जनता की सहभागिता से सब संभव – राव उदयप्रताप सिंह
✓जनता की सहभागिता से सब संभव – राव उदयप्रताप सिंह
✓स्वदेशी सोच से बनेगा आत्मनिर्भर भारत – हेमंत खंडेलवाल
✓आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत बैतूल विधानसभा सम्मेलन संपन्न
परिधि न्यूज बैतूल
भारतीय जनता पार्टी के आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत बैतूल विधानसभा का सम्मेलन स्थानीय मैरीज लॉन में संपन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सम्मेलन के मुख्य वक्ता एवं मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रतापसिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर आज पूरा समाज मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए एक साथ आगे आ रहा है। आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पनना 2014 के बाद जनता की सहभागिता से पूरी हो रही है। हमारे बुजूर्गो ने स्वालंबन पर जोर दिया उनके सपनो को पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। देश व प्रदेश में भाजपा सरकार से पहले पीने के पानी की भी परेशानी होती थी, गांवो में सडके नही थी। अटलजी ने देश को मजबूत बनाया फिर डा.मनमोहन की सरकार ने वापस विकास की गति रोक दी। अब 2014 के बाद हम आयात के साथ साथ निर्यात भी कर रहे है। सुई से लेकर आंतरीक्ष जाने वाले विमान तक हमारे देश में बन रहे है। रक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में भी हमने स्वदेशी की भावना को मजबूती दी है। आज हम रक्षा के उपकरण भी निर्यात कर रहेे है। 2017 से लागू जीएसटी में अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक सुधार किया है। अब केवल दो दरें दृ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की सरल संरचना लागू की गई है, इससे भ्रम, कानूनी झंझट और टैक्स भरने की मुश्किलें कम होंगी। उन्होंने बताया कि विलासिता और लक्जरी वस्तुओं पर 40 प्रतिशत कर लगाया गया है जिससे पारदर्शिता और कर पालन में आसानी होगी। यह व्यवस्था नवरात्रि से लागू हो चुकी है जो देश के लिये आर्थिक दृष्टि से दीपावली का उपहार है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वदेशी का सपना देखा लेकिन आजादी के बाद आयात बढने लगा 90 के दशक में हमने आर्थिक रूप से बदहाली और कंगाली महसूस की मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत से निर्यात 67 प्रतिशत तक बढा है। पेट्रोलियम उत्पाद से भी हम रैवेन्यु जनरेट कर रहे है। पहले स्वदेशी का मतलब सिर्फ चर्खा था परंतू आज भारत में बना हर सामान जिसमें भारतीय युवाओ का पसीना बहा है। वह स्वदेशी है हर खरीददारी से पहले हम पुछे की यह कहा बना है। यह सोच हमें विकसित भारत की तरफ ले जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव लगातार इंन्वेस्टर मीट के माध्यम से निवेश ला रहे हैं जो रोजगार को बढावा देने वाले है। आने वाली पीढि की चिंता के लिए हमें स्वावलंबी सेाच के साथ आत्मनिर्भर भारत बनाना है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति ने हमारे संस्कारो और जीवन शैली को मानो कब्जा कर रखा है। लोगो की सोच पहनावे को देखकर बदल जाती है। मोदीजी के नेतृत्व में हम स्वावलंबन का मंत्र दोहराकर 2047 तक विश्व गुरू बनेगें इसके लिए हमें हर खरीदारी के समय ध्यान रखना है कि वह वस्तू जो हम खरीद रहे है वह भारत में बनी है या नही।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी हर भाषण में स्वदेशी को लेकर गंभीर नजर आते है। हमें अपने भोजन से लेकर जीवनशैली में स्वदेशी को शामिल करने की जरूरत है। जब देश गुलाम था तब स्वदेशी के मंत्र से स्वाधीनता मिली थी। आज मोदीजी के आव्हान पर हम अपने देश में बने उत्पादो पर भरोसा करें तो विदेशी ताकतें कुछ नही कर पाएगी। सम्मेलन में स्वागत भाषण देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस सरकारो ने विदेशी देशो पर ही निर्भरता रखते हुए विकास को रोके रखा आज मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व की चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था हैं , डबल इंजन वाली सरकार होने से मध्यप्रदेश तेजी से विकास के रास्ते पर चल रहा है। विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, आदित्य बबला शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे मंचासीन रहे। सम्मेलन का संचालन आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के जिला संयोजक कृष्णा गायकी ने किया एवं अंत में आभार जिलाउपाध्यक्ष राजेन्द्र मालवीय ने व्यक्त किया।