Betul and MP Latest News

125 दिवसीय सिकल सेल एनीमिया अभियान का उत्कृष्ट क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री डॉ यादव करेंगे सम्मानित

✓125 दिवसीय सिकल सेल एनीमिया अभियान का उत्कृष्ट क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री डॉ यादव करेंगे सम्मानित

परिधि न्यूज बैतूल


जिले ने 125 दिवसीय सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग और जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुरमाड़े और नोडल अधिकारी डॉ. अंकिता सीते को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
सीएमएचओ डा.मनोज हुरमाडे ने बताया की जनजातीय बहुल बैतूल जिले में सिकल सेल नियंत्रण के लिए कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अक्षत जैन के मार्गदर्शन में “सिकल मित्र” नामक नवाचार शुरू किया गया। इस पहल के तहत युवाओं, शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों को विशेष प्रशिक्षण देकर सिकल सेल रोग की पहचान, स्क्रीनिंग प्रक्रिया, जेनेटिक काउंसलिंग और प्रारंभिक परामर्श की जानकारी दी गई।
अभियान के दौरान स्कूलों और महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम, पोस्टर प्रतियोगिताएँ, रैलियाँ और शिविर आयोजित किए गए, जबकि डिजिटल माध्यमों — सोशल मीडिया, व्हॉट्सऐप और रेडियो के जरिए समुदाय तक महत्वपूर्ण जानकारी लगातार पहुंचाई गई।
सिकल मित्रों ने स्वास्थ्य विभाग के शिविरों में सक्रिय भूमिका निभाते हुए ग्रामीणों को परीक्षण केंद्रों से जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन प्रयासों का परिणाम यह रहा कि केवल 100 दिनों में 1.80 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई और 107 सिकल मित्र प्रशिक्षित कर मैदान में उतारे गए। जागरूकता बढ़ने के साथ विवाह पूर्व जाँच और परामर्श की प्रवृत्ति में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई।
सिकल सेल उन्मूलन अभियान के तहत अब तक जिले में 11 लाख से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जिसमें 1456 सिकल सेल एनीमिया रोगी और 6502 वाहक चिन्हित किए गए हैं। लगातार जारी इस सामूहिक प्रयास ने बैतूल को सिकल सेल नियंत्रण के क्षेत्र में प्रदेश के अग्रणी जिलों में स्थापित कर दिया है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.