Betul and MP Latest News

PARIDHI PRSHASHNIK DAIRY BETUL:1️⃣➡️एकता का संदेश लेकर गांधी चौक से कारगिल चौक तक निकली यूनिटी मार्च यात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत,2️⃣➡️ सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण कार्य में गति लाएं : विधायक श्री खंडेलवाल3️⃣➡️ आवेदिका मैनी की समस्या का हुआ निराकरण, कलेक्टर ने खेत में रोके गए रास्ते को खुलवाने के दिए निर्देश4️⃣➡️ आमला ने रचा कीर्तिमान: एसआईआर सर्वे में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान

1️⃣➡️एकता का संदेश लेकर गांधी चौक से कारगिल चौक तक निकली यूनिटी मार्च यात्रा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

देश भक्ति गीतों पर युवाओं के साथ जमकर थिरके केंद्रीय राज्य मंत्री  दुर्गादास उईके
परिधि प्रशासनिक डायरी बैतूल


लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को गांधी चौक कोठी बाजार से यूनिटी मार्च (नर्मदा प्रवाह एकता यात्रा) धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह पद यात्रा लल्ली चौक, सरदार विष्णु सिंह गोंड बस स्टैंड, कोठी बाजार पेट्रोल पंप, ऑडिटोरियम, अंबेडकर चौक होते हुए कारगिल चौक पहुंची। पदयात्रा के दौरान चौक-चौराहों पर स्थित वीर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत किया। फूलों की वर्षा व भारत माता के जयकारों के बीच वातावरण देशभक्ति से गुंजायमान हो उठा। स्कूली विद्यार्थियों सहित विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने भी यात्रा के स्वागत में शामिल होकर एकता का संदेश दिया।


पदयात्रा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस अटूट संकल्प, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रहित के प्रति अद्भुत समर्पण के साथ 562 रियासतों को जोड़कर भारत को एक सूत्र में पिरोया, वह दुनिया के इतिहास में अमर है। आज नर्मदा प्रवाह एकता यात्रा के माध्यम से हम उनके आदर्शों को पुनः जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। बैतूल की जनता ने जिस उत्साह और श्रद्धा के साथ इस यात्रा का स्वागत किया है, वह इस मिट्टी में छिपे देशभक्ति के जज्बे को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत संकल्प को पूरा करने में नर्मदा प्रवाह यात्रा का योगदान अतुलनीय रहेगा।
प्रदेशाध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि इस यात्रा की विशेषता यह है कि यह सिर्फ पदयात्रा नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धारा, भाईचारे और समरसता का प्रतीक है। जिस तरह से बैतूल के नागरिकों ने स्वागत किया है वह अद्वितीय है। सरदार पटेल ने देश को जोड़ने का कार्य किया, आज हम उसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
—आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत बनाने निकली नर्मदा प्रवाह यात्रा—
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर निकली नर्मदा प्रवाह यात्रा का नेतृत्व कर रहे श्री कपिल परमार ने कहा कि आजाद भारत को एक करने में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से युवाओं को परिचित कराने के लिए यह यात्रा नागपुर से प्रारंभ की गई है, जो गुजरात अहमदाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टैचू तक पहुंचेगी। इस पदयात्रा में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के जिलों के युवा शामिल है। इसके साथ ही आजाद भारत के एक भारत बनने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत से विकसित भारत बनने की जानकारी पदयात्रा के माध्यम से युवाओं को दी जा रही है। बैतूल पहुंची नर्मदा प्रवाह यात्रा में युवाओं ने जिले की समृद्ध जनजातीय संस्कृति को देखा।
—कारगिल चौक पर राष्ट्र गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन—
मंगलवार को कोठी बाजार गांधी चौक से निकली यात्रा कारगिल चौक पर पहुंची। इस दौरान यहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं राष्ट्र गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य भी किया। तत्पश्चात यात्रा को हरदा के लिए रवाना किया गया, जो खातेगांव व कन्नौद होते हुए इंदौर पहुंचेगी। पदयात्रा में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उइके, प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक बैतूल श्री हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री दर्जा श्री मोहन नागर, श्री सुधाकर पवार, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर सहित अनेक जनप्रतिनिधि व स्कूली विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
—भारत-भारती छात्रावास में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित—
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के देश प्रेम, संघर्ष की वीर गाथा से युवाओं को परिचित कराने के उद्देश्य से श्री परमार के नेतृत्व में नागपुर से गुजरात तक नर्मदा प्रवाह एकता यात्रा निकाली गई है। नागपुर से निकली यह पदयात्रा सोमवार को पांढुरना, पवित्र नगरी मुलताई से होते हुए देर रात बैतूल के भारत-भारती जामठी छात्रावास पहुंची। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान जनजातीय संस्कृतियों पर आधारित गायन और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने नर्मदा प्रवाह एकता यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और युवाओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
2️⃣➡️ सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण कार्य में गति लाएं : विधायक श्री खंडेलवाल
✓सिंचाई और बिजली व्यवस्था सुचारू रहें,औद्योगिक निवेश के लिए लैंड बैंक बढ़ाए
✓विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित


मंगलवार को विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर निवास पर किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बैतूल श्री हेमन्त खंडेलवाल, विधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रे, विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगाबाई उईके, विधायक भैंसदेही श्री महेंद्र सिंह चौहान द्वारा विभागवार योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की गईं। बैठक में कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, वन मंडल अधिकारी श्री नवीन गर्ग, वन मंडल अधिकारी अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत वासनिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक सबसे पहले कृषि, सहकारिता एवं जल संसाधन के विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। विधायक श्री खंडेलवाल ने जिले में खाद की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी लीं। उप संचालक कृषि ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हैं। विधायक जी की पहल पर किसानों को सुगमता से खाद मिलें और केंद्रों पर अनावश्यक लाइन न लगें इसके लिए व्यवस्था बनाई गई हैं। जिसके अच्छे परिणाम भी मिले हैं। जिससे खाद का सुचारू रूप से वितरण जारी हैं। उन्होंने फसल सर्वे और फसल बीमा के भुगतान की भी जानकारी लीं। उप संचालक कृषि ने बताया कि अभी तक 6835 किसानों को 7 करोड़ से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका हैं, शेष प्रभावित किसानों को भुगतान जारी है।विधायक श्री खंडेलवाल ने बैतूल मंडी में भी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके ने कहा कि चोपना में सहकारी बैंक की व्यवस्था की जाएं। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक ने बताया कि चोपना में बैंक के लिए एप्लाई कर दिया हैं। आमला विधायक डॉ पंडाग्रे ने भी खेड़ली बाजार में सहकारी बैंक खोले जाने की बात कहीं, जिस पर सीईओ जिला सहकारी बैंक ने बताया कि खेड़लीबाजार का प्रस्ताव भी पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका हैं। विधायक भैंसदेही श्री चौहान ग्राम खोमाई में समिति में नेटवर्क सम्बन्धी समस्या के निराकरण की बात कहीं। जिस पर समिति में नेटवर्क कनेक्शन दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
जल संसाधन विभाग की समीक्षा में मेंढ़ा, घोघरी, शीतलझिरी, निर्गुण,रामघाटी सिंचाई परियोजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गईं जिस पर सभी विधायकों ने कहा कि निर्माण कार्यों में गति लाएं। लेटलतीफ़ी करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएं। विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि पारसडोह सिंचाई परियोजना से किसानों को सुचारू रूप से पानी मिले। बैतूल में सिंचाई एवं पेयजल के लिए माचना एवं ताप्ती नदी का स्थल निरीक्षण कर उपयुक्त स्थल पर बैराज निर्माण का प्रस्ताव भी बनाएं।
एमपीईबी की समीक्षा कर विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएं। साथ ही बिजली संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर उनका समाधान कराएं। उन्होंने ऐसे ग्राम जहां आपूर्ति सम्बन्धी समस्या आ रही हैं वहां अतिरिक्त सब सेशन की डिमांड भी प्रस्तावित कराएं। विधायक डॉ पंडाग्रे ने बोरदही, विधायक श्री चौहान ने झाड़ियां और मिलनवाड़ी और विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके ने रानीपुर में बिजली संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए कार्यपालन यंत्री एमपीईबी को निर्देशित किया।
विधायकों द्वारा धान उपार्जन की भी समीक्षा कर केंद्रों पर उपार्जन की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके ने चोपना में बारदाने की समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को गीता भवन और आईएसबीटी के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने तथा ट्रेचिंग ग्राउंड से कचरा उठाने की कार्यवाही संबंधी ठेकेदार से शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की समीक्षा में विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि जिले में नागपुर और अन्य राज्यों से बड़े उद्योग निवेश के इच्छुक हैं। जिसके लिए जिले में लैंड बैंक बढ़ाने की आवश्यकता है। लैंड बैंक बढ़ाने के लिए उपयुक्त भूमि का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही शीघ्र की जाएं।
बैठक में बैतूल जिले में स्वीकृत प्रदेश के पहले ताप्ती कंजर्वेशन के सम्बन्ध में भी वन विभाग के साथ विस्तृत समीक्षा की गई। विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि ताप्ती कंजर्वेशन में प्रमुख रूप से चारागाह मैदान, वॉटर बॉडी, बटरफ्लाई पार्क का प्रस्ताव शामिल किया जाए। इसके साथ ही स्थानीय जनजातीय वर्ग को रोजगार मिले, इसके लिए जनजातीय वर्ग एफपीओ का गठन करें, जिन्हें ड्राइविंग , वाइल्डलाइफ, होम स्टे संचालन के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा सकें। जिससे न केवल जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय जनजातीय वर्ग को रोजगार भी प्राप्त होगा। बैठक में विकास कार्यों के संबंध में वन विभाग से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएं।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित दिए कि समीक्षा बैठक में आए बिंदुओं पर गंभीरता से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने सभी समूह सिंचाई परियोजना के निर्माण में गति लाने के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया।
3️⃣➡️ आवेदिका मैनी की समस्या का हुआ निराकरण, कलेक्टर ने खेत में रोके गए रास्ते को खुलवाने के दिए निर्देश
✓जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता पूर्वक करें निराकरण: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
✓कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनीं नागरिकों की समस्याएं


बैतूल/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं गंभीरता पूर्वक सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में मुलताई तहसील के ग्राम मोही भिलाई निवासी मैनी नागले ने आवेदन के माध्यम से खेत में रोके गए रास्ते को खुलवाने की मांग की। आवेदक की समस्या को गंभीरता से सुन कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मुलताई तहसीलदार को तत्काल रास्ता खुलवाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण गंभीरता पूर्वक करें। एक ही शिकायत के निराकरण के लिए आवेदकों को दोबारा जनसुनवाई में न आना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। जनसुनवाई में 102 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट, संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनीं।
—बीपीएल कार्ड में नाम जोड़ने के दिए निर्देश—
घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम पापरी निवासी शिवराम ने राजस्व रिकॉर्ड से नाम हटाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने घोड़ाडोंगरी तहसीलदार को प्रकरण के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। बैतूल तहसील के ग्राम माथनी निवासी हरिराम ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज किए जाने के लिए आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने बैतूल तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम हरन्या निवासी राधेश्याम साहू ने बीपीएल कार्ड के संबंध में की गई झूठी शिकायत को निरस्त किए जाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैतूल तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए।
—शासकीय बोर पर किए कब्जे को हटाने दिए निर्देश—
जनसुनवाई में शाहपुर ब्लॉक के ग्राम तारा निवासी कैलाश ने शासकीय बोर पर कब्जा कर मोटर डालकर कृषि उपयोग में पानी लिए जाने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने सीईओ शाहपुर को प्रकरण की जांच कर बोर से मोटर हटाने के निर्देश दिए। आमला तहसील के ग्राम ससाबड़ निवासी रमेश बिन्जवे ने कुएं में मोटर डालकर खेती कार्य के लिए पानी दिलवाए जाने की गुहार लगाई। जिस पर कलेक्टर ने आमला तहसीलदार को प्रकरण की जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम बिरुल बाजार निवासी मुन्नी ने अनावेदक द्वारा बोर खनन नहीं करने देने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने एसडीओ और एसडीएम मुलताई को प्रकरण की जांच कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। गौठाना निवासी शेख रज्जाक ने बंटवारे की कॉपी नहीं मिलने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर ने बैतूल तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम सहन गांव निवासी सदा शिव सरजे राव माथनकर ने पुलिया निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति के संबंध में आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने सीईओ जनपद बैतूल को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
4️⃣➡️ आमला ने रचा कीर्तिमान: एसआईआर सर्वे में मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान
100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा करने वाली राज्य की पहली विधानसभा


बैतूल। 25 नवम्बर 2025। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित एसआईआर सर्वे में बैतूल जिले की आमला विधानसभा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आमला विधानसभा ने 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन का लक्ष्य सबसे पहले पूरा कर ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। कुल 2,19,778 मतदाताओं में 100 फीसदी मतदाताओं का डिजिटाइजेशन कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है।कलेक्टर बैतूल  नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सतत मॉनिटरिंग, बीएलओ और सुपरवाइजर्स की मेहनत, तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की सतत निगरानी का परिणाम रहा कि आमला विधानसभा ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की हैं।

बीएलओ और सुपरवाइजर्स ने किया शानदार कार्य

एसआईआर सर्वे के दौरान आमला के बीएलओ और सुपरवाइजर्स की टीम ने घर-घर पहुंचकर डेटा संग्रह करने के साथ जन्म-मृत्यु, निवास, पहचान एवं अन्य दस्तावेजों का सत्यापन निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया। दूरस्थ क्षेत्रों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद टीम ने समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य प्रस्तुत किया।एसडीएम श्री शैलेंद्र कुमार बड़ोनिया ने कहा कि “आमला की सफलता यह प्रमाणित करती है कि जब प्रशासनिक व्यवस्था और फील्ड टीम समन्वित होकर कार्य करती है तो परिणाम हमेशा उत्कृष्ट होते हैं।”

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने दी बधाई

असाधारण प्रदर्शन के लिए बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आमला श्री शैलेंद्र कुमार बड़ोनिया, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री शत्रुघ्न सिन्हा, सुश्री ऋचा कौरव तथा आमला के सभी बीएलओ, सुपरवाइजर्स,जनपद और नगरीय निकाय के अधिकारी एवं अमले को बधाई संदेश प्रेषित किया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.