Betul and MP Latest News

आमला डकैती:कोई ताला खोलने में माहिर तो कोई रैकी में उस्ताद

✓कोई ताला खोलने में माहिर तो कोई रैकी में उस्ताद
✓घर के भेदी की वजह से दिया डकैती को अंजाम
✓आमला कस्बे में हुई डकैती का पर्दाफाश चार आरोपी गिरफ्तार, नकदी-जेवरात बरामद
✓जिस शाहरुख को ढ़ूंढ रही नागपुर की पुलिस वह बैतूल पुलिस की गिरफ्त में
परिधि न्यूज बैतूल


आमला नगर में पुलिस अलर्ट मोड पर थी, अंदेशा था किसी बड़ी घटना का और मौका पाते ही पुलिस को चकमा देकर आरोपियों ने डकैती को अंजाम दे दिया। गत माह 21 एवं 22 मई की दरम्यानी रात जिस घर में 9 आरोपियों ने 5 लाख की डकैती को अंजाम दिया उसके करीब दस मिनट पहले पुलिस का गश्ती वाहन वहां से निकला था। शातिर आरोपी इस बात से आश्वस्त थे कि अब गश्ती वाहन करीब एक से डेढ़ घंटे बाद ही वापस आएगा। मौका देखकर चार आरोपी गल्ला-गुड़ व्यापारी के घर में दाखिल हुए, दो आरोपी घर के सामने पहरा देते रहे और तीन आरोपी चोरी की मोटर साईकिलों के साथ कुछ दूरी पर खड़े थे। जैसे ही आरोपियों ने डकैती को अंजाम दिया सभी मोटरसाईकिल से फरार हो गए। इस पूरे घटनाक्रम को 9 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया जिनमें से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डकैती की वारदात को अंजाम देने से लेकर आरोपियों के गिरफ्तार होने तक का खुलासा रविवार को कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी निश्छल एन झारिया ने किया। इस दौरान एएसपी कमला जोशी, आमला टीआई सत्यप्रकाश सक्कसेना प्रमुख रुप से मौजूद थे। आरोपियों ने जिस चालाकी से घटनाक्रम को अंजाम दिया उससे पुलिस भाप गई थी कि डकैती में कोई न कोई घर का भेदी शामिल है और पुलिस का यह अनुमान सही साबित हुआ। इस डकैती में शामिल एक शातिर अपराधी शाहरुख पारदी निवासी चौथियां पर बैतूल जिले में ही आठ अपराध दर्ज है। इसके अलावा नागपुर की पुलिस को भी इसकी तलाश है। डकैती में बैतूल, विदिशा एवं अमरावती के आरोपी शामिल है। जिनमें से एक आरोपी किसी भी तरह का ताला खोलने में माहिर है फिलहाल वह फरार है।
यह है पूरा घटनाक्रम

21-22 मई 2025 की रात आमला थाना के अंतर्गत कस्बा आमला स्थित रतेड़ा रोड पर रहने वाले गुड़ एवं गल्ला व्यवसायी कल्लूलाल प्रजापति के घर में छत के रास्ते घुसकर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों द्वारा डकैती की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। बदमाशों ने मारपीट करते हुए 5 लाख नकद एवं सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण लूट लिए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आमला में अपराध क्रमांक 363/25, धारा 310(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।इस गंभीर एवं अंधी वारदात को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया द्वारा एक विशेष जांच दल का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देशन में किया गया। इस टीम में थाना आमला प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, चौकी बोडख़ी से उप निरीक्षक अमित पवार, थाना बीजादेही से उप निरीक्षक रवि शाक्य, थाना भैंसदेही से उप निरीक्षक नितिन उइके सहित कोतवाली, गंज, मुलताई, साइबर सेल व फिंगरप्रिंट यूनिट के दक्ष अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल किया गया।
डकैती के लिए ओझाढाना के श्याम ने रायसेन और विदिशा से रिश्तेदारों को बुलाया
जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्य, स्थानीय खुफिया जानकारी और जिले भर के शातिर अपराधियों की प्रोफाइलिंग करते हुए, घटना का सूत्रधार श्याम पारदी पिता बाबूलाल पारदी निवासी ओझाढाना, बैतूल को चिन्हित किया गया। जिसने अपने रिश्तेदारों और साथियों को ग्राम गुलगांव थाना सांची (रायसेन) एवं ग्राम बन थाना गुलाबगंज (विदिशा) से बुलाकर वारदात को अंजाम दिलवाया था। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 7 जून को चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनमें श्याम पारदी, ओझाढाना बैतूल, शारूख पारदी, ग्राम चौथिया थाना मुलताई, राजू उर्फ अंगवाला पारदी, गुलगांव, थाना सांची एवं टल्लू धुर्वे, निवासी ओझाढाना, बैतूल शामिल है। आरोपियों के पास सेे 1 लाख 50, हजार नकद और लगभग 3 लाख 50 हजार मूल्य के आभूषण (जिसमें दो सोने के मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमके, अंगूठी, चांदी की दो जोड़ी पायल, सिक्के आदि शामिल हैं) बरामद किए गए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और स्कूटी भी जब्त की गई है। इस मामले में शामिल अन्य पांच आरोपी, जो रायसेन व विदिशा जिले के निवासी हैं, की तलाश एवं शेष लूट माल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम सतत प्रयासरत है। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर शेष संपत्ति की बरामदगी की जाएगी।
घर का भेदी निकला टल्लू धुर्वे आरोपी ने की पूरी योजना को अंजाम देने में मदद
एसपी श्री झाारिया ने बताया कि आरोपी टल्लू धुर्वे पूर्व में गोरखनाथ कॉलोनी, आमला में रहकर कबाड़ व्यवसाय करता था और फरियादी के पुत्र प्रवीण उर्फ पिंटू के साथ व्यापार में जुड़ा था। उसी ने श्याम पारदी व अन्य बदमाशों को घटनास्थल की जानकारी दी, जिससे वह इस डकैती का प्रमुख सूत्रधार बन गया।
एसपी ने की विवेचना टीम की सराहना

एसपी ने एसआईटी की सराहना करते हुए बताया कि इस जटिल मामले के सफल अनावरण में अति पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के नेतृत्व में गठित टीम अंतर्गत एसडीओपी मुलताई श्री सिंह, थाना आमला के प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना, उनि. अमित पवार, उनि. रवि शाक्य, उनि. नितिन उइके, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी तथा साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र धारसे व दीपेन्द्र सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अत्यंत सराहनीय योगदान रहा। प्रमुख रूप से सहयोग करने वाले कार्मिकों में-सहा. उप निरीक्षक रामेश्वर सिंह, गंभीर सिंह रघुवंशी, प्रधान आरक्षक नीलेश सोनी, अनंतराम यादव, सुशील धुर्वे, रामराव पंद्रे, विकास वर्मा, संतोष मालवीय , कमल पांसे, आरक्षक नागेंद्र, तिलक सिंह, विवेक टेटवार, विवेक पाल, नीरज सेंडे, दुर्गेश, विनोद अस्तरे, शशिकांत, अनिरुद्ध, मयूर, नवीन,अजीत, दीपक, विक्की धुर्वे, विजय मरकाम शामिल है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.