विद्युत कंपनी की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं की पैनी नजर…!
✓विद्युत कंपनी की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं की पैनी नजर…!
✓घोड़ाडोंगरी सारणी मुख्य बस स्टैंड अतिक्रमण की चपेट में
गौरी पदम परिधि न्यूज बैतूल
एक और जहां सरकार अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चला रही है, वही घोड़ाडोंगरी के सबसे व्यस्ततम और मुख्य सारणी घोड़ाडोंगरी बस स्टैंड पर इन दिनों अतिक्रमण जोरों से हो रहा है। भू माफियाओं द्वारा नगर में मध्य प्रदेश विद्युत कंपनी की भूमि पर छोटी-छोटी गुमठी,कच्चे टीन सेट बनाकर,तो कहीं सीमेंट ईटा की पक्की जुड़ाई कर अतिक्रमण किया जा रहा है। यह भू माफिया अतिक्रमणधारी पहले कच्ची दुकाने बनाते हैं फिर कुछ समय उस दुकान पर व्यवसाय व्यापार करते हैं और फिर बनी बनाई दुकान ऊंची कीमतों पर दूसरों को बेच देते हैं। इन भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं अब तक तो भू माफिया सड़क के एक ओर ही अतिक्रमण कर रहे थे लेकिन अब इनकी दबंगई और दादागिरी इतनी बढ़ रही है कि यह सड़क के दोनों और अतिक्रमण करते जा रहे हैं। ऐसे में पैदल यात्रियों के लिए भी पैदल चलना मुश्किल होता जा रहा है
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल का प्रतीक्षालय तोड़कर की अतिक्रमण
सारणी घोड़ाडोंगरी मुख्य बस स्टैंड पर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कंपनी सारणी के द्वारा पूर्व में बनाए लोहे और सीमेंट शीट के प्रतीक्षालय को तोड़कर लोगों ने वहां अपनी दुकान बना ली। यही नहीं दुकान बचाने के लिए एक मंदिर का निर्माण भी कर दिया । पहले इसी प्रतीक्षालय में घोड़ाडोंगरी पढ़ने आ रहे छात्र-छात्राएं टैक्सी और बसों का इंतजार किया करते थे। इसी प्रतीक्षालय में छात्र-छात्राओं और यात्रियों को धूप व बारिश से राहत मिल जाती थी, किंतु अतिक्रमण करने वालों ने इसे भी नहीं छोड़ा। अब जहां-तहां अतिक्रमण पर बनी दुकानें देखी जा सकती हैं।ऐसे में घोड़ाडोंगरी सारणी मुख्य बस स्टैंड पर अतिक्रमणकारियों ने पूरी बस स्टैंड की रिक्त भूमि पर जगह-जगह अव्यवस्थित रूप से अतिक्रमण कर रखा है।अतिक्रमण का आलम यह है कि इन भू माफियाओं ने एम पी ई बी द्वारा बनाया गया यात्री प्रतिक्षालय ही निगल गया है ,जिससे सारणी पाथाखेड़ा शोभापुर बागडोना पहुंचने वाले यात्रियों को प्रतीक्षालय की सुविधा से वंचित कर दिया है।
मुख्य बस स्टैंड में सुरक्षित जगह पर लगती थी बसें
घोड़ाडोंगरी सारणी मुख्य बस स्टैंड पर पहले सभी यात्री बसें और टैक्सियां सुरक्षित स्थान पर लगती थी। जहां पर सभी यात्री बहुत ही सुरक्षित तरीके से आवागमन कर सकते थे, किंतु अतिक्रमण करने वालों ने सभी बस और टैक्सियों को घोड़ाडोंगरी सारणी मुख्य मार्ग पर बने रोड पर ही वाहनों की प्रतीक्षा करने के लिए बाधित कर दिया है। देखने में आ रहा है कि मुख्य रोड पर बने प्रतीक्षा लेकर दोनों और अतिक्रमण करने वालों ने अपनी दुकान सजा ली है।जिससे यात्रियों को बैठने की जगह भी नहीं मिल पाती वही मनचलो और आसामाजिक तत्वों की गतिविधियां भी बस स्टैंड पर देखी जा सकती है।
अवैध दुकानों और गुमठी को बिजली कनेक्शन किसने दिए?
आमतौर पर सामान्य बिजली कनेक्शन के लिए विभिन्न कागजों की कार्रवाई पूर्ण करनी होती है, यदि बिजली कनेक्शन निजी भूमि पर लिया जाता है तो भूमि मालिक की पूरी जानकारी और भूमि संबंधित खरीदी बिक्री के पूर्ण कागज स्थानीय नगर पंचायत नगर पालिका या पंचायत की अनुमति और अन्य प्रतिवेदन लगाए जाते हैं और यदि बिजली कनेक्शन किराए की भूमि पर लिया जाता है, तो किराए द्वारा द्वारा भूमि मालिक से शपथ पत्र अनुबंध द्वारा अनुमति लेना अनिवार्य होता है फिर भी सभी नियमों को तक पर रखकर अतिक्रमण करने वालों को बिजली कनेक्शन कैसे उपलब्ध होता है यह बहुत बड़ा मामला है ।अब सवाल यह उठता है कि एमपीईबी मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की भूमि पर अतिक्रमण धारी दुकानदारों को बिजली कनेक्शन किस नियम के अनुसार और किसके आदेश पर दिए गए हैं, कहीं इसमें बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी की मिली भगत तो नहीं।घोड़ाडोंगरी मुख्य बस स्टैंड पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर पहले भी विद्युत कंपनी ने कारवाई थी, पर अचानक सभी कार्यवाहियों को रोक दिया गया। यह कार्रवाई क्यों और किसके दबाव में आकर रोकी गई यह आज भी राज है।
रानीपुर जोड़ भी भू माफियाओं की नजर में
भू माफियाओं की हिम्मत दिन प्रतिदिन इतनी बढ़ती जा रही है कि अब उनकी नजर घोड़ाडोंगरी मुख्य बस स्टैंड के अलावा घोड़ाडोंगरी सारणी मार्ग रानीपुर रोड तिराहे ( तिगड्डे ) पर आ टिकी है।
जहां छोटे बड़े और भारी वाहनों का तेज रफ्तार में बड़ी संख्या में आना-जाना है ऐसे में इस तिराहे पर अतिक्रमण करने वालों ने हरे भरे पेड़ों को काटकर वहां अपनी दुकान जमाना शुरू कर दिया है। देखा जाए तो घोड़ाडोंगरी विद्युत सब स्टेशन के सामने 20 फीट ,30 फीट से भी चौड़ी दुकाने सजने लगी जहां आने-जाने वाले लोग अपने वाहनों को रोक कर सड़कों पर ही खड़े रहकर खरीदी करते हैं ऐसे में इस तरह के लापरवाही किसी बड़े हादसे को भी आमंत्रण दे रही है गंभीर विषय यह है कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के मुख्य घोड़ाडोंगरी सब स्टेशन पर सभी प्रकार के संबंधित अधिकारियों के अलावा सिविल विभाग के अधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है फिर भी यह अधिकारी समय रहते कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे यह एक रहस्य की बात है भूमाफियाओं ने सड़क के दोनों और छोटी बड़ी सभी प्रकार की दुकान लगाकर अतिक्रमण के पर और भी मजबूत करने में लगे हैं आप देखना यह है कि जहां बैतूल जिला कलेक्टर द्वारा पूरे जिले में अतिक्रमण की कार्यवाही चर्चा का विषय बनी हुई है वही घोड़ाडोंगरी संबंधित अधिकारी जिला कलेक्टर के इन नियमों का किस तरह पालन करते हैं।
इनका कहना…
अतिक्रमण की जानकारी संज्ञान में आई थी।हमारे सिविल विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ कारवाई भी की है।यदि आपके पास अतिक्रमण से जुड़ी फोटो आदि है तो सेंड कीजिए। कारवाई कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
वी के कैथवास, सीई एमपीईबी पावर प्लांट सारणी