भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल की सेवाभाव पहल: दिव्यांग युवक को मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की सौगात
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल की सेवाभाव पहल: दिव्यांग युवक को मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की सौगात
दिव्यांग अलकेश के चेहरे पर लौटी मुस्कान,जिंदगी हुई आसान
परिधि न्यूज बैतूल

क्षेत्र के चहुमुखी विकास, आमजन की समस्याओं का संतुस्टिकारक निराकरण और संगठन को मजबूत करनें के साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल सेवाभावी कार्यो में सतत जुटे हुए है। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जरूरत मंद और दिव्यांगो को मदद कर उन्हे सशक्त बनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहता है। गत दिनों बैतूल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बैतूल बाजार मंडल के भ्रमण के दौरान ग्राम सेलगाॅव मे दिव्यांग अलकेश साहू ने जब उन्हे दिव्यांगता का हवाला देकर मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिलवाने की गुहार लगाई तो व्यस्ततम दौरे के बावजूद श्री खण्डेलवाल ने मोबाईल पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग बैतूल की उपसंचालक से सम्पर्क कर अलकेश साहू को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ,बैतूल विधायक श्री हेेमंत खण्डेलवाल की संवेदनशील पहल पर अलकेश साहू को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की सौगात मिल गई। बीते लगभग तीन वर्षो से बिस्तर पर रहनें वाला अलेकश अब गाॅव भर में घूमने लगा है। जिससे उसके चहरे पर लौटी मुस्कान नें उसे आत्मविश्वास से भर दिया है। साथ ही उसका जीवन भी आसान हो गया।
तीन वर्षो से बिस्तर पर था अलकेश
सेलगाॅव निवासी अलकेश साहू (34) वर्ष नें बताया कि कुछ वर्ष पूर्व हुए एक्सीडेंट में गंभीर चोट आनें से उसका चलना फिरना मुश्किल हो गया था। फिर भी वह हिम्मत करके अपने दैनिक कार्य करनें के साथ ही लकडी के सहारे चल फिर लेता था। अलकेश के मुताबिक बीते लगभग तीन वर्ष पूर्व उसके कमर के नीचे का हिस्सा अचानक निष्क्रिय हो गया था। उपचार के बाद भी स्थिती मे कोई सुधार नहीं आया। परिणाम स्वरूप बीते तीन वर्षो से वह बिस्तर पर ही रहता था। परिवार की मदद से वह दैनिक कार्य करता था। बिस्तर पर आने से अलकेश साहू का दुकान जाना भी बंद हो गया था। जिससे वह दिव्यांगता के साथ बेरोजगारी का दंश झेल रहा था।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नें मोटराइज्ड दिलवाकर किया सशक्त

उल्लेखनीय है कि गत दिनों बैतूल बाजार मंडल के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के सेलगाॅव ग्राम पहुचनें पर परिजनों के साथ दिव्यांग अलकेश साहू नें उन्हें अपनी व्यथा सुनाकर मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिलवानें की गुहार लगाई। सेवाभावी श्री खण्डेलवाल नें तत्कल मौके से ही उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण बैतूल को मोबाईल पर सम्पर्क कर अलकेश को मोटराइज्ड प्रदान करने के निर्देश दिये। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल की संवेदनलशील पहल नें निःशक्त अलकेश साहू को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की सौगात दिलवाकर सशक्त बना दिया। अलकेश की माता जी पुष्पा बाई नें बताई कि ये गाड़ी मिलने से तीन साल बाद उनका बेटा घर से निकलकर गाॅव में घूम रहा है। मोटराइज्ड की सौगात मिलनें पर अलकेश साहू उसके परिजनों और ग्रामीणों नें श्री खण्डेलवाल को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया है।
जन सेवा ही भाजपा की पहचान है
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें कहा कि राजनीति सेवा का सशक्त माध्यम है जरूरतमंदो,दिव्यांगजनो को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना समुदाय की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होनें कहा कि जन सेवा ही भाजपा की पहचान है । श्री खण्डेलवाल नें कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री डाॅ.मोहन यादव की मध्यप्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गो के उत्थान और विकास के लिए सतत काम कर रही है।