Betul and MP Latest News

गंज क्षेत्र में व्यापारी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल,मुख्य आरोपी गिरफ्तार

✓गंज क्षेत्र में व्यापारी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल,मुख्य आरोपी गिरफ्तार

परिधि न्यूज बैतूल

तीन दिन पहले गंज थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ मारपीट की गई। घटना का सीसी टीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।शिकायत मिलने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्परता से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 03 दिसंबर को फरियादी राहुल पिता गोविंद हिरानी, उम्र 33 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड गंज बैतूल द्वारा थाना गंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि अभियुक्त शुभम उर्फ लाला साहू तथा उसके 2–3 साथियों द्वारा लोहे के पाइप से जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। फरियाद पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 431/25, धारा 296(बी), 115(2), 351(2), 109, 3(5) BNS 2023 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुनील लाटा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी गंज प्रशिक्षु डीएसपी शैफा हाशमी को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी गंज द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई प्रकरण के फरार मुख्य आरोपी शुभम उर्फ लाला साहू निवासी ग्रीन सिटी के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वह सोनाघाटी हाईवे बायपास से भोपाल की ओर भागने की फिराक में है।
थाना गंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी गई और आरोपी शुभम उर्फ लाला पिता चिंद्या साहू, उम्र 18 वर्ष निवासी ग्रीन सिटी बैतूल को गिरफ्तार किया गया।आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों अजय डहेरिया, राजेश पंवार एवं गोलू उइके के साथ मिलकर फरियादी राहुल हिरानी के साथ लोहे के पाइप से मारपीट की थी।आरोपी शुभम उर्फ लाला को आज  06 दिसंबर को विधिवत गिरफ्तार किया गया।प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है।अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाता है ।इस कार्रवाई में डीएसपी शैफा हाशमी, उनि इरफान कुरैशी, सउनि किशोरीलाल सल्लाम, प्रआर आशीष, आर अनिरुद्ध, आर गजानंद, आर सुरजीत जाट एवं आर नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.