आर. अनिरुद्ध यादव, आर. उज्जवल दुबे, आर. प्रदीप कहार, आर. विकास जैन, आर. विवेक टेटवार, आर. निर्मला, आर. प्रीति भारती की सराहनीय भूमिका रही।इसके अलावा साइबर सेल से SI अश्विनी चौधरी, SI नवीन सोनकर, आर. राजेंद्र, आर. बलराम राजपूत, आर. दीपेन्द्र सिंह, आर. पंकज, आर. सचिन का महत्वपूर्ण रोल पूरे प्रोग्राम में रहा।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.