PARIDHI NEWS REACTION:कलेक्टर के निर्देश पर शाम को लगी चोहटा में ग्रामीणों की चौपाल
दोनों पक्षो को समझाईश देने पहुंचे एडीएम श्रीवास्तव
✓कलेक्टर के निर्देश पर शाम को लगी चोहटा में ग्रामीणों की चौपाल
✓दोनों पक्षो को समझाईश देने पहुंचे एडीएम श्रीवास्तव
परिधि न्यूज रिएक्शन बैतूल
आदिवासी बाहुल्य ग्राम चोहटा(पोपटी) में 35 परिवारों के बहिष्कार को लेकर प्रमुखता परिधि न्यूज में समाचार प्रसारित होने के बाद प्रशासनिक टीम ने ग्राम में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईश दी। जानकारी के अनुसार कुछ परिवारों में लम्बे समय से आपसी मनमुटाव एवं हाल ही में हुए एक कार्यक्रम के लिए कुछ परिवारों द्वारा चंदा न दिए जाने की वजह से करीब 35 परिवारों का बहिष्कार कर दिया गया है। मामला संज्ञान में आते ही कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं एसपी निश्चल एन झारिया द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम को ग्राम में भेजकर दोनों पक्षों को समझाईश दी गई।
एडीएम सहित पुलिस एवं राजस्व टीम चोहटा पहुंची
प्राप्त जानकारी के अनुसार एडीएम राजीव रंजन श्रीवास्तव, भैंसदेही तहसीलदार श्री कुमरे, भीमपुर चौकी प्रभारी दिलीप यादव, पटवारी सहित अन्य लोग कलेक्टर के निर्देश पर 8 जून रविवार शाम को चोहटा पहुंचे। यहां ग्रामीणों की चौपाल लगाकर अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाईश दी। एडीएम राजीव रंजन श्रीवास्तव ने समाज के कोरकू एवं अन्य समाज के मुखिया को आपसी मनमुटाव दूर कर आपसी सौहार्द्र और भाईचारे से रहने के लिए कहा। इसके अलावा टीम द्वारा किसी भी परिवार के सामाजिक रूप से बहिष्कार पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई।
पाबंदी लगाने वालों में भूमका से लेकर जनपद सदस्य तक
जानकारी के अनुसार ग्राम में हरिजन सहित विभिन्न जातियों के 35 परिवारों का बहिष्कार करने वालों में गांव के भूमका सहित जनपद सदस्य तक के शामिल होने की चर्चा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के किशोरी बारस्कर भूमका, नितेश बारस्कर पिता सद्दूलाल, हीरामन हीरालाल, गोरेलाल काड़मा, धन्नू हिराजी अखंडे, बिसराम धोटे, किशोरी पटेल पांसे, सीताराम, मुन्ना दद्दू (जनपद सदस्य), किशोरी राजाराम, हीरा अखंडे, मुन्ना तुम्ला, लालमण धिकारे सहित अन्य आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने मिलकर 35 परिवारों के बहिष्कार के लिए मुनादी कराई थी। बहरहाल प्रशासनिक टीम के गांव में पहुंचने के बाद स्थिति सामान्य बताई जा रही है। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद अब सभी परिवार राहत महसूस कर रहे है।
इनका कहना...
रविवार शाम को चोहटा ग्राम में ग्रामीणों को समझाईश दी गई। जो मनमुटाव थे उन्हें दूर कर आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ रहने के लिए प्रेरित किया गया।
राजीव रंजन श्रीवास्तव
एडीएम बैतूल
35 परिवारों के बहिष्कार के लिए शुक्रवार रात कराई थी मुनादी देखिए वीडियो