Betul and MP Latest News

SBM में 13.21 करोड़ के बहुचर्चित गबन प्रकरण में दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार परिधि न्यूज बैतूल

✓SBM में 13.21 करोड़ के बहुचर्चित गबन प्रकरण में दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

परिधि न्यूज बैतूल

थाना चिचोली, जिला बैतूल में दर्ज अपराध क्रमांक 163/25, धारा 420, 409, 34, 120(बी) भारतीय दंड संहिता तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2) के तहत पंजीबद्ध वित्तीय गबन के बहुचर्चित प्रकरण में पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।18 जून को स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु आवंटित राशि में भारी वित्तीय अनियमितता के दो प्रमुख आरोपियों सपना इवने और बीरबल रावत को गिरफ्तार किया गया है।

करोड़ों के गबन में इनकी हिस्सेदारी

सपना इवने, निवासी – ग्राम हरदू (गबन की राशि – ₹44,41,900/-), बीरबल रावत, निवासी* – ग्राम गोंडुमंदाई(गबन की राशि – ₹1,05,59,000/-)यह मामला स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए स्वीकृत ₹13.21 करोड़ की राशि में से की गई व्यापक वित्तीय गड़बड़ियों से संबंधित है।

पुलिस अधीक्षक  निश्चल एन. झारिया के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी शाहपुर मयंक तिवारी के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा गहन तकनीकी विश्लेषण एवं सतत निगरानी के माध्यम से आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई।साइबर सेल बैतूल एवं थाना चिचोली की संयुक्त टीम ने प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जिला छिंदवाड़ा के परासिया क्षेत्र में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

फरार आरोपी एवं इनाम की घोषणा

एक फरार आरोपी पर ₹10,000/- का इनाम
चार फरार आरोपियों पर ₹5,000/- ₹5,000/- के इनाम की घोषणा पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा की गई है।सभी आरोपियों के बैंक खाते सील किए जा चुके हैं।

सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही प्रारंभ

फरार आरोपियों की चल-अचल संपत्तियों की जानकारी प्रदेश एवं बाहरी जिलों से एकत्र कर कुर्की की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। शीघ्र ही संपत्तियाँ कुर्क की जाएंगी।पुलिस की चार टीमें लगातार इंदौर, भोपाल, बालाघाट, गोंदिया (महाराष्ट्र) समेत अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।SIT एवं साइबर सेल की तकनीकी टीमें लगातार आरोपियों के नेटवर्क और गतिविधियों की निगरानी कर रही हैं।

जन सहयोग की अपील

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल स्वयं निरंतर निगरानी कर रहे हैं। आमजन से अपील है कि यदि इस मामले से संबंधित कोई सूचना प्राप्त हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.