Betul and MP Latest News

यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर पांच दिनों में 800 वाहन चालकों से वसूले 3 लाख

✓यातायात नियमों के उल्लंघन पर बैतूल पुलिस का सख्त रुख– 800 चालकों पर कार्रवाई

✓15 दिवसीय विशेष यातायात अभियान – बैतूल जिले में 3 लाख से अधिक शमन शुल्क वसूल

परिधि न्यूज बैतूल

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु 15 दिवसीय विशेष अभियान 8 से 22 सितंबर तक संचालित किया जा रहा है। इस अभियान को पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।

अभियान का उद्देश्य

✔️ बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं एवं मृत्यु दर में कमी लाना
✔️ आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करना
✔️ “तेज गति, नो-हेलमेट और नशे में वाहन चलाने वालों पर शिकंजा”

यह नियम तोड़ने पर होगी कारवाई 

👉तेज गति से वाहन चलाना

👉बिना हेलमेट / सीट बेल्ट वाहन चलाना

👉नाबालिग द्वारा वाहन चलाना

👉वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग

👉शराब पीकर वाहन चलाना

👉रॉन्ग साइड वाहन चलाना

👉ओवरलोडिंग वाहन चलाना

👉बिना लाइसेंस वाहन चलाना

👉बिना फिटनेस वाहन चलाना

👉बिना परमिट वाहन चलाना

5 दिन में 800 वाहन चालकों पर कारवाई

यातायात पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 8 से 12सितंबर तक महज 5 दिनों में कुल 800 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर कुल ₹ 3,लाख 9हजार 400 रुपए शमन शुल्क वसूल किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.