कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बैतूल ने किया सम्मानित
अपने साथी के जेल से छुटने पर पार्टी मना रहे थे शातिर बदमाश, चाकू लेकर नागरिकों को डरा धमका रहे थे..पुलिस के साथ भी हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल
✓कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक बैतूल ने किया सम्मानित
परिधि न्यूज बैतूल
पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण एवं आमजन की सुरक्षा हेतु सतत् प्रयासरत रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कठिन परिश्रम, लगन एवं समर्पण के साथ करने वाले तथा विपरीत परिस्थितियों में साहस एवं संवेदनशीलता का परिचय देने वाले पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने की परंपरा निरंतर जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा थाना यातायात में पदस्थ तीन पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया हैं।
घटना का विवरण
25 अगस्त को बैतूल बस स्टैंड चौराहे पर तीन शातिर आरोपी सुनील पिता राजू बारस्कर, (थाना गंज का निगरानी बदमाश), शुभम उर्फ टिल्लू पिता मोहन पवार(थाना गंज का निगरानी बदमाश), एवं प्रवीण उईके पिता तेजी लाल उईके नशे की हालत में उपद्रव कर राहगीरों को धमका रहे थे। यह तीनों आरोपी शुभम के जेल से छूटने की पार्टी मना रहे थे, इनमें से एक आरोपी शुभम उर्फ टिल्लू के पास धारदार चाकू था, आरोपी अत्यधिक नशे की हालत में थे और गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
इस दौरान यातायात थाना बैतूल में पदस्थ उप निरीक्षक इंद्रकुमार सोनी, प्रधान आरक्षक संजय पंवार एवं आरक्षक रामकृष्ण धनवारे ड्यूटी के दौरान मौके पर पहुंचे। तीनों ने साहस, सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकडा।गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस दल से गाली-गलौज एवं झूमा-झपटी भी की, जिसमें आरक्षक रामकृष्ण धनवारे घायल हो गए थे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने धैर्य और साहस का परिचय देते हुए सभी को काबू कर लिया। यदि पुलिस समय पर कार्रवाई न करती, तो यह गिरोह किसी गंभीर अपराध को अंजाम दे सकता था। तीनों पुलिसकर्मियों की तत्परता,संवेदनशीलता और उत्कृष्ट कार्य के परिणाम स्वरूप संभावित गंभीर घटना टल गई। अतः इनके मनोबल एवं उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा उप निरीक्षक इंद्रकुमार सोनी, प्र.आर. 295 संजय पंवार एवं आरक्षक 596 रामकृष्ण धनवारे को *₹500-500 नकद पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया हैं।
यह भी देखे….