परिधि अलर्ट:अगले कुछ महीने स्वयं की जिम्मेदारी पर करना होगा रेलवे स्टेशन पर वाहनों की पार्किंग
✓अगले कुछ महीने स्वयं की जिम्मेदारी पर करना होगा रेलवे स्टेशन पर वाहनों की पार्किंग
✓14 अक्टूबर को खत्म हो चुका है पार्किंग का ठेका
परिधि न्यूज़ बैतूल
यात्रीगण सावधान…अगर आप रेलवे स्टेशन पर अपनी गाड़ी पार्क कर रहे हैं तो इसकी जिम्मेदारी अब आपकी स्वयं की होगी, क्योंकि रेलवे स्टेशन पर पार्किंग का ठेका अगर 14 अक्टूबर को खत्म हो चुका है और नए ठेके को लेकर अभी रेलवे ने कोई प्रक्रिया नहीं की है। जानकारी के अनुसार अमृत रेलवे स्टेशन के चलते बैतूल स्टेशन का विस्तार होना है, पार्किंग स्थल को लेकर भी भविष्य में कुछ योजनाएं हैं, जिसके चलते पार्किंग के लिए फिलहाल निविदा आमंत्रित नहीं की गई है।
आपका वाहन आपकी जिम्मेदारी
प्रतिदिन रेलवेस्टेशन पर सैकड़ों दो-पहिया और चार- पहिया वाहनों से यात्री पहुंचते है। स्टेशन पर कई यात्री पूरी रात या एक दो दिनों के लिए भी अपनी गाड़ी पार्किंग परिसर में पार्किंग शुल्क चुका कर सुरक्षित रखते है, लेकिन यात्रियों को अब अपने वाहनों की पार्किंग अपनी जिम्मेदारी पर करनी होगी। रेलवे के जिम्मेदार अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 3- 4 महीनों तक यात्रियों को असुविधा हो सकती है।
गाड़ियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन के जिम्मेदारो ने नागपुर मंडल से भी संपर्क किया है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। एहतियात के तौर पर स्टेशन परिसर में फ्री पार्किंग एवं स्वयं की जिम्मेदारी पर पार्किंग की सूचना चस्पा की गई है।
इनका कहना..
रेलवे स्टेशन बैतूल पर पार्किंग का ठेका 14 अक्टूबर को खत्म हो गया है। नए ठेके को लेकर अभी कोई निर्देश नहीं मिले है।आगामी 3- 4 माह तक नए ठेके की संभावना भी नहीं है।स्टेशन पर अमृत स्टेशन के तहत निर्माण एवं पार्किंग स्थल में फेरबदल होने की आशंका भी इसी वजह से यात्रियों को अगले कुछ महीने तक अपनी जिम्मेदारी पर वाहनों की पार्किंग करनी होगी।
वी के वाकड़े, स्टेशन प्रबंधक बैतूल