ब्लाइंड वुमन क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता दुर्गा येवले के बैतूल आगमन पर होगा भव्य स्वागत
✓ब्लाइंड वुमन क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता दुर्गा येवले के बैतूल आगमन पर होगा भव्य स्वागत
परिधि न्यूज बैतूल

वर्ल्ड कप टी-20 ब्लाइंड वुमन क्रिकेट में भारत का परचम लहराने वाली होनहार खिलाड़ी दुर्गा येवले आज 5 दिसंबर शुक्रवार को गृह जिला बैतूल आएगी।

विश्व कप विजेता खिलाड़ी दुर्गा के प्रथम नगर आगमन के अवसर पर भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी।

सर्व यादव समाज तथा सामाजिक संगठनों के द्वारा दोपहर 12 बजे से आयोजित रोड शो धार बेरियर से प्रारंभ होगा। यह रैली धार -भौरा, शाहपुर, पाढर, आठवामिल, सोनाघाटी, चक्कर रोड, कोतवाली चौक, बस स्टेण्ड, मीडिया सेंटर, कलेक्ट्रेट शिवाजी चौक पहुंचेगी। इस दौरान यहां सर्व यादव समाज द्वारा ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता दुर्गा येवले का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद रैली एसपी ऑफिस के सामने से आहुजा शोरूम, गंज टांगा स्टैंड चौक, मेकेनिक चौक, बीजेपी कार्यलय के सामने से होते हुए भैंसेदही तहसील के ग्राम राक्सी के गौलीढाना के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान जगह-जगह खेल प्रेमियों और सामाजिक बंधुओं द्वारा ब्लाइंड वुमन क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता का भव्य सम्मान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 11 नवंबर से 25 नवंबर तक टी-20 ब्लाइंड वुमन वर्ल्ड कप में बैतूल जिले के भैंसेदही तहसील के ग्राम राक्सी के गौलीढाना की दुर्गा येवले ने भारत का नेतृत्व किया। टी-20 ब्लाइंड वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, इंग्लैंड, अमेरिका और श्रीलंका सहित 7 टीमों ने हिस्सा लिया था। भारत और श्रीलंका ने मिलकर इस टूर्नामेंट की सह मेजबानी की थी। होनहार खिलाड़ी दुर्गा के बेहतर खेल प्रदर्शन से बैतूल जिला सहित प्रदेश गौरवान्वित हुआ है।
रोड शो का रूट
