Betul and MP Latest News

PARIDHI PRSHASHNIK DAIRY 1️⃣➡️कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने भावांतर भुगतान योजना की समीक्षा में पकड़ी अनियमितता2️⃣➡️ होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर गरिमामय आयोजन

1️⃣➡️कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने भावांतर भुगतान योजना की समीक्षा में पकड़ी अनियमितता
✓बिना सिकमी पंजीयन कराने वाले 4 व्यक्तियों पर कराई एफआईआर दर्ज
परिधि न्यूज बैतूल 

जिले में भावांतर भुगतान योजना का क्रियान्वयन शासन की मंशानुरूप सुनिश्चित किया जा रहा है। गुरुवार को बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने योजना में पंजीयन सत्यापन की विस्तृत समीक्षा की, जिसमें गंभीर अनियमितताएँ सामने आईं। समीक्षा में पाया गया कि प्राथमिक सहकारी समिति भैंसदेही और चिल्कापुर में बिना सिकमी (बटाई/ठेका) के पंजीयन कराया गया है।
कलेक्टर के निर्देश पर इस गड़बड़ी में शामिल चार व्यक्तियों पर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

जांच में सामने आए तथ्य

जिले की निर्धारित 56 समितियों की समीक्षा के दौरान दो समितियों में गड़बड़ी पाई गई। कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम भैंसदेही और तहसीलदार भीमपुर को जांच सौंपकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जांच में सामने आया कि ग्राम बांटलाकलां (भैंसदेही) निवासी कृतिका धाड़से, रहियटदादु (चिचोली) निवासी भावेश धाड़से और मीनाक्षी धाड़से,इन तीनों ने बिना सिकमी पंजीयन कराया था। वहीं ग्राम जामझीरी (भैंसदेही) निवासी सहादेव मकोड़े द्वारा योजना शुरू होने से पहले नियमविरुद्ध पंजीयन कराया गया। वास्तविक भूमि स्वामियों ने स्पष्ट बताया कि वे स्वयं अपनी भूमि पर खेती कर रहे हैं और किसी को ठेका या बटाई पर भूमि नहीं दी है। इससे यह प्रमाणित हुआ कि योजना का लाभ गैरकानूनी ढंग से लेने की मंशा से पंजीयन कराया गया था।

भुगतान पर रोक, दो राजस्व अधिकारियों को नोटिस

कलेक्टर की सजगता और तत्परता से शासन को आर्थिक नुकसान होने से बचा लिया गया। उन्होंन न केवल चारों व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर एफआईआर करवाई बल्कि चारों के भुगतान पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंजीयन सत्यापन में लापरवाही पाए जाने पर तहसीलदार भीमपुर और तहसीलदार भैंसदेही को नोटिस जारी कर जवाब-तलब भी किया हैं।

ज्वार खरीदी में भी 26 करोड़ से अधिक का नुकसान टला

उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी ज्वार खरीदी में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की माइक्रो मॉनिटरिंग से शासन को 26 करोड़ रुपये से अधिक के संभावित आर्थिक नुकसान से बच गया। समर्थन मूल्य पर ज्वार खरीदी के दौरान जिले में अनुचित लाभ लेने की मंशा से लगभग 1043 अवैध पंजीयन कराए गए थे, जिन्हें समय रहते असत्यापित कर दिया गया। कलेक्टर की सतर्कता और निरंतर निगरानी के कारण ये अवैध पंजीयन खरीदी प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए और शासन को भारी आर्थिक हानि होने से टल गई।

2️⃣➡️मप्र होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस पर गरिमामय आयोजन
मेधावी बालक और बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि के चेक किए वितरित
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित


बैतूल/होमगार्ड बैतूल द्वारा मध्य प्रदेश होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस 6 दिसंबर को पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर होमगार्ड लाइन सोनाघाटी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, एयर फोर्स स्टेशन आमला ग्रुप कैप्टन श्री सजीव सहित अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन, अतिरिक्त, श्री दिनेश कुमार मर्सकोले उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आगमन पर परेड कमांडर एएसआई श्री बीरनसिह कुशराम द्वारा सलामी दी गई। सलामी पश्चात परेड कमांडर द्वारा परेड की रिपोर्ट दी जाकर मुख्य अतिथि से परेड का निरीक्षण करवाया गया। इसके बाद परेड द्वारा मार्च पास्ट किया गया। परेड में 2 प्लाटून और 2 सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स लगाए गए। परेड कमांडर एएसआई श्री बीरनसिह कुशराम, प्रथम प्लाटून के कमाण्डर श्री अवधेश वर्मा हवलदार स्टोरमैन, द्वितीय प्लाटून के कमांडर सै.क्र.167 नायक श्री दिलीप पवार एवं तृतीय प्लाटून के कमांडर सुश्री अंजलि नागोरी सिविल डिफेंस वालंटियर, चतुर्थ प्लाटून के कमांडर श्री इश्तियाक अली सिविल डिफेंस वालंटियर थे। होमगार्ड के मधुर बैंड की धुन पर परेड द्वारा मार्च पास्ट किया गया। बैंड का नेतृत्व सै.क्र. 72 श्री संतोष द्वारा किया गया।


जिला पंचायत अध्यक्ष  राजा पवार ने कहा कि होमगार्ड जवानों की देश और समाज की सेवा में निभाई गई भूमिका अमूल्य है। उन्होंने कहा कि आपके योगदान के कारण ही देश और समाज सुरक्षित हैं। आपके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन ने होमगार्ड के द्वारा पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिला कर कानून व्यवस्था बनाने, किसी भी प्रकार की आपदा एवं आंतरिक सुरक्षा में कठिन परिस्थितियों में सक्षमता से कर्तव्यों को पूरा करने की सराहना की और होमगार्ड विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वयंसेवियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड के आपातकालीन परिस्थितियों में उपयोग में आने वाले सुरक्षा उपकरणों का अवलोकन भी किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
गृहमंत्री के संदेश का किया वचन—


कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा भेजे गये संदेश का वाचन किया। जिसमें सभी महानुभाव, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवियों के द्वारा स्वयं सेवा से परिपूर्ण होकर निष्काम भाव से देश के आंतरिक सुरक्षा एवं आपदा के दौरान सेवाएं देने के लिए शुभकामनाएं दी गईं। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों ने विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयंसेवकों द्वारा वर्ष के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। वहीं मेधावी बालक और बालिकाओं को विभाग द्वारा प्रदान प्रोत्साहन राशि के चेक भी वितरित किए गए। पूरे कार्यक्रम को प्लाटून कमांडर सुनीता पंद्रे द्वारा अनुशासित ढंग से सादगी पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री इन्दल उपनारे द्वारा की गई। कार्यक्रम में विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारी, स्वयंसेवक, सिविल डिफेन्स वालंटियर, स्कूली विद्यार्थी सहित नागरिक उपस्थित रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.