पांच वर्षों में बैतूल में बढ़ी डकैती और वाहन चोरी की वारदातें
साधारण चोरी, लूट की घटनाओं में कमी
✓पांच वर्षों में बैतूल में बढ़ी डकैती और वाहन चोरी की वारदातें
✓साधारण चोरी, लूट की घटनाओं में कमी
परिधि न्यूज बैतूल
जिला अपराधों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। यहां लगभग हर तरह के अपराध देखने मिल जाते है। साधारण चोरी से लेकर अंधे कत्ल तक और डकैती से लेकर लूट तक तमाम अपराधों के नियंत्रण में पुलिस की भूमिका सक्रिय रहती है। बात यदि सम्पत्ति संबंधी अपराधों के बारे में करें तो पिछले पांच वर्षों का ग्राफ कुछ मामलों में घटा है तो कुछ मामलों में बढ़ा है। एसपी निश्छल एन झारिया से मिली जानकारी के अनुसार पिछले पांच वर्षों में सम्पत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा की जाए तो साधारण चोरी एवं लूट जैसी घटनाओं में कमी आई है जबकि डकैती और वाहन चोरी जैसी वारदातों में इजाफा हुआ है। वहीं ओवरऑल घटनाओं को देखे तो पिछले चार वर्ष की तुलना में जिले में वर्ष अपराधों का ग्राफ काफी हद तक घटा है जो, जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है।
आकड़ों में जाने अपराधों की स्थिति