प्रतिभाओं के सम्मान से व्यक्तित्व का विकास होता है: हेमंत खंडेलवाल
लक्ष्य निर्धारण से मिलती है सफलता: डी.डी. उइके
✓प्रतिभाओं के सम्मान से व्यक्तित्व का विकास होता है: हेमंत खंडेलवाल
✓लक्ष्य निर्धारण से मिलती है सफलता: डी.डी. उइके
✓बैतूल में कुनबी समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं केरियर गाइडेंस शिविर सम्पन्न
परिधि न्यूज बैतूल
जिला क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज संगठन बैतूल के तत्वावधान में कुनबी समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं केरियर गाइडेंस शिविर-2025 मानस नगर बैतूल स्थित समाज के शिवाजी सांस्कृतिक भवन में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान व मार्गदर्शन करने मुख्य रूप से कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. पंजाबराव बोडखे पूर्व विधायक मुलताई, मुख्य अतिथि दुर्गादास उइके सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार, विशेष अतिथि हेमन्त खंडेलवाल विधायक बैतूल एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, चंद्रशेखर देशमुख विधायक मुलताई, सुखदेव पान्से पूर्व मंत्री म.प्र. शासन, श्रीमती पार्वती बारस्कर बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुम्भारे, वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद देशमुख, अतिथि एस.एस. पंडाग्रे, वसंत माकोड़े, मधुकर महस्की, शैलेन्द्र वागद्रे, उत्तम गायकवाड़, मुन्ना मानकर, राजू पाटनकर, नारायण धोटे, सिद्धलता महाले, सुमन पंडाग्रे, संगीता घोड़की, विनीता वागद्रे उपस्थित थे।
– 205 बच्चों को किया सम्मानित
संयोजक रविशंकर पारखे ने बताया कि आज 205 प्रतिभावान बच्चों को, जिन्होंने दसवीं व बारहवीं बोर्ड में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, पुरस्कृत किया गया। प्रतिभावान बच्चों को सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रमोद देशमुख द्वारा 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 11 हजार रुपये तथा पी.आर. धोटे द्वारा 21 हजार रुपये की राशि कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में प्रथम आने वाले 5 छात्रों को प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित केरियर काउंसलर इंजी. शैलेन्द्र वागद्रे ने बताया कि आज दुनिया बहुत छोटी हो गई है और कुछ भी करना असम्भव नहीं है। खूब जानकारिया जुटाएं और लगातार आपस में केरियर निर्माण पर चर्चा करें। उन्होंने इस विषय पर एक पर्चा भी वितरित किया।
– स्वामी विवेकानंद के कहे अनुसार एकाग्रता के सूत्र को बच्चों को अपनाना चाहिए
आमंत्रित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि आगे बढ़ने के लिए स्वामी विवेकानंद के कहे अनुसार एकाग्रता के सूत्र को बच्चों को अपनाना चाहिए। कुनबी समाज बदल रहा है। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार और उत्तम स्वास्थ्य देने में माताओं की अहम भूमिका है। बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करें क्योंकि आपका जीवन स्तर साधारण से सर्वोच्च करने में शिक्षा प्रमुख हथियार है। वहीं बच्चों की रुचि को नजरअंदाज न करें लेकिन अच्छे-बुरे की पूरी जानकारी निकालकर ही भविष्य का निर्णय लें। व्यावसायिक शिक्षा व अधिक मांग वाले विषयों को प्राथमिकता दें।
– वार्षिक आमसभा में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष प्रवीण ठाकरे ने वार्षिक आमसभा में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आयोजन को सफल बनाने में संगठन के अध्यक्ष प्रवीण ठाकरे, सचिव सुरेश गायकवाड़, कार्यक्रम अध्यक्ष पी.आर. धोटे, संयोजक रविशंकर पारखे, जिला उपाध्यक्ष बी.आर. कुबडे, अमृतराव देशमुख, पूर्व अध्यक्ष दिनेश महस्की, नामदेव बारस्कर, बाबूराव धोटे, नारायण चढ़ोकार, वासुदेव धोटे, मुन्ना मानकर, गंगाधर कवडकर, भगवंत बोहरपी, संजय अड़लक, व्ही.एन. बारस्कर, ए.आर. दवंडे, अरविन्द साबले, पी.डी. चिल्हाटे, यादवराव धोटे, गिरीश मगरदे, अनिल मानकर, पूनाजी कापसे, राजेश्वरी लिखितकर, सुमन पंडाग्रे, संगीता घोड़की, माधुरी साबले, अभिलाषा सोनू धोटे, कविता धोटे, सुशीला देशमुख, लता चढ़ोकार, ममता कुबड़े सहित महिला संगठन एवं समस्त सामाजिक परिजनों का सराहनीय सहयोग रहा।
– प्रतिभावान बच्चों के साथ उनके माता-पिता का भी सम्मान
इस वार्षिक कार्यक्रम में जिले के कोने-कोने से आए छात्र-छात्राओं सहित 600 से अधिक समाज बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों के साथ उनके माता-पिता का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रविशंकर पारखे, विश्वनाथ बारस्कर एवं संगीताताई घोडकी ने किया। आयोजन को सफल बनाने में सभी का सहयोग सराहनीय रहा। आभार सुरेश गायकवाड़ ने व्यक्त किया।