Betul and MP Latest News

तकनीकी ज्ञान नहीं होने से लोग महंगे कैमरे से भी अच्छे वीडियो फोटो नहीं बना पाते: रिशु नायडू

✓तकनीकी ज्ञान नहीं होने से लोग महंगे कैमरे से भी अच्छे वीडियो फोटो नहीं बना पाते

✓सूचनाओं और साक्ष्यों के संकलन को विश्वसनीय बनाने के लिए फोटो और वीडियो साक्ष्यों की बड़ी भूमिका

✓वन विद्यालय बैतूल में प्रशिक्षु फारेस्ट गार्डों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

परिधि न्यूज बैतूल

वन विद्यालय बैतूल में प्रशिक्षु फारेस्ट गार्डों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बेसिक कैमरा ऑपरेशन्स और मीडिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जिससे भविष्य में वे डिजिटल सूचनाओं का संकलन बेहतर तरीके से कर सकें ।

वन वृत बैतूल अंतर्गत वन विद्यालय बैतूल में जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं डॉक्यूमेंट्री मेकर श्री रिशु कुमार नायडू ने प्रशिक्षु फारेस्ट गार्डों को बेसिक कैमरा ऑपरेशन्स की जानकारी दी जिसके तहत बेहतर तरीके से फोटो और वीडियो बनाने सम्बन्धी तकनीकी जानकारी दी गई । श्री नायडू ने बताया कि वन विभाग में फॉरेस्ट गार्डों की भूमिका बहुत अहम होती है साथ ही सूचनाओं और साक्ष्यों के संकलन को विश्वसनीय बनाने के लिए फोटो और वीडियो साक्ष्यों की बड़ी भूमिका होती है । आज सभी के पास विभिन्न कम्पनियों के उम्दा मोबाइल फोन होते हैं जिनकी कैमरा क्वालिटी अच्छी होती है परंतु तकनीकी ज्ञान नहीं होने से लोग महंगे कैमरे से भी अच्छे वीडियो फोटो नहीं बना पाते हैं ।

प्रशिक्षु फारेस्ट गार्डों को मोबाइल कैमरे के रखरखाव से लेकर उससे बेहतर परिणाम प्राप्त करने के टिप्स सिखाए गए हैं जिससे उनके कार्य मे गुणवत्ता दिखाई दे और विभाग को फोटो वीडियो के माध्यम से कामकाज में मदद मिले । संक्षिप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ये बताया गया कि वन विभाग के मैदानी अमले को डिजिटल साक्ष्य जुटाने के लिए किस तरह के सामान्य उपकरण हमेशा अपने साथ रखने चाहिए । प्रशिक्षण में मीडिया से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई जिससे फॉरेस्ट गार्ड जब फील्ड पर जाएं तो उन्हें ये मालूम रहे कि सूचनाओं के आदान प्रदान में किन नियम कायदों का ख्याल रखना ज़रूरी है साथ ही उन्हें सूचनाओं के आदान प्रदान में अनुशासन का पालन किस प्रकार करना होगा ।प्रशिक्षु वन कर्मियों द्वारा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी से जुड़े विभिन्न प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया गया ।

इस प्रकार के प्रशिक्षण से वन विभाग का उद्देश्य है कि प्रशिक्षु फारेस्ट गार्ड डिजिटल सूचनाओं का संकलन कुशलता के साथ कर सकें । वन वृत बैतूल की सीसीएफ बासु कनौजिया एवं वन विद्यालय बैतूल के प्रभारी अधिकारी विजयानंतम टीआर के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.