Betul and MP Latest News

आर.डी. के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम

मेड इन थ्रीडी, सीड द फ्यूचर एंटर प्रेन्योर्स प्रोग्राम में आरडीपीएस का हुआ चयन

✓आर.डी. के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर लहराया परचम
✓मेड इन थ्रीडी, सीड द फ्यूचर एंटर प्रेन्योर्स प्रोग्राम में आरडीपीएस का हुआ चयन
परिधि न्यूज बैतूल

उत्कृष्ठ शैक्षणिक संस्थान आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल के विद्यार्थियों ने अटल सारथी इन्टर कलस्टर साइंस एक्जीबीसन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर सफलता का परचम लहराया है। जी.एस. रायसोनी विश्वविद्यालय सांईखेड़ा में अटल इनोवेशन मिशन एवं डसाल्ट सिस्टमस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अटल सारथी इन्टर कलस्टर एक्जीबीशन में आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल के विद्यार्थियों ने अपनी सृजनशीलता और तकनीकि प्रतिभा के दम पर अनेक पुरूस्कार प्राप्त किए है। आर.डी.पब्लिक स्कूल का चयन राष्ट्रीय स्तर के ‘‘ मेड इन थ्री डी सीड द फ्यूचर एंटरप्रेन्योर्स प्रोग्राम 2025-26‘‘ में हुआ है।
ये उपलब्धियां की हासिल
अटल सारथी इन्टर कलस्टर साइंस एक्जीबीसन में आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल के विद्यार्थियों द्वारा नवाचार मॉडल प्रस्तुत किए थे। विद्यार्थियों की सृजनशीलता ने निर्णायकों को भी चकित कर दिया। एक्जीबीसन में आरडीपीएस के विद्यार्थी धेर्यांश मोटवानी ने रोबिटिक्स में द्वितीय स्थान, अक्षांस जसूजा ने क्लीन इंडिया में द्वितीय स्थान तथा आशुतोष सिंह ठाकुर ने विकसित भारत में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि आशुतोष सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम द्वारा विकसित किए गए ‘‘ पोर्टेबल पॉवर स्टेशन‘‘ प्रोजेक्ट की विशेष रूप से सराहना की गई। यह प्रोजेक्ट दूरदराज और आपदा प्रभावित क्षेत्रों में ऊर्जा की जरूरतो को ध्यान में रखते हुए एक पोर्टेबल और पर्यावरण के अनुकूल समाधान प्रस्तुत करता है। इस प्रोजेक्ट का चयन राष्ट्रीय स्तर के इंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम के लिए हुआ है। इस उपलब्धि के तहत आरडीपीएस को डसाल्ट सिस्टम्स द्वारा आर्थिक सहायता की जाएगी। जिससे परियोजना को और बेहतर रूप दिया जा सके। साथ ही चयनित छात्रों को 8 माह का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को डिजाइन ,थिंकिंग, प्रोडक्ट डव्हलपमेंट और इंटर प्रेन्योरशिप जैसे विषयों पर मार्गदर्शन मिलेगा।
छात्रों की रचनात्मक सोच से मिली उपलब्धि-ऋतु खण्डेलवाल

आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने उत्कृष्ट सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि बच्चों की लगन और रचनात्मक सोच ने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर स्कूल का नाम देश भर में रौशन किया है। डायरेक्टर श्रीमती खण्डेलवावल ने कहा कि विषय विशेषज्ञ शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियेां द्वारा अपनी सृजनशीलता से किए जा रहे नवाचार आरडीपीएस को विज्ञान के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था के रूप में स्थापित कर रहे है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.