1️⃣👉 भीमपुर ब्लॉक के किसानों को अब वोल्टेज की समस्या से मिलेगी राहत2️⃣👉 दिव्यांगजन उत्पादों के विक्रय के लिए जिला स्तरीय स्पर्श मेला 16 अक्टूबर को3️⃣👉 कलेक्टर सूर्यवंशी ने किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र सुपर सीडर एवं मल्चर किए वितरित4️⃣👉कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देश पर अवैध कब्जा हटाया गया, वास्तविक भू मालिक को सौंपी गई भूमि5️⃣👉 खेल अनुशासन, एकता, समर्पण और स्वस्थ जीवन की देते है प्रेरणा : केंद्रीय राज्यमंत्री श्री उइके6️⃣👉पीएमएफएमई योजनान्तर्गत मुलताई और आमला में कैम्प का आयोजन7️⃣👉जिले में 1 लाख 67 हजार 782 बच्चों को दी पोलियो की खुराक
परिधि प्रशासनिक डायरी
1️⃣👉 भीमपुर ब्लॉक के किसानों को अब वोल्टेज की समस्या से मिलेगी राहत
✓बिजली कंपनी ने पावर ट्रांसफर की क्षमता बढ़ाकर समस्या का किया अग्रिम समाधान
—
बैतूल / बिजली विभाग के निर्माण संभाग अंतर्गत भीमपुर ब्लॉक में स्थित 33/11 केवी उप-केंद्र से किसानों को गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत प्रदाय करने के लिए पावर ट्रांसफर की क्षमता 3.15 से बढ़कर 5 एमवीए की गई है। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल व्रत उप महाप्रबंधक दिलीप भुसारे से प्राप्त जानकारी के अनुसार पावर ट्रांसफर की क्षमता में वृद्धि होने से अब किसानों को वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। क्षेत्र के लगभग 29 ग्रामों में 11 केवी लाइन के 3 नंबर फीडरों क्रमशः एक एग्रीकल्चर और दो घरेलू फीडरों से किसानों और आम घरेलू कुल 2712 न.उपभोक्ताओं को बिजली की सतत आपूर्ति की जाएगी। विद्युत वितरण कंपनी ने यह कार्य एसएसटीडी योजना के तहत आगामी रबी सीजन में बिजली की निर्बाध सतत और किसी प्रकार की वोल्टेज समस्या न हो इसके लिए उपभोक्ताओं को विद्युत प्रदान करने के लिए एक अग्रिम सकारात्मक कदम उठाया है। यह कार्य प्रबंधक निर्माण संभाग प्रबंधक चिचोली उप संभाग सहायक प्रबंधक भीमपुर और कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया।
2️⃣👉 दिव्यांगजन उत्पादों के विक्रय के लिए जिला स्तरीय स्पर्श मेला 16 अक्टूबर को
बैतूल/कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार दीपावली पखवाड़े के अवसर पर दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित वस्तुओं के विक्रय एवं प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय स्पर्श मेला 16 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय बैतूल के पार्किंग स्थल पर आयोजित किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मेले में दिव्यांगजन अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की है कि वे जिला स्तरीय स्पर्श मेले में उपस्थित होकर दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन करें और उनके उत्पादों को खरीदकर उन्हें प्रोत्साहित करें।
3️⃣👉 कलेक्टर सूर्यवंशी ने किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र सुपर सीडर एवं मल्चर किए वितरित
बैतूल / जिले में नरवाई जलाने की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिले के किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र सुपर सीडर एवं मल्चर वितरित किए गए, जिससे खेतों में फसल अवशेष का समुचित प्रबंधन हो सके और आग लगाने की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा बैतूल विकासखंड के ग्राम बारवी के कृषक राजू धोटे को सुपर सीडर यंत्र प्रदान किया गया। इस यंत्र की कुल कीमत लगभग 3 लाख है, जिस पर शासन द्वारा 1 लाख 20 हजार का अनुदान स्वीकृत किया गया है। यह यंत्र खेती के तीन कार्य रोटावेटर, कल्टीवेटर एवं सीड ड्रिल एक साथ करता है, जिससे किसानों का समय एवं लागत दोनों की बचत होती है। सुपर सीडर को हार्वेस्टर के उपरांत सीधे उपयोग में लाया जा सकता है, जिससे खेत में नरवाई जलाने की आवश्यकता नहीं रहती। इसी प्रकार कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा आमला विकासखंड के ग्राम महोली के कृषक श्री संतोष अडलक एवं श्री बलराम यादव को मल्चर यंत्र वितरित किए गए, जिन पर शासन द्वारा 84 हजार 500 का अनुदान स्वीकृत किया गया है। बैतूल जिले में मक्के की खेती का क्षेत्रफल अधिक होने से मल्चर का उपयोग विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह यंत्र मक्के के अवशेषों को बारीक काटकर खेत में फैला देता है, जिससे मृदा की पोषकता बढ़ती है तथा नरवाई प्रबंधन बेहतर ढंग से हो पाता है। सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि वर्तमान में ई-कृषि अनुदान पोर्टल dbt.mpdage.org पर मल्चर, सुपर सीडर और स्मार्ट सीडर के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ 5,500 मल्चर के लिए तथा 4,500 सुपर/स्मार्ट सीडर की धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट आवश्यक है।
4️⃣👉कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देश पर अवैध कब्जा हटाया गया, वास्तविक भू मालिक को सौंपी गई भूमि
बैतूल / कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर तहसीलदार बैतूल गोवर्धन पाठे ने त्वरित कार्रवाई कर ग्राम नायकचारसी कोलगांव स्थित खसरा नंबर 115/1 रकबा 0.222 हेक्टेयर भूमि से अवैध कब्जा हटाकर भूमि उसके वास्तविक मालिक मोहन साहू को सौंपी।उल्लेखनीय है कि मोहन साहू ने जनसुनवाई में अपनी भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी से की थी। कलेक्टर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच और कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि भूमि पर राजेश पिता ब्रजलाल साहू निवासी कोलगांव द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। तहसीलदार न्यायालय एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बैतूल के आदेश के अनुपालन में प्रशासनिक दल ने बुधवार को राजस्व अमला, तहसीलदार श्री पाठे और पुलिस बल की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई की। भूमि को मुक्त कराकर उस पर मेढ़ बनवाई गई और विधिवत रूप से आवेदक मोहन साहू को उसका कब्जा सौंपा गया।
5️⃣👉 खेल अनुशासन, एकता, समर्पण और स्वस्थ जीवन की देते है प्रेरणा : केंद्रीय राज्यमंत्री श्री उइके
✓बैतूल जिले में राष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान बनाएंगे: विधायक श्री खंडेलवाल
✓सांसद खेल महोत्सव 2025: बैतूल पुलिस ग्राउंड में क्लस्टर स्तरीय खेलों का किया शुभारंभ
✓केंद्रीय राज्यमंत्री और बैतूल विधायक ने किया क्लस्टर स्तरीय खेलों का शुभारंभ
बैतूल /सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत बैतूल स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में बुधवार को क्लस्टर स्तरीय खेलों का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गा दास उइके, विशिष्ट अतिथि बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, मप्र जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे, श्री सुधाकर पवार सहित कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद्र जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों ने भारत माता के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान खिलाडियों ने मार्च पास्ट किया। तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने रस्साकसी प्रतियोगिता में भाग लेकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से भेंट कर उनके उत्साह, समर्पण और खेल भावना को देखकर प्रसन्नता व्यक्ति की। इस दौरान विभिन्न खेलों जैसे रस्साकसी, कबड्डी, खो-खो, दौड़, वॉलीबॉल, पिट्टू, एथेलेटिक्स, आदि प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई।
सांसद खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उइके ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। ये केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, एकता, समर्पण और स्वस्थ जीवन की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव-2025 का आयोजन 8 अक्टूबर से प्रारंभ है, जो 25 दिसंबर तक निर्धारित है। जिसमें कुल 8 विधानसभा शिरकत करेंगी। बैतूल में 70 और हरदा में 18 इस प्रकार कुल 88 क्लस्टर बनाए गए है, जिसमें 754 ग्राम पंचायतों की सहभागिता है। कुल 18 खेल होंगे, जिसमें दलीय 18 और 8 खेल व्यक्तिगत शामिल है। उन्होंने कहा कि देश भर के संसदीय क्षेत्रों में खिलाडियों का पंजीयन हो रहा है।
इस पंजीयन के क्रम में बैतूल जिले से बैतूल, हरदा, हरसूद लोकसभा क्षेत्र में 1 लाख 10 हजार खिलाड़ियों का पंजीयन किया जा चुका है। पंजीयन के क्षेत्र में बैतूल जिला देश में तीसरे स्थान पर है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से विविध क्षेत्रों में दक्षता रखने वाले 10 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। जिन्हें उत्कृष्ट खिलाड़ी बनाने के लिए एशियार्ट और ओलंपिक स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
––खेलों से ही होता है समाज का संपूर्ण विकास––
सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम में विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी समाज या क्षेत्र का विकास केवल सड़क, भवन या डैम बन जाने से पूरा नहीं होता। जब तक समाज के प्रत्येक व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास नहीं होगा, तब तक विकास अधूरा रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारी नई पीढ़ी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़े। खेल बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का यह निर्णय सराहनीय है कि सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से युवाओं को खेलों से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि खेल एक ऐसा मंच है, जहां हर वर्ग, हर धर्म और हर विचारधारा के लोग एकजुट होते हैं। यह खेल ही हैं जो समाज में एकता और समरसता का संदेश देते हैं। उन्होंने घोषणा की कि आगामी समय में बैतूल जिले में फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल और कबड्डी के राष्ट्रीय स्तर के खेल मैदान तैयार किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बैतूल को खेलों का हब बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
––बैतूल खेलों के क्षेत्र में अग्रणी जिलों में शामिल: श्री नागर—-
मध्यप्रदेश जन अभियान के परिषद उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भारत क्षेत्र में देश को अग्रणी बनाने का एक बड़ा चिंतन है।
पिछले 12 वर्षों से हमारे राष्ट्र ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। सभी क्षेत्र में प्रगति के साथ में खेल के क्षेत्र में भी मध्य प्रदेश निरंतर उन्नति कर रहा है। चाहे वह ओलंपिक हो या किसी भी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय खेल हो, हमारा देश पदकों की तालिका में धीरे-धीरे ऊपर जा रहा है। “खेलो इंडिया खेलो” और “सांसद खेल महोत्सव” के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच मिला है, जिसके माध्यम से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय खेलों के साथ में स्वदेशी खेलों को भी शामिल किया है। “सांसद खेल महोत्सव” के माध्यम से खिलाड़ी इन खेलों को खेलकर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि बैतूल जिला खेलों के लिए हमेशा अग्रणी जिलों में शामिल रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी, हॉकी, वॉलीबॉल, फुटबॉल का दबदबा है। हमारे जिले के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में शिरकत की है। उन्होंने सांसद खेल महोत्सव में शामिल सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में बैतूल जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
6️⃣👉पीएमएफएमई योजनान्तर्गत मुलताई और आमला में कैम्प का आयोजनबैतूल /कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना पीएमएफएमई के अन्तर्गत 14 अक्टूबर को मुलताई के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बेरोजगार युवा, उद्यमियों के कुल 16 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें से 08 प्रकरण स्वीकृत करते हुए। अंतिम स्वीकृति जारी की गयी। शेष प्रकरण 02 दिवस में स्वीकृत करने बैंक अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है। आमला विकासखण्ड 15 अक्टूबर को स्टेट बैंक ऑफ इंडियाbशाखा आमला में आयोजित शिविर में युवा उद्यमियों के कुल 12 प्रकरण प्राप्त हुए। जिसमें 07 प्रकरण स्वीकृत करते हुए 03 प्रकरणों की अंतिम स्वीकृति, 03 प्रकरण स्वीकृति के लिए बैंक की वरिष्ठ शाखा में प्रस्तुत किए गए एवं शेष प्रकरण 02 दिवस में स्वीकृत करने बैंक अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है। उप संचालक उद्यान श्री राजकुमार कोरी द्वारा शिविर के दौरान अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री आशुतोष सिंग, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी श्री शेषराव चौकीकर, श्रीमती हेमलता नागले ग्रा.उ.वि.अ. एवं जिला रिर्सास पर्सन श्रीमती शीला नागले, बैंक ऑफ इंडिया शाखा आमला, पंजाब नेशनल बैंक शाखा बोड़खी में भी प्रकरण स्वीकृति कराए गए एवं योजना से संबंधित मार्गदर्शन एवं आवश्यक जानकारी युवा उद्यमियों को दी गई।
7️⃣👉जिले में 1 लाख 67 हजार 782 बच्चों को दी पोलियो की खुराक
बैतूल/राष्ट्रीय पल्स-पोलियों अभियान के अंतर्गत 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक प्रथम दिवस बूथ पर एवं द्वितीय, तृतीय दिवस टीकाकरण कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कुमार हुरमाड़े ने बताया कि आमला विकासखंड में 21 हजार 830, आठनेर में 9 हजार 688, सेहरा में 17 हजार 663, शहरी बैतूल में 10 हजार 915, भैंसदेही में 14 हजार 993, भीमपुर में 18 हजार 957, चिचोली में 11 हजार 168, घोड़ाडोंगरी में 21 हजार 796, मुलताई में 15 हजार 939, प्रभात पट्टन में 13 हजार 963, शाहपुर में 10 हजार 920 इस प्रकार जिले में कुल 1 लाख 67 हजार 782 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।