Betul and MP Latest News

एसपी निश्चल एन झारिया को मिली पदोन्नति, एसएसपी बने

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में केक काटकर सहकर्मियों ने दी बधाई

✓एसपी निश्चल एन झारिया को मिली पदोन्नति, एसएसपी बने
✓पुलिस अधीक्षक कार्यालय में केक काटकर सहकर्मियों ने दी बधाई
परिधि न्यूज बैतूल

एसपी निश्चल एन झारिया को वरिष्ठ प्रवर श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बनाया गया है। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिनस्थ सहकर्मियों ने केक काटकर उन्हें बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि बैतूल में पदस्थापना के पूर्व श्री झारिया ने भोपाल में अपराध शाखा प्रभारी के रूप में कार्य किया था। वहां उन्होंने संगठित अपराध, साइबर क्राइम और गंभीर अपराधों की रोकथाम व नियंत्रण में निर्णायक भूमिका निभाई थी।

उनकी कार्यशैली, त्वरित निर्णय क्षमता और अपराधों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण को लेकर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच उनका विशेष सम्मान है। एसपी झारिया के नेतृत्व में बैतूल जिले में लंबित एवं अनसुलझे जघन्य अपराधों की गहन विवेचना कर अनेक प्रकरणों का निराकरण किया गया। उनके कार्यकाल में पुलिसिंग व्यवस्था को अधिक उत्तरदायी, त्वरित एवं जन-केंद्रित बनाया गया है। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.