1️⃣👉रेत, गिट्टी, डस्ट के अवैध परिवहन में संलिप्त 1 डम्पर और 4 ट्रेक्टर-ट्राली जप्त2️⃣👉विधायक खंडेलवाल ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रैली को दिखाई हरी झंडी 3️⃣👉 प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का सजीव प्रसारण और कृषक संगोष्ठी का आयोजन4️⃣👉 प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जिला अस्पताल का देर रात्रि किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं से हुए संतुष्ट
1️⃣👉रेत, गिट्टी, डस्ट के अवैध परिवहन में संलिप्त 1 डम्पर और 4 ट्रेक्टर-ट्राली जप्त2️⃣👉विधायक खंडेलवाल ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रैली को दिखाई हरी झंडी 3️⃣👉 प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का सजीव प्रसारण और कृषक संगोष्ठी का आयोजन4️⃣👉 प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जिला अस्पताल का देर रात्रि किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं से हुए संतुष्ट
परिधि प्रशासनिक डायरी 11अक्टूबर 2025
1️⃣👉रेत, गिट्टी, डस्ट के अवैध परिवहन में संलिप्त 1 डम्पर और 4 ट्रेक्टर-ट्राली जप्त
बैतूल/कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। खनिज विभाग बैतूल द्वारा खनि अमले के साथ जिले के शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, आमला क्षेत्र में खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन, भंडारण की रोकथाम के लिए आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 11 अक्टूबर 2025 को घोड़ाडोंगरी क्षेत्रान्तर्गत 01 डम्पर क्रमांक एमएच 40 सीटी 3976 को गिट्टी, डस्ट के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी एवं 01 ट्रेक्टर कमांक एमपी 48 ए 7231 को पुलिस थाना सारणी की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया है। वहीं शाहपुर क्षेत्र में 02 ट्रेक्टर बिना नम्बर सोनालिका एवं फार्माट्रेक को खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर वाहन मालिक की सुपुर्दगी में दिया गया है। इसी प्रकार आमला क्षेत्रान्तर्गत 01 ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 48 एए 7393 को खनिज रेत के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर पुलिस थाना आमला की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। उक्त वाहनों के वाहन चालकों, वाहन मालिकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर मध्यप्रदेश अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत प्रकरण न्यायालय अपर कलेक्टर बैतूल में प्रस्तुत किए जा रहे हैं। खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर सतत निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
2️⃣👉विधायक खंडेलवाल ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रैली को दिखाई हरी झंडी
जिले के 1 लाख 68 हजार 416 बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक
बैतूल/राष्ट्रीय सघन पल्स-पोलियो अभियान के तहत 12 अक्टूबर को 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को सभी बुथों पर पोलियो की खुराक दी जाएगी। जिसकी जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 अक्टूबर को आयोजित रैली को विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना किया गया। रैली कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्रारंभ होकर अम्बेडकर चौक, पेट्रोल पंप, बस स्टेण्ड, लल्ली चौक से होते हुए नगर पालिका परिसर पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विधायक प्रतिनिधि डॉ अशोक बारंगा की उपस्थिति रही।विधायक श्री हेमंत खंडलेवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत से पोलियो जैसी बीमारी से हम सम्पूर्ण निजात पा चुके हैं, किन्तु विश्व के कुछ भागों एवं हमारे कुछ पड़ोसी देशों में अभी भी वाइल्ड पोलियो वायरस का संक्रमण जारी है, जिससे खतरा बना हुआ रहता है। भारत सरकार द्वारा इसको दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश के चयनित 18 जिलों में एक अतिरिक्त पल्स पोलियो अभियान का चरण 12 अक्टूबर 2025 को रखा गया है। पोलियो वायरस का संक्रमण हमारे प्रदेश में न हो सके इसके लिये आवश्यक है कि 0 से 5 वर्ष तक के शतप्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाए।
––राष्ट्रीय पल्स-पोलियों अभियान का 12 अक्टूबर को—
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कुमार हुरमाड़े ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स-पोलियों अभियान का शुभारंभ 12 अक्टूबर 2025 को जिला चिकित्सालय बैतूल के एमसीएच भवन में प्रातः 8 बजे किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ मनोज कुमार हुरमाड़े ने जानकारी देते हुए कि प्रथम दिवस, बूथ पर एवं दूसरे एवं तीसरे दिन 13 और 14 अक्टूबर 2025 को घर-घर 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी, जिले में 0 से 5 वर्ष तक के अनुमानित कुल 1 लाख 68 हजार 416 बच्चों को पोलियों की खुराक दी जाएगी। शहरी क्षेत्र में 226 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1683 कुल 1909, ट्रांजिट बूथ 29 एवं 6 मोबाइल टीम इस प्रकार कुल 2018 टीकाकरण बूथ बनाये गये हैं।
उन्होंने बताया कि बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, जिले के क्रासिंग पाईंटों में 88 बूथ बनाकर दवा पिलाई जायेगी। साथ ही जिले में हाई रिस्क एरिया, ईंट भट्टे, निर्माण स्थल, मेले, झुग्गी-झोपड़ी, घुमक्कड़ आबादी स्थल को भी चिन्हित कर 21 मोबाइल टीमों के द्वारा पोलियो की दवा पिलाने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए समस्त तैयारियां की जा चुकी हैं। रैली में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ जगदीश घोरे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश परिहार, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ प्रांजल उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
3️⃣👉 प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का सजीव प्रसारण और कृषक संगोष्ठी का आयोजन
बैतूल/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली के पूसा से “पी.एम. धन-धान्य कृषि योजना”एवं “दलहन आत्मनिर्भरता मिशन”का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया तथा कृषक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुधाकर पंवार, विशिष्ट अतिथि श्री नरेन्द्र शुक्ला पार्षद श्री बृजेश वर्मा, कृषक श्री राजकुमार वर्मा, श्री कमलेश राठौर, श्री विक्की राठौर, श्री माधोराव मानकर एवं जनपद सदस्य श्री अर्जुन धुर्वे उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र बैतूल के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एसके तिवारी द्वारा अतिथियों के स्वागत एवं पौध भेंट के साथ हुआ। मुख्य अतिथि श्री सुधाकर पंवार ने कृषकों को वैज्ञानिक सलाह के अनुसार उर्वरक और रासायनिक दवाइयों का संतुलित उपयोग करने तथा प्राकृतिक खेती को अपनाने की प्रेरणा दी, जिससे लागत में कमी और भूमि की उर्वरता बनी रहे।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का सजीव उद्बोधन भी प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने कृषि क्षेत्र के लिए नई योजनाओं एवं परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। पूर्वाह्न सत्र में केन्द्र के वैज्ञानिक श्री आर. डी. बारपेटे ने कृषकों के साथ कृषि की वर्तमान चुनौतियों एवं तकनीकी समाधान पर परिचर्चा की। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा कृषि प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें सतपुड़ांचल एफपीओ श्री जयराम गायकवाड़ एवं श्री रामकिशोर कहार ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किए।कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजीव वर्मा द्वारा किया गया एवं आभार श्रीमती मेघा तिवारी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि डॉ. आनंद कुमार बड़ोनिया एवं सहायक यंत्री कृषि अभियांत्रिकी विभाग डॉ. प्रमोद कुमार मीणा, श्री संजय जैन, डॉ. एम.पी. इंगले, श्री नेपाल बारस्कर, श्री सौरभ मकवाना, श्री आर.एस. यादव सहित कुल 368 कृषक उपस्थित रहे।
4️⃣👉 प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने जिला अस्पताल का देर रात्रि किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं से हुए संतुष्ट
मरीजों और परिजनों से की आत्मीय चर्चा, चिकित्सकों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना
बैतूल/ लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने शनिवार रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर, इमरजेंसी वार्ड, गेरियाट्रिक वार्ड और पुरुष मेडिकल वार्ड का दौरा किया तथा भर्ती मरीजों से आत्मीय चर्चा कर उनका हालचाल जाना।
मंत्री श्री पटेल ने मरीजों के परिजनों से भी अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली, जिसमें परिजनों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की। इसके बाद उन्होंने महिला एवं बाल रोग यूनिट का भी निरीक्षण किया और यहां भी मरीजों के परिजनों से चर्चा की। निरीक्षण के दौरान बालिका गोरी के आग्रह पर मंत्री श्री पटेल ने उसके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
उन्होंने जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए चिकित्सकों और स्टाफ की कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण भावना की सराहना की तथा उन्हें इसी प्रकार जनसेवा के पुनीत कार्य में लगे रहने के लिए प्रेरित किया।
मीडिया से चर्चा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि दिवंगत बच्चों के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि उपचाररत बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिले। उपचार में होने वाला संपूर्ण व्यय शासन द्वारा उठाया जाएगा, साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सुदृढ़ व्यवस्था बनाई जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुरमाड़े, सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0000