Betul and MP Latest News

पदोन्नति:आर एम ओ डॉ रानू वर्मा अब क्लास वन मेडिकल स्पेशलिस्ट 

✓आर एम ओ डॉ रानू वर्मा अब क्लास वन मेडिकल स्पेशलिस्ट

परिधि न्यूज बैतूल

जिला अस्पताल बैतूल में लंबे समय से आरएमओ (रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर) के पद पर सेवाएँ दे रहे डॉ. रानू वर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्य और समर्पण को देखते हुए मेडिकल स्पेशलिस्ट क्लास वन  के पद पर पदोन्नत किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर अस्पताल परिवार में हर्ष का माहौल है।
डॉ. रानू वर्मा ने जिला अस्पताल में अपने कार्यकाल के दौरान सदैव मरीजों की सेवा को सर्वोपरि रखा है। वे अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज के उपचार में तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हैं। उनके कुशल व्यवहार और विशेषज्ञता से इलाज करवाने वाले मरीज जल्द स्वस्थ हो जाते हैं, जिसके चलते जिला अस्पताल में आने वाले रोगियों का भरोसा और भी बढ़ा है। डॉ रानू को इस उपलब्धि पर डॉक्टर्स, इष्ट मित्र और परिजनों ने शुभकामनाएं दी है।परिधि परिवार की ओर से भी डॉ रानू वर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.