जो प्रकृति पूर्वजों से पाई वही प्रकृति अगली पीढ़ी को देना हमारी जिम्मेदारी हैं: विधायक खण्डेलवाल
✓जन अभियान परिषद में आयोजित किया बावड़ी उत्सव
परिधि न्यूज बैतूल
मप्र जन अभियान परिषद द्वारा “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत बैतूल बाजार में माता मंदिर स्थित बावड़ी का पूजन कर बावड़ी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, सुधाकर पंवार, श्री वर्मा, संजय वर्मा उपस्थित रहे।
बावड़ी उत्सव सर्वप्रथम माता मंदिर एवं बावड़ी में अथितियों द्वारा पूजन-आरती, दीप प्रज्वलन कर किया गया। सम्पूर्ण बावड़ी में जन समुदाय द्वारा आकर्षक दीप-सज्जा एवं पुष्प सज्जा की गई। कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के जनभागीदारी से जल स्त्रोतों को सहेजने के उत्सव “जल गंगा संवर्धन अभियान” अंतर्गत समुदाय के साथ परिषद ने अपनी बहुआयामी गतिविधियों के केन्द्र में इस वर्ष बावड़ी के प्रति संवेदना और संरक्षण को रखा है। परिषद की संवाद योजनान्तर्गत “बावड़ी उत्सव” के माध्यम से लोक जीवन में पारंपरिक जल स्त्रोतों के महत्व और उनके संरक्षण के लिए जनभागीदारी की भावना प्रेरित है। इस दृष्टि से बावड़ी उत्सव गंगा दशहरा से 5 और 6 जून तक आयोजित किया जा रहा है।
विधायक श्री खण्डेलवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित जल गंगा सम्वर्धन अभियान जन अभियान परिषद के माध्यम से जनआंदोलन द्वारा जलसंरचनाओं को पुनर्जीवित करने का रूप ले चुका है।हम सभी पानी की महत्ता समझे और तभी हम अगली पीढ़ी को अच्छा संदेश दे पाएंगे। पुरानी जल संरचना को संरक्षित करे बड़ी बात है। जैसा पर्यावरण हमारे बुजुर्गों ने हमे दिया वैसा ही पर्यावरण हम आने वाली पीढ़ी को दे ये हमारी जिम्मेदारी हैं। श्री सुधाकर पंवार ने भी बैतूल बाज़ार की बावडी के इतिहास को बताते हुए जल गंगा सम्वर्धन अभियान में सभी को जल सहेजने के कार्य मे समाज को भी आगे आने का आह्वान किया।
अंत मे बुजुर्गों का सम्मान विधायक श्री खंडेलवाल द्वारा पौधे और श्रीफल देकर किया गया। कार्यक्रम में जिला समन्यवक प्रिया चौधरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैतूल बाजार विजय तिवारी, मुख्यमंत्री समुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्रा, परामर्शदाता, नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य, नगरवासी, समाजसेवी ममता मालवी पार्षदगण उपस्थित रहे।