कृष्णा हास्पीटल में ईसीजी कराई, उंगली का एक्सरे, सब नार्मल
आधे घंटे के बाद फिर बस स्टेण्ड पर कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल
- कृष्णा हास्पीटल में ईसीजी कराई, उंगली का एक्सरे, सब नार्मल
- आधे घंटे के बाद फिर बस स्टेण्ड पर कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल
- परिधि न्यूज बैतूल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल आज सुबह 10 बजे से बैतूल विधानसभा के आठनेर मंडल के प्रवास कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं, नगर परिषद अध्यक्ष, परिषद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जमकर तैयारियां की। आठनेर में भी स्वागत के लिए जेसीबी से फूल बरसाए गए। जब प्रदेश अध्यक्ष सिवनपाट, बोरपानी, मांडवी जोड़, जावरा जोड़, सावंगी जोड़, गुनखेड़, गुणवंत नगर होते हुए आठनेर बस स्टेण्ड पहुंचे तो यहां अचानक जीप से उतरते वक्त उंगली जीप के गेट में आने और डीजे के शोर की वजह से उन्हें चक्कर आ गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के स्वास्थ्य को बिगड़ता देख तत्काल कार्यकर्ताओं ने डीजे बंद कराया और उन्हें समीपस्थ कृष्णा हास्पीटल ले गए। अचानक चक्कर आने की वजह जानने के लिए डॉक्टर ने श्री खण्डेलवाल की ईसीजी की, साथ ही जिस उंगली में चोट आई थी उसका एक्सरे भी किया गया। श्री खण्डेलवाल का स्वास्थ्य सामान्य होने की जानकारी जब डॉक्टर ने दी तो कार्यकर्ताओं, मंडल पदाधिकारियों सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने राहत की सांस ली। बस स्टेण्ड से श्री खण्डेलवाल को चेकअप के लिए हास्पीटल ले जाया गया इस दौरान डीजे को वापस कर दिया गया। आधे घंटे बाद श्री खण्डेलवाल फिर कार्यकर्ताओं के बीच लौट आए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज जगताप एवं गोवर्धन राने ने बताया कि स्वास्थ्य जांच के बाद श्री खण्डेलवाल वापस बस स्टेण्ड आए और यहां कार्यकर्ताओं ने फिर गर्म जोशी से प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। डीजे को लौटा दिया गया था, बैंड बाजों एवं आदिवासी नृत्य के बीच हेमंत खण्डेलवाल के स्वागत में जुट गए। बस स्टेण्ड पर व्यापारिक संघ, मांझी समाज, अल्पसंख्यक मोर्चा, स्वागत किया, यहां देवी मंदिर में श्री खण्डेलवाल ने पूजन किया। बाजार चौक, नगर परिषद में स्वागत के बाद श्री राम मंदिर में तुलादान में शामिल हुए। पटेल मोहल्ला, हनुमान मंदिर, राजदीप चौक, महाले चौक, शिव मठ मंदिर, गावंडे निवास पर वरिष्ठ जनो से भेंट एवं गुनखेड में स्व. श्यामराव माकोड़े के निवास पर परिजनों से भेंट कर श्री खण्डेलवाल बैतूल लौटे। श्री खण्डेलवाल के सामान्य स्वास्थ्य को देख और चेकअप के बाद कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ उन्हें शामिल होता देख कार्यकर्ताओं ने भी राहत की सांस ली।