केदारनाथ और मां कामाख्या दर्शन के लिए बैंगलोर से साइकिल यात्रा
✓केदारनाथ और मां कामाख्या दर्शन के लिए बैंगलोर से साइकिल यात्रा
✓5 दिनों में बैतूल पहुंचे दो युवक
परिधि न्यूज बैतूल
हाल ही में 3 जून को जिले में साइकिल दिवस पर विभिन्न आयोजन हुए।। साइकल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने वाले लोगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट अपलोड कर साइकिल को स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्तम बताया । इसी दौरान साइकिल दिवस के दो दिन बाद समाजसेवी प्रसेन मालवीय की नजर दो युवकों पर पड़ी जो आठनेर रोड पर उन्हें साइकिल पर आगे बढ़ते हुए मिले।
इन युवकों ने अपना नाम दीपक कर्माकर और बिनोन्दो कर्माकर बताया।साइकिल यात्रा के शौकीन दोनों युवक 14 मई को बैंगलोर कर्नाटक से केदारनाथ , जगन्नाथ पूरी और माँ कामाख्या दर्शन के लिए निकले है।