PARIDHI PRSHASHNIK DAIRY BETUL:1️⃣➡️जिले में मतदाताओं का 100 फीसदी डिजिटाइजेशन पूर्ण,तेजी से डिजिटाइजेशन करने वाला प्रदेश में दूसरा जिला बना बैतूल2️⃣➡️सीईओ झा ने मतदाताओं को किया साइबर फ्राड से सचेत,गणना पत्रक भरने के लिए नहीं चाहिए ओटीपी3️⃣➡️शहर के कई क्षेत्रों में रहेगा ब्लैक आउट जाने कटौती का शेड्यूल4️⃣➡️ विद्युत विभाग ने अतिरिक्त 5 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि बढ़ाई 5️⃣➡️बैतूल जिले में समाधान योजना में अब तक 8083 बकायादार उपभोक्ताओं ने कराया पंजीयन 251.29 लाख मूल राशि हुई जमा, 60.90 लाख का सरचार्ज हुआ माफ6️⃣➡️चिखलदा खुर्द से कुंडी मार्ग व सामुदायिक भवन का हुआ भूमिपूजन
1️⃣➡️जिले में मतदाताओं का 100 फीसदी डिजिटाइजेशन पूर्ण,तेजी से डिजिटाइजेशन करने वाला प्रदेश में दूसरा जिला बना बैतूल

बैतूल/ विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बैतूल जिले ने ऐतिहासिक और अविस्मरणीय उपलब्धि हासिल की है। जिले ने मतदाताओं का 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूर्ण कर मध्यप्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जनपद के सीईओ, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा अन्य जिला अधिकारियों के प्रेरणास्पद नेतृत्व और परिश्रम के कारण यह राष्ट्रीय महत्व का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस श्रेष्ठ उपलब्धि के पीछे बीएलओ सुपरवाइजर, बीएलओ, शिक्षक, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, कोटवार तथा विकासखंडों के अनेक कर्मचारी-अधिकारी और निर्वाचन शाखा के समर्पित कर्मचारियों की उत्कृष्ट मेहनत का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी ने कठिन चुनौती को सरलता से पूरा कर अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।
कलेक्टर ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान से जुड़े सभी साथियों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और कहा कि इसी तरह लगातार मेहनत कर बैतूल का नाम गौरवान्वित करते रहें।
जिले के 12,58,295 मतदाताओं का डिजिटाइजेशन पूर्ण
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि आमला विधानसभा के 2,19,778, मुलताई विधानसभा के 2,35,605,बैतूल विधानसभा के 2,62,061, घोड़ाडोंगरी विधानसभा के 2,69,767 तथा भैंसदेही विधानसभा के 2,71,084 इस प्रकार जिले के कुल 12,58,295 मतदाताओं के गणना पत्रक का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है।
2️⃣➡️ सीईओ झा ने मतदाताओं को किया साइबर फ्राड से सचेत,गणना पत्रक भरने के लिए नहीं चाहिए ओटीपी
बैतूल/एसआईआर-2026 के दौरान गणना पत्रक भरने के लिए बीएलओ या किसी भी अन्य अधिकारी द्वारा किसी भी माध्यम से ओटीपी मांगे जाने की आवश्यकता नहीं है। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने मतदाताओं को सतर्क करते हुए बताया है कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में स्वयं, माता-पिता या दादा-दादी संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ अथवा नजदीकी हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा जानकारी ऑनलाइन voters.eci.gov.in या ceoelection.mp.gov.in पर भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि एसआईआर पत्रक भरते समय सुरक्षा उपायों का पालन करें। आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर ही एसआईआर भरें।
ये हैं सुरक्षा उपाय
ओटीपी या व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें। एसआईआर की प्रक्रिया में निर्वाचन विभाग या किसी अधिकारी द्वारा फोन/मैसेज पर ओटीपी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर आदि मांगना प्रक्रिया का हिस्सा नहीं है। यदि कोई इस तरह की जानकारी माँगता है तो वह ‘साइबर फ्रॉड कॉल’ हो सकता है।
एसआईआर भरते समय इन बातों का रखें ध्यान
एसआईआर प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है। किसी भी प्रकार की फीस, प्रोसेसिंग चार्ज या भुगतान करने के लिए कहे जाने पर ध्यान दें-ऐसे संदेश/कॉल धोखाधड़ी हो सकते हैं। व्हॉट्सऐप या सोशल मीडिया पर मिले लिंक न खोलें। ‘आपका वोटर कार्ड रद्द हो जाएगा’, ‘तुरंत एसआईआर भरें’ जैसे संदेश फर्जी हो सकते हैं। एसआईआर के लिये साइबर कैफे का उपयोग करते समय सतर्क रहें। ऑटो-सेव बंद रखें, कार्य समाप्त होने पर ब्राउजर इतिहास/कैश साफ़ करें और अनिवार्य रूप से लॉगआउट करें। किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल: www.cybercrime.gov.in अथवा हेल्पलाइन: 1930 पर कर सकते हैं।
3️⃣➡️शहर के कई क्षेत्रों में रहेगा ब्लैक आउट जाने कटौती का शेड्यूल
बैतूल/बिजली कंपनी द्वारा 30 नवंबर को 33/11 केव्ही हमलापुर सबस्टेशन में वीसीबी बदलने का कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस कार्य के चलते रविवार को प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक खंजनपुर क्षेत्र के दुर्गा वार्ड, कत्तल ढाना, डिपो रोड विकास नगर, गोयल फैक्ट्री, माचना नगर, अर्जुन वार्ड में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इसी प्रकार कालापाठा क्षेत्र के लोहिया वार्ड, चुन्नीढाना, राजेंद्र वार्ड, सिविल लाइंस, संजय कॉलोनी, मुर्गी चौक, शिवाजी वार्ड, स्वीपर कॉलोनी, जेएच कॉलेज रोड तथा गंज क्षेत्र के आबकारी, सिंधी कॉलोनी, देना बैंक, लोहिया वार्ड, तेल टंकी, लक्की सेंटर, कांतिशिवा टॉकीज, सेंट्रल बैंक, एसबीआई बैंक, मैकेनिक चौक, अग्रवाल पेट्रोल पंप, बीजेपी कार्यालय, डॉ. मुले, गुरुद्वारा रोड, हाथी नाला, डॉ.लश्करे, बीएसएनल ऑफिस, पुलिस क्वार्टर, हाउसिंग बोर्ड, गंज महाराष्ट्र बैंक आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसके अलावा ग्रीन सिटी क्षेत्र के विनोबा नगर, विवेकानंद वार्ड, भग्गूढाना, खादी उद्योग के पास, ग्रीन सिटी, माचना नगर, हमलापुर चौक, फॉरेस्ट ट्रेंनिंग सेंटर, जज कॉलोनी आदि क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल शहर जोन- 1 के प्रबंधक ने बताया कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
4️⃣➡️ विद्युत विभाग ने अतिरिक्त 5 एमवीए पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि बढ़ाई

बैतूल /रबी सीजन में बिजली की निर्बाध सतत् उपलब्धता और किसी प्रकार की वोल्टेज समस्या न हो इसके लिए विद्युत विभाग द्वारा लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहा है। शनिवार को बिजली विभाग के निर्माण संभाग द्वारा एसएसटीडी योजना के अंतर्गत चिचोली ब्लॉक के अंतर्गत चुना हजूरी स्थित 33/11 केवी उप-केंद्र से किसानों को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत प्रदाय करने के लिए 5 एमवीए क्षमता का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिससे चिचोली ब्लॉक के लगभग 19 ग्रामों चूना हजूरी, गुसाई, दुमका, चिखली माल रैयत,तेंदूखेड़ा, बलाई माल रैयत, कौड़ियां, चिरोटिया में 11 केवी लाइन के 2 फ़ीडरों घरेलू और कृषि से क्षेत्र के कुल लगभग 1870 किसानों और आम उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। उक्त कार्य मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल व्रत उपमहाप्रबंधक, प्रबंधक निर्माण संभाग, प्रबंधक/सहायक प्रबंधक वितरण केंद्र और कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया।
5️⃣➡️बैतूल जिले में समाधान योजना में अब तक 8083 बकायादार उपभोक्ताओं ने कराया पंजीयन
251.29 लाख मूल राशि हुई जमा, 60.90 लाख का सरचार्ज हुआ माफ

बैतूल /3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 का लाभ हजारों बकायादार उपभोक्ता उठा रहे हैं। बैतूल वृत्त में पदस्थ महाप्रबंधक श्री भूपेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार की समाधान योजना 2025-26 में अब तक 8083 बकायादार उपभोक्ताओं ने अपना पंजीयन कराया है। इन उपभोक्ताओं में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के खाते में 251.29 लाख से अधिक की मूल राशि जमा हुई है, जबकि 60.90 लाख का सरचार्ज माफ किया गया है। (1 लाख से अधिक बकाया राशि वाले कृषि पंप उपभोक्ता श्री सुप्रिया सिंह विपती निवासी-खेड़लीबाजार द्वारा बकाया राशि रू 2.01 लाख होने पर राशि 1.14 लाख सरचार्ज में छूट लेकर योजना में लाभ उठाया। इसी प्रकार श्री चिरोंजीलाल रामा निवासी कल्याणपुर द्वारा राशि 0.70 लाख, श्री तुलसी राम काशीराम निवासी- बोरगांव द्वारा राशि 0.80 लाख, श्री ईठलराव धनजी निवासी-जीनढाना द्वारा राशि 084 लाख, श्री मौजीलाल बाली निवासी बिघवा द्वारा राशि 0.71 लाख सरचार्ज में छुट पाकर योजना का लाभ उठाया। इस प्रकार 28 नं. उपभोक्ताओं द्वारा योजना का लाभ लिया। औद्योगिक उपभोक्ता मेसर्स इति बायोटेक द्वारा 8.07 लाख की राशि जमा कर बंद पड़ी यूनिट को चालू करवाया गया।
मध्य प्रदेश सरकार की समाधान योजना 2025-26 के लागू होने से ऐसे अनेक उपभोक्ता हैं, जो बकाया बिल जमा कर रहे हैं और एकमुश्त बकाया राशि जमा करने पर अधिकतम छूट का लाभ ले रहे हैं। उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे प्रथम चरण में ही एकमुश्त भुगतान कर इस योजना में शामिल होकर सरचार्ज में अधिकतम छूट का लाभ उठाएं। यह योजना उन बकायादार उपभोक्ताओं के लिए वरदान बनी है, जो सरचार्ज के कारण मूलधन राशि जमा नहीं कर पा रहे थे। अब उन्हें समाधान योजना के प्रथम चरण में सरचार्ज में 60 से लेकर 100 प्रतिशत तक छूट के साथ एकमुश्त अथवा किस्तों में भुगतान करने का विकल्प मिल रहा है।
—समाधान योजना 2025-26 एक नजर में—
समाधान योजना 2025-26 का उद्देश्य 3 माह से अधिक अवधि के उपभोक्ताओं को बकाया विलंबित भुगतान के सरचार्ज पर छूट प्रदान करना है। यह योजना जल्दी आएं, एकमुश्त भुगतान कर ज्यादा लाभ पाएं के सिद्धांत पर आधारित है। इस योजना में उपभोक्ता को प्रथम चरण में एकमुश्त भुगतान करने पर सबसे अधिक लाभ होगा जबकि द्वितीय चरण के दौरान छूट का प्रतिशत क्रमशः कम होता जाएगा। यह योजना दो चरणों में प्रारंभ होकर प्रथम चरण की शुरुआत 3 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 तक रहेगी, जिसमें 60 से लेकर 100 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ किया जाएगा। इसी तरह द्वितीय और अंतिम चरण में, जो कि एक जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी, इसमें 50 से 90 फ़ीसदी तक सरचार्ज माफ किया जाएगा। प्रथम चरण में एकमुश्त राशि जमा कराने पर अधिकतम लाभ होगा। समाधान योजना 2025-26 का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भोपाल के लिए portal.mpcz.in पर पंजीयन कराना होगा। कंपनी के उपाय ऐप पर भी पंजीयन की सुविधा शीघ्र ही मिलने लगेगी। पंजीयन के दौरान अलग-अलग उपभोक्ता श्रेणी के लिए पंजीयन राशि निर्धारित की गई है। घरेलू एवं कृषि उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 10 प्रतिशत तथा गैर घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ता कुल बकाया राशि का 25 प्रतिशत भुगतान कर पंजीयन कराकर योजना में शामिल होकर लाभ उठा सकते हैं। विस्तृत विवरण तीनों कंपनियों की वेबसाइटों पर भी देखा जा सकता है। साथ ही विद्युत वितरण केंद्र में पहुंचकर भी योजना के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।
6️⃣➡️चिखलदा खुर्द से कुंडी मार्ग व सामुदायिक भवन का हुआ भूमिपूजन
✓केंद्रीय राज्यमंत्री श्री ऊईके और विधायक श्रीमती उइके ने किया भूमि पूजन, क्षेत्र के कई गांवों को मिलेगा लाभ

बैतूल /प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जनहितैषी योजनाओं के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत कुंडी के अंतर्गत ग्राम बांकाखोदरी में विकास कार्यों की एक नई श्रृंखला की शुरुआत हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री दुर्गादास उइके तथा क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने संयुक्त रूप से 444.95 लाख रुपए की लागत से बनने वाले चिखलदा खुर्द–कुंडी–कुसमरी तवा पहुंच मार्ग तथा 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत पूजन-अर्चन कर भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के अवसर पर श्री सुधाकर पवार, श्री अनिल सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंह धुर्वे, सूर्यकांत सोनी, सरपंच वीरेंद्र उइके, श्री नवील वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
विधायक ने कहा यह सड़क ग्रामीण जीवन में गति लाएगी

क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके ने अपने संबोधन में कहा कि यह सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र के ग्रामीण विकास के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। कुंडी, बांकाखोदरी, पतौवापुरा, चिखलदा खुर्द, कुसमरी तवा एवं आसपास के अन्य ग्रामों के लोग अब बेहतर सड़क सुविधा से जुड़ जाएंगे। इस मार्ग के निर्माण से जहां परिवहन सुगम होगा, वहीं किसानों को अपने कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में भी आसानी होगी। बच्चों को शिक्षा संस्थानों तक पहुंचने में सुविधा होगी और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं भी सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि यह विकास प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की नीतियों का प्रत्यक्ष उदाहरण है, जिनके नेतृत्व में गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंच रही है।
सांसद श्री दुर्गादास उइके बोले,विकास की गंगा गांवों तक बहाने का संकल्प
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री दुर्गादास उइके ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गांव विकास की दौड़ में पीछे न रह जाए। उन्होंने कहा यह सड़क सिर्फ पत्थर और डामर का मार्ग नहीं, बल्कि यह ग्रामीणों के जीवन में परिवर्तन का प्रतीक है। इस सड़क से लोगों का सफर आसान होगा, व्यापार और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और क्षेत्र में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। इसी प्रकार सामुदायिक भवन ग्रामीण एकता और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
जनहित के लिए सरकार तत्पर
श्री सुधाकर पवार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें हर क्षेत्र में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दे रही हैं। उन्होंने कहा कि विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके और सांसद श्री दुर्गादास उइके के प्रयासों से शाहपुर विधानसभा का स्वरूप तेजी से बदल रहा है।
कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत कुंडी के सरपंच वीरेंद्र उइके ने कहा कि वर्षों से ग्रामीणों की जो मांग थी, वह अब पूरी हो रही है। सड़क निर्माण और सामुदायिक भवन से ग्रामीणों को न केवल आवागमन की सुविधा मिलेगी बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक बड़ा मंच भी प्राप्त होगा। उन्होंने सांसद, विधायक और जिला अध्यक्ष सहित सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।