Betul and MP Latest News

समाजसेवी दीपाली डागा ने किया सार्वजनिक नल कनेक्शन का लोकार्पण

✓समाजसेवी दीपाली डागा ने किया सार्वजनिक नल कनेक्शन का लोकार्पण
परिधि न्यूज बैतूल


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रागेश्वर शिव मंदिर प्रांगण ग्रीन सिटी प्रागा होम्स कॉलोनी में विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर आचार्य श्री बालकृष्ण उद्यान के सामने और क्रांतिकारी भगत सिंह उद्यान के सामने शरद परिहार के जन्म दिवस पर नारियल के पौधे का रोपण किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम के बाद क्रांतिकारी भगत सिंह उद्यान और छत्रपति संभाजी महाराज उद्यान में सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती दीपाली निलय डागा ने सार्वजनिक नल कनेक्शन का लोकार्पण किया।

इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। आयोजन में प्रशांत राजपूत, राकेश गुप्ता, सुभाष पवार, संतोष तोमर, उदित तोमर, सावित्री विनोद परिहार, अजय मालवीय, दीपिका मालवीय, विनय शर्मा, अनुराग दुबे, सावित्री तोमर, नित्यानंद उपाध्याय, राम सोलंकी महोबे, श्रेया दुबे, विनोद परिहार, उदित तोमर, गुरुवक्ष पाटिल, पुष्पा पाटिल, संतोष तोमर, रमाशंकर अग्निहोत्री, दिनेश ढलते, घनश्याम घोडकी, विनोद अतुलकर, दुलारी शेषकर, श्रवण कुमार, रूपेश कुमार पाटिल, संतोष सोनारे और अरुण सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि वे पर्यावरण की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करेंगे और पौधारोपण को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.