Betul and MP Latest News

PARIDHI PRASHASHNIK DAIRY BETUL:1️⃣➡️कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संयुक्त तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर रीडर के 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश 2️⃣➡️ ट्रेंचिंग ग्राउंड में आगजनी पर लगाए रोक, कलेक्टर ने चिचोली सीएमओ को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश 3️⃣➡️ सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में स्वास्थ्य विभाग का उत्कृष्ट प्रदर्शन 4️⃣➡️ अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर जे.एच. कॉलेज में विविध कार्यक्रम आयोजित,अध्याय 15 का किया गया सामूहिक सस्वर पाठ 5️⃣➡️सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाढर का किया औचक निरीक्षण 6️⃣➡️विशेष गहन पुनरीक्षण में बैतूल प्रदेश में अग्रणी , शेष मतदाताओं की मैपिंग का कार्य तेजी से जारी

1️⃣➡️कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संयुक्त तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, लापरवाही पर रीडर के 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश

परिधि प्रशासनिक डायरी बैतूल 2 दिसंबर 2025

बैतूल/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को संयुक्त तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने तहसील कार्यालय बैतूल में जाति प्रमाण पत्र शाखा, नाजिर शाखा, न्यायालय बैतूल शहरी ,न्यायालय बैतूल ग्रामीण, न्यायालय बैतूल बाजार और सांवलीगढ़ का निरीक्षण कर प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा की। उन्होंने न्यायलय बैतूल बाजार में राजस्व प्रकरण लंबित पाए जाने पर और प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पर रीडर के 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।


इस दौरान कलेक्टर ने राजस्व अभिलेख के डिजिटाइजेशन कार्य का भी अवलोकन कर जानकारी ली। नायब तहसीलदार श्री श्याम सिंह उईके ने बताया कि जिले में 22 लाख अभिलेख के लक्ष्य के विरुद्ध 18 लाख अभिलेखों का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया गया हैं। उन्होंने शेष बचे डिजिटाइजेशन को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कार्यालय में साफ सफाई नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की और कार्यालय नाजिर के एक दिन का वेतन काटने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि नव निर्मित भवन का रखरखाव अच्छे से किया जाएं।  निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यालय आए लोगों से चर्चा भी की और उनके आवेदनों के निराकरण के लिए आधिकारियों को निर्देशित किया।इस दौरान तहसीलदार ग्रामीण श्री गोवर्धन पाठे, तहसीलदार बैतूल श्री श्याम सिंह उईके सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

2️⃣➡️ ट्रेंचिंग ग्राउंड में आगजनी पर लगाए रोक, कलेक्टर ने चिचोली सीएमओ को दिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश
✓कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में सुनीं नागरिकों की समस्याएं

बैतूल कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं गंभीरता पूर्वक सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई के दौरान विवेकानंद वार्ड चिचोली के रहवासियों ने शिकायत की कि उनके वार्ड की सीमा ट्रेंचिंग ग्राउंड से लगती है, जहां पूरे नगर का कचरा संग्रहित किया जाता है। उन्होंने बताया कि रात्रि के समय वहां आग लगा दी जाती है, जिसके कारण प्रदूषित धुआं फैलने से बच्चों और बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शिकायत पर गंभीरता दिखाते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सीएमओ चिचोली को सख्त निर्देश दिए कि ट्रेंचिंग ग्राउंड में आग लगाने की घटनाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए। साथ ही चेतावनी दी कि भविष्य में यदि ऐसी घटना दोहराई गई तो संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में 98 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

पटवारी पर निलंबन की कार्यवाही के दिए निर्देश

जनसुनवाई में आवेदक मीना रघुवंशी ने आवेदन के माध्यम से कलेक्टर को बताया कि तहसील भीमपुर के ग्राम डोरी में उनकी लगभग 6 एकड़ भूमि पर अनावेदकों द्वारा अवैध रुप कब्जा कर लिया गया हैं और बार-बार आवेदन देने के बाद भी सीमांकन नहीं किया जा रहा हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार भीमपुर को आवेदक की भूमि का तत्काल सीमांकन कराने और जांच कर पटवारी के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मुलताई तहसील के ग्राम जामगांव निवासी देवघर ने आवेदन के माध्यम से सिंचाई का चैंबर हटाकर मुआवजा देने की गुहार लगाई। जिस पर कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के ईई सिंचाई को अनविभागीय अधिकारी के साथ स्थल निरीक्षण करने और प्रतिवेदन प्रस्तुत कर तत्काल प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

तहसीलदार प्रभातपट्टन को मौके पर समस्या समाधान के दिए निर्देश

जनसुनवाई में प्रभातपट्टन तहसील के ग्राम बिरुलबाजार निवासी श्री विठ्ठल भूषण ने बताया कि उनकी भूमि पर नक्शा सुधार और सीमांकन नहीं किया जा रहा है। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार प्रभातपट्टन को मौके पर जाकर आवेदक की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। बैतूल मुख्यालय के बडोरा निवासी ओझा पतन ने आवेदन के माध्यम से राजस्व रिकॉर्ड में नाम दुरुस्त नहीं किए जाने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर ने आमला एसडीएम को तत्काल प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। बैतूल निवासी बुजुर्ग पंचफुला सोलंकी ने पैसे दिलवाने के लिए आवेदन किया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान शीघ्र कराए

जनसुनवाई में ग्राम केरपानी के 12 श्रमिकों ने आवेदन के माध्यम से सड़क और पुलिया निर्माण में की गई मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं होने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सीईओ जनपद भैंसदेही को श्रमिकों को शीघ्र भुगतान कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बैतूल निवासी गयाप्रसाद कापसे ने डायवर्सन आदेश की प्रति उपलब्ध कराए जाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को तत्काल प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। चिचोली तहसील निवासी प्रभुदयाल ने अनावेदकों द्वारा सोयाबीन और मक्का की फसल खेत में से काट कर ले जाने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर ने चिचोली तहसीलदार को प्रकरण का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।

खराब ट्रांसफार्मर बदलने के दिए निर्देश

जनसुनवाई में ग्राम लापाझिरी के किसानों ने खराब ट्रांसफार्मर को बदले जाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने एमपीईबी के जीएम को खराब ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए। भैंसदेही तहसील के बोरगांव निवासी लक्ष्मण ने शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने और तालाब से मोटर निकलवाए जाने के लिए आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने भैंसदेही तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

जांच कर पटवारी के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश

जनसुनवाई में भैंसदेही के ग्राम रातामाटी के ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी को बताया कि उनके विभिन्न रकबे लगभग 13 हेक्टेयर भूमि पर पटवारी द्वारा किसी अन्य का नाम दर्ज कर दिया गया हैं, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने एसडीएम भैंसदेही को प्रकरण की जांच करने और शिकायत सही पाएं जाने पर संबंधित पटवारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने भैंसदेही के ग्राम मोजारैयत के रामसिंह और पारदीढाना निवासी सुमित्रा बाई के अवैध कब्जे की समस्या का भी त्वरित समाधान कराने के निर्देश एसडीएम भैंसदेही को दिए।

3️⃣➡️ सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में स्वास्थ्य विभाग का उत्कृष्ट प्रदर्शन

बैतूल/लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में बैतूल जिले ने प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस उपलब्धि पर नेशनल हेल्थ मिशन की मिशन संचालक डॉ.सलोनी सिडाना ने बैतूल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज हुरमाड़े को प्रशस्ति पत्र दिया है।
सीएमएचओ डॉ.मनोज हुरमाड़े ने बताया कि प्रदेश में नागरिकों को संतोषजनक एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना एवं जननी सुरक्षा योजना प्रमुख हैं। इन योजनाओं का लक्ष्य गर्भवती महिलाओं को समय पर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं, एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव के लिए प्रोत्साहन तथा पौष्टिक आहार एवं मजदूरी क्षतिपूर्ति के लिए वित्तीय सहायता सुनिश्चित करना है, जिससे उनके पोषण स्तर में सुधार हो सके। इसी क्रम में विभागीय कार्यों की दक्षता मापने के लिए संचालित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में बैतूल जिले ने उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है। अक्टूबर 2025 की रेटिंग में जिले को ‘ए’ ग्रेड 84.01 प्रतिशत प्राप्त हुआ है। बैतूल जिले में शिकायतों का प्रभावी, समयसीमा के भीतर और अपेक्षा अनुसार समाधान किया गया। शिकायतों के उच्चस्तरीय निराकरण के चलते स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार देखा गया। इस प्रदर्शन के लिए जिले को प्रशंसा पत्र दिया गया है।

4️⃣➡️ अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव पर जे.एच. कॉलेज में विविध कार्यक्रम आयोजित,अध्याय 15 का किया गया सामूहिक सस्वर पाठ


बैतूल /प्रदेशभर में मनाई जा रही अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, जे.एच. कॉलेज बैतूल में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन माध्यम से आयोजित श्रीमद्भगवद्गीता प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की। वहीं गीता ज्ञान आधारित प्रश्नमंच प्रतियोगिता में लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें आयुष विश्वकर्मा ने प्रथम, अमित घिण्डोड़े एवं विक्रम बारस्कर ने द्वितीय तथा दीक्षा विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
श्रीमद्भगवद्गीता के अध्याय 15 के सामूहिक सस्वर पाठ के आयोजन में लगभग 50 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चौबे ने विद्यार्थियों को गीता का निरंतर अध्ययन करने तथा उसमें निहित संदेश को जीवन में आत्मसात करने का आग्रह किया।
भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी प्रो. राकेश कुमार पवार ने विद्यार्थियों को अध्याय 15 में वर्णित पुरुषोत्तम योग के महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रकोष्ठ के प्रो. संतोष पवार, प्रो. हितेश जैन, इम्तियाज अली, नितिन पवार, प्राची चौहान, विक्रम पहाड़े, अमित घिण्डोड़े, रोशनी सोनी, श्रुति सोनारे और दीपा डायरे का विशेष योगदान रहा।

5️⃣➡️सीएमएचओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाढर का किया औचक निरीक्षणबैतूल /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कुमार हुरमाड़े ने 2 दिसम्बर को घोड़ाडोंगरी विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाढ़र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएनएम पाढर श्रीमती पूनम पवार निर्धारित गणवेश में नहीं पाए जानें, एएनसी कक्ष अव्यवस्थित रखने, गर्भवती महिलाओं के बैठने की व्यवस्था न होने एवं एएनसी रजिस्टर उपलब्ध न होने, एमपीडब्ल्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाढर श्री अजीत बर्डे द्वारा डेली डायरी का संधारण नहीं करने, संविदा डीडीसी फार्मासिस्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाढर श्री प्रवीण उच्चसरे निरीक्षण के दौरान अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने, संस्था में नार्मस अनुसार जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध नहीं होने, श्रीमती निधि मालवीय संविदा सीएचओ हेल्थ वेलनेंस सेंटर पाढर निरीक्षण के दौरान एएनसी रजिस्टर प्रस्तुत नहीं कराने एवं कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराने पर सीएमएचओ डॉ मनोज कुमार हुरमाड़े द्वारा सभी से अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के भीतर जबाव मांगा गया है। संतोषप्रद जबाव प्राप्त न होने की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए पत्र जारी किये।
6️⃣➡️विशेष गहन पुनरीक्षण में बैतूल प्रदेश में अग्रणी , शेष मतदाताओं की मैपिंग का कार्य तेजी से जारी

बैतूल /कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का जिले में गंभीरता से पालन किया जा रहा है। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बैतूल जिले ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। जिले ने मतदाताओं का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूर्ण कर मध्यप्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जनपद के सीईओ, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के परिश्रम के कारण यह राष्ट्रीय महत्व का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण हुआ है।उन्होंने कहा कि इस श्रेष्ठ उपलब्धि के पीछे बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ, शिक्षक, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, कोटवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी ने कठिन चुनौती को सरलता से पूरा कर अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया अभी तक जिले के 12 लाख 58 हजार 295 मतदाताओं में से 11 लाख 88 हजार 296 मतदाताओं में (94.44 प्रतिशत) मैपिंग का कार्य अब तक पूर्ण कर लिया गया है। मैपिंग से शेष मतदाताओं को भी जानकारी प्राप्त कर लगातार मैपिंग की जा रही हैं। साथ ही मृत, अनुपस्थित और स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का पुनः परीक्षण भी कराया जा रहा हैं।

11 दिसंबर तक होगा घर-घर गणना पत्रक एवं सत्यापन का कार्य

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि आयोग द्वारा जारी एसआईआर कार्यक्रम के अनुसार अब घर-घर गणना पत्रक एवं सत्यापन का कार्य 11 दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाना है। इसके बाद प्रारूप मतदाता सूची 16 दिसंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी, जिसके बाद 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। दावे और आपत्तियों पर सुनवाई, सत्यापन, प्रपत्रों की जांच तथा निर्णय प्रक्रिया निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारियों द्वारा 16 दिसंबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक निरंतर रूप से की जाएगी। इसके बाद 14 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

0000

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.