Betul and MP Latest News

आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ विकसित राष्ट्र की नींव – राव उदय प्रतापसिंह

✓आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ विकसित राष्ट्र की नींव – राव उदय प्रतापसिंह
✓पत्रकार वार्ता में बोले स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री
परिधि न्यूज बैतूल

oplus_2

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय विजय भवन में बुधवार को ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान‘ को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता से चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदयप्रतापसिंह ने कहा कि ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ठोस कदम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत को आत्मनिर्भर बनाने स्वदेशी को बढ़ावा दे रहे हैं। स्वदेशी एक नारा नहीं, भारतीयों का संकल्प और जीवन पद्धति है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने देश की जनता स्वदेशी अपनाकर योगदान दे। देश के युवा स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा को बढ़ावा देकर देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहभागिता करें। उन्होने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने के बाद स्वदेशी को बढ़ावा दिया गया। वर्ष 2014 से पहले हमारी सेनाओं की रक्षा सामग्री भी विदेशों से मंगाई जाती थी। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भारत का रक्षा निर्यात 23 हजार करोड़ से अधिक पहुंच चुका है। भारत वर्तमान में प्रति वर्ष 2 लाख करोड़ के मोबाइल निर्यात कर रहा है।

https://www.youtube.com/live/9_E_PNCLuOM?si=d8huN9iKCu0nHkZN

मोबाइल निर्माण में भारत विश्व में दूसरे नंबर पर है। आटोमोबाइल, ट्रैक्टर निर्माण में भारत विश्व में प्रथम स्थान पर, बस निर्माण में दूसरा स्थान और ट्रक निर्माण में भारत तीसरे स्थान पर है। रक्षा क्षेत्र में निर्यात 13 गुना बढ़ा है। रक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां भारत ने हासिल की हैं। जीएसटी की कटौती के मूल में भी आत्मनिर्भर भारत का निर्माण है। पत्रकारो के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि स्वदेशी का मतलब ही है कि जिसे बनाने में भारतीयों का पसीना बहा हो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रहे हैं। विकसित राष्ट्र के सपने को पूरा करने के लिए भाजपा ने ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान‘ चलाने का निर्णय लिया है। ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान‘ में स्वदेशी और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना है। यह अभियान विकसित भारत बनाने की गति को तेज करने के साथ देश को आयात पर निर्भरता से मुक्त करना है। घरेलू उत्पाद को बढ़ावा देने के साथ सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को सशक्त बनाना है। साथ ही नवाचार, स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर देना है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पाद वह है जो भारत में बना है, स्वदेशी वह है जिसको बनाने में भारतीयों का श्रम पसीना लगा है। ‘‘हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी‘‘ का आह्वान प्रधानमंत्री जी ने किया है। ‘‘हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी‘‘ यह एक नारा नहीं आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींव है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को बढ़ावा देने से देश की परंपरा, सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। स्वदेशी अपनाते हैं तो देश के कारीगरों, किसानों, छोटे व्यापारियों, उद्यमियों को ताकत और सम्मान मिलता है। उन्होने कहा कि स्वदेशी का आदर्श स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी जी जैसे दूरदर्शी नेताओं के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम की एक मार्गदर्शक शक्ति बना था। आज मोदी जी के आव्हान पर युवा ,किसान और महिलाएं स्वदेशी से प्रेरणा लेकर 2047 तक विश्व की नंबर एक अर्थ व्यवस्था बनने के लिए एक साथ आगे आ रहे है। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशअध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, केन्द्रय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे, जिला मीडिया प्रभारी सूर्यदीप त्रिवेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.